अंतरिक्ष के बारे में 20 रोचक तथ्य

अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य – Interesting facts about space in Hindi

1. Space suit को बनने में 120 लाख डॉलर खर्च होते है यानि कि 77 कड़ोर रूपए।

2. आप अंतरिक्ष में कभी रो नहीं सकते क्योंकि आपके आंसू नीचे ही नहीं गिरेंगे।

3. अंतरिक्ष में अगर धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को छु ले तो वो जुड़ जाते है।

4. किसी अंतरिक्ष यान को वातावरण से बहार निकालने के लिए कम से कम 7 मिल प्रति घंटे कि गति कि जरुरत होती है।

5. Astronauts कि माने तो अंतरिक्ष में welding के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती है।

6. अंतरिक्ष में कम गुरुत्वाकर्षण के करना इंसान कि हड्डी पृथ्वी पर होने वाले खिचाव से आजाद हो जाती है। ऐसे में जब कोई astronaut अपनी पीठ कि हड्डी को सीधा करता है तो उसकी लम्बाई 2।25 इंच बढ़ जाती है।

7. अंतरिक्ष में गरूत्वाकर्षण के ना होने से कमजोरी आती है और ये अंतरिक्ष में जाने वाले हर इंसान के साथ होता है। इस कमजोरी से बाहर आने में एक astronaut को लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता है।

8. अंतरिक्ष में जाने वाले astronaut वहां पाद नहीं सकते, क्योंकि वह गरूत्वाकर्षण नहीं है जो पेट के द्रव्य को गैस से अलग कर सके।

9. 1962 में अमेरिका ने अंतरिक्ष में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया था। ये जापान के हिरोशिमा पर गिरे बम से 100 गुना ज्यादा शक्तिशाली था।

10. अंतरिक्ष में पहली सेल्फी 1966 में Buzz Adrin द्वारा खिची गई थी। an इसकी कीमत 6 लाख रूपए है।

11. अंतरिक्ष यान में सोना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। Astronaut को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आँखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में सोना होता है ताकि वो तैरने और इधर-उधर टकराने से बाख सके।

12. अंतरिक्ष में गरूत्वाकर्षण ना होने के कारण astronaut खाने पर नमक या मिर्ची नहीं छिड़क सकते। और वो भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते है, ऐसा इसलिए है क्योंकि सूखे भोजन हवा में तैरने लगेगी और इधर-उधर टकराने के साथ ही astronaut कि आँख में भी घुस जाएगी।

13. पृथ्वी पर आसमान नीला दिखाई देता है, लेकिन astronaut को ये काला दिखाई देता है।

14. अंतरिक्ष में अगर आप किसी के सामने खड़े रहकर भी तेज चिल्लायेंगे तो भी वो आपकी आवाज नहीं सुन पायेगा क्योंकि वह पर आवाज को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुँचाने का कोई जरिया नहीं है।

15. अगर आप अंतरिक्ष में जाते है तो आप गला घुटने के बजाय शरीर के फटने से पहले मर जायेंगे क्योंकि वहां पर pressure नहीं है।

16. International Space Station का space center एक फुटबॉल फील्ड जितना है।

17. अंतरिक्ष से देखने पर सूरज कला दिखाई देता है।

18. The Great Wall Of China अंतरिक्ष से देखने पर नजर नहीं आता क्योंकि चाइना में प्रदूषण बहुत ज्यादा है।

19. आप अंतरिक्ष suit को पहनकर सिटी नहीं मार सकते क्योंकि इसमें हवा का दबाव बहुत कम होता है।

20. अगर इंसान को बिना सुरक्षा उपाय के अंतरिक्ष में छोड़ दिया जाए तो वो सिर्फ 2 मिनट तक ही जिंदा रहेगा।

ये भी जाने-

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866