क्या आप लोगो ने कभी online ticket booking की है? क्या tatkal ticket book करने की नौबत कभी आयी है। अगर हां तो आप लोगों को online tatkal टिकट बुक करने का तरीका पता होगा लेकिन अगर नहीं तो जरूर आप लोग IRCTC से tatkal ticket booking के बारे में नहीं जानते।
आज के इस digital जमाने में यह जानकारी होना आप लोगो के लिए बहुत जरूरी है। और इसी जानकारी के लिए आप लोग इस blog पे आए है।
तो दोस्तों, अगर आप लोगों को IRCTC से तत्काल टिकट बुक करने के बारे में सीखना है तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर है। आज हम आप लोगो को IRCTC से तत्काल टिकट बुक करने के बारे में बताएंगे। तो आप लोग हमारे साथ बस बने रहे।
IRCTC क्या है?
वैसे तो IRCTC के बारे में लगभग हर किसी को पता होता है लेकिन अगर किसी को नहीं पता तो उनके लिए हम हल्का सा introduction दे देते है।
दोस्तों, IRCTC एक ऐसा वेबसाइट है जहां से हम घर बैठे ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप लोग प्लेटफॉर्म पे जाओगे टिकट बुक करने, तो आप लोगो को एक लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ेगा। उसकी जगह पर IRCTC का इस्तेमाल करो तो अपनी टिकट घर बैठे बैठे ही बुक कर सकते हैं।
यह बहुत ही आसान तरीका है ticket book करने का। अब आइये यह जानते हैं कि IRCTC से tatkal ticket booking कैसे करें।
ये भी जाने- IRCTC एजेंट कैसे बने? क्या करना होगा?
IRCTC से tatkal ticket booking कैसे करें?
Step1. सबसे पहले आप Google या chrome browser को open कर ले। Open करने के बाद उसमें IRCTC type करे। Type करते ही IRCTC का website open हो जाएगा। आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी सीधे IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हो.
Step2. अब दो तरह की बातें सामने आती है। या तो आपने IRCTC पर अकाउंट बना लिया होगा या फिर बनाया नहीं होगा। तो अगर आपने नहीं बनाया तो पहले आपको IRCTC पर अकाउंट बनाना होगा।
लेकिन अगर आपका अकाउंट पहले से ही बना हुआ है तो आपको left side में 3 line पे click करके login के option पे click करना है।
Step3. अब आपसे user name और password मांगा जायगा वहा आपकी अपना login id और पासवर्ड डालना है। और हां, login होते समय नीचे जो captcha code दिख रहा है उसको भी सही सही डालना है। यह सब डालने के बाद login के button पर click कर दे।
Step4. अब आपको journey से related कुछ details डालनी है। सबसे पहले आपको कहां से कहां जाना है उन दोनो stations के नाम भरना पड़ेगा। मान लीजिए आपको दिल्ली से पुणे जाना है तो आपको From के box में दिल्ली और To के box में पुणे डालना है।
उसके नीचे आपको journey date आप किस तारीख को सफर करना चाहते हैं, वह date डालनी है। उसके बाद ticket type डालनी है। अंत में आपको submit के button को दबा देना है।
Step5. अब आपके सामने ट्रेन की एक लंबी लिस्ट आ जाएगी। तो आपको किस ट्रेन से सफर करना है, उस पर क्लिक करके उसको select कर लेना है।
यही पर उस train की availability भी चेक कर सकते हैं। ट्रेन के साथ उसका Arrival और departure time भी show करेगा। तो आप अपनी टाइम के हिसाब से ट्रेन को select कर ले।
आपको tatkal पे भी click कर देना है। उसके बाद SL या AC या आपको जो भी बोगी चाहिए उसको select करना है। अब book now पर click कर देना है।
Step6. अब आपको next interface पे personal details भरनी होगी। उसमे आपका name, age, gender id card type, mobile number etc सारी details भरनी होगी। अंत मे captcha डालकर next button पे click कर दे।
Step7. उसके बाद आपको payment option select कर लेना है और payment करने के लिए make payment पर क्लिक कर देना है।
Step8. आप paytm, debit card या net banking किसी भी method से पेमेंट कर सकतें हैं। payment karte ही आपका ticket book हो जायेगा। अब आप अपने E-ticket का प्रिंट निकाल ले।
तो है ना आसान tatkal ticket book करना। तो आप लोग इसी method को follow करिये और घर बैठे ticket बुक करिये।
ध्यान रखें —
दोस्तों, तत्काल टिकट बुक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जैसे कि आपको बता दें कि तत्काल टिकट ट्रेन छूटने से ठीक 1 दिन पहले बुक होती है और इसीलिए तुरंत ही सारी सीटें बुक हो जाती इसीलिए आपको 10 से 15 minute पहले से ही वेबसाइट पर लॉगिन होकर रहना है। वरना सारी सीट बुक हो जाएंगी।
जरुर पढ़ें- Insurance Agent कैसे बने? संपूर्ण जानकारी
उसके बाद ध्यान रहे कि तत्काल टिकट booking की timming क्या है। तत्काल टिकट सुबह 11:00 बजे Sleeper और 10 बजे AC की टिकटे से बुक होनी शुरू होती है तो आप उस समय तैयार रहे।
दोस्तों, हमने एक method बताया लेकिन इसके अलावा आप App download करके भी टिकट बुक कर सकते हो। समय समय पर थोड़ा बहुत changes आते रहते हैं लेकिन main यह समझे कि सारा proccedure same ही रहेगा। हो सकता है कि थोड़ा आगे-पीछे हो लेकिन बस ध्यान रखना है कि पहले train search करनी है, उसके बाद quota और class भरकर book now पे click करना है और personal details भरकर payment कर देना है और प्रिंट निकाल लेना है।
आप ऐसा भी कर सकते हैं कि train पहले ही search कर ले और बाद में login हो। but आगे की method same ही रहेगी।
चाहे आप किसी भी तरीके से जाए लेकिन घूम फिरकर login करके IRCTC के website पर ही पहुंच जाएंगे। हम आपको इतना इसीलिए समझा रहे हैं ताकि थोड़ा method आगे पीछे हो तो आप कंफ्यूज ना हो और बिना किसी रूकावट के टिकट की बुकिंग कर सको।
उम्मीद करते हैं आर्टिकल को पढ़कर आप लोग IRCTC से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग करना सीख चुके होंगे। हमे आशा है इसके बाद आप लोगो को कोई दिक्कत नही आएगी tatkal ticket online book करने में।
तो अगर आपको आर्टिकल helpful लगा हो तो इसको लाइक जरुर करें और अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इसके अलावा आपको कुछ पूछना हो या कोई सवाल हो तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द आपको दे देंगे। तबतक के लिए धन्यवाद।
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना