अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866

《 89+ 》जानवरों पर बनी ढेरों मज़ेदार कहावतें और डायलॉग । Proverbs And Dialogues On Animals Hindi

Proverbs And Dialogues On Animals Hindi में पढेंगे 89+ जानवरों पर बनी ढेरों मज़ेदार कहावतें और डायलॉग को और साथ ही अपने दोस्तों में फेसबुक व्हात्सप्प, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा भी कर सकते हैं.

जानवरों पर बनी कुछ मज़ेदार कहावतें जिन्होंने अपना दबदबा आज भी कायम किया हुआ है. कहावते जो हम अक्सर बातो बातो में कहते रहते है, एक दुसरे को और कहावते हमारे दैनिक बात चित करने का एक अहम हिस्सा हैं. हिंदी कहावतो का प्रयोग हर जगह होता. और लोग से बड़ी से बड़ी बात को भी कहावतो के माध्यम से बोल देते है सामने वालो को . वैसे तो ये कहावतें बहुत छोटी होतीं हैं, लेकिन इनका मतलब बहुत ही गहरा और सटीक होता है।

janawaron-par-kahawat

तो आज इस आर्टिकल में आप को ऐसे कहावतो को बताएँगे जो जानवरों पर बनी हैं है और उसका प्रयोग इंसानों पर किया जाता हैं तो देर कैसी आईये पढ़ते हैं उन कहावतो को।

जानवरों पर बनी ढेरों मज़ेदार कहावतें और डायलॉग 

bhais-par-kahawat
1 📌  :: भैस पर बनी कहावत और डायलॉग
“आईये पढ़ते हैं अब भैस पर बनी कहावत और डायलॉग जो हम अक्सर बोलते हैं..❗”
2 📌  :: 
“काला अक्षर भैंस  बराबर..❗”
3 📌  :: जानवरों पर बनी ढेरों मज़ेदार कहावतें
“जिसकी लाठी उसकी भैंस..❗”
4 📌  :: 
“गई भैस पानी में..❗”

═════🌞★═════🌞★

5 📌  :: 
“भैंस के आगे बीन  बाजे, भैंस बैठ पगुराय..❗”
6 📌  :: 
“भैस पूछ उठाएगी तो गाना नहीं गाएगी गोबर करेगी..❗”
 🐶  :: Proverb And Dialogues On Dogs
“कुत्तों पर बनी कहावत और डायलॉग जो हम  अक्सर बोलते हैं ..❗”
8 🐶  :: 
“अपने घर (गली) में कुत्ता भी शेर हो जाता है..❗”
9 🐶  :: 
“धोबी का कुत्ता घर का न घाट का..❗”
10 🐶  :: 
“बासी बचे न कुत्ता खाय..❗”
12 🐶  :: 
“कुत्ते को घी नहीं पचता..❗”
13 🐶  :: जानवरों पर कहावतें
“घर जवांई कुत्ते बराबर..❗”
14 🐶  :: 
“भोकने वाले कुत्ते कभी काटते नहीं..❗”
15 🐶  :: 
“कुत्ते को हड्डी प्यारी..❗”
16 🐶  :: 
“किस्मत ख़राब हो तो कुत्ता भी मुह चाटता हैं..❗”
17 🐶  ::
“तुम से अच्छा तो कुत्ता वफादार निकला..❗”
18 🐶  :: 
“कुत्ते की तरह दुम (पूंछ) हिलाना..❗”

═════🌞★═════🌞★

19 🐶  :: 
“कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती..❗”
20 🐶  :: 
“एक दिन कुत्तो के भी आते हैं..❗”
21 🐶  :: डायलाग फिल्म “शोले”
“बसंती इन कुत्तो के सामने मत नाचना..❗”
1 🐴  :: Proverb And Dialogues On Donkeys
“गधो से जुडी कहावते, भले ही गधो कप मुर्ख प्राणी समझा जाता हैं. पर हकीक़त ये हैं वे आलसी नहीं होते और मेहनती होते।   बस उन्हें जिस कार्य में लगा दिया जाता हैं उसी को करते है. गाडो से हमेशा मेहनती और बोझ से भरा कार्य ही दिया जाता हैं. तो आईये पढ़ते हैं गधो पर लिखी कहावतें और डायलॉग Wahh.in के साथ वाह ..❗”
22 🐴  ::
“ये गायब हो गए जैसे गधे के सर से सींग..❗”
23 🐴  :: जानवरों पर कहावत
“जब वक्त पडे बांका तो लोग गधे से कहे काका..❗”
24 🐴  :: 
“अच्छे अच्छे गधों को इंसान बना दिया तुम क्या चीज़ हो..❗”
25 🐴  ::
“बेचारा गधे की तरह खटता हैं दिन रात..❗”
26 🐴  ::
“ज़िन्दगी भर गधे ही रहोंगे इंसान नहीं बन सकते..❗”
27 🐴  :: Proverb On Animals In Hindi
“गाड़ी के अगाड़ी गधे के पिछाड़ी कभी खड़े ना हो..❗”
28 🐴  ::
“यहाँ गधे पेशाब करते हैं..❗”
🐴  :: Proverb And Dialogues On Horses
“इस कालम  में हम पढ़ते हैं  घोड़ो पर आधारित कहावतें और डायलॉग जिसे हम अपनी बातो में अक्सर बोल जाते हैं. वैसे बता दे घोड़ो की  रफ़्तार का दीवाना ज़माना हैं वो चाहे किसी बग्घी में लगा हो या रेस के मैदान में हो उसकी रफ़्तार पर ज़माना फ़िदा हैं।  किसी समय घोड़ो पर ही राजा महाराजा सवारी करते थे । युद्ध के मैदान पर भी इनकी रफ़्तार चलती थी ..❗”
29 🐴  :: जानवरों पर कहावतें
“घोडा घास से यारी करे तो खायेगा क्या..❗”
30 🐴
“बूढी घोडी लाल लगाम..❗”
31 🐴
“घोड़ों की लात और तुम्हारी बात का कोई भरोषा नहीं..❗”
32  🐯   :: Proverb And Dialogues On Lion
“शेर बूढा होने पर भी पंजा मारना नहीं भूलता..❗”
33  🐯  ::
“शेर कभी घास नहीं खाता..❗”
34  🐯  ::
“शेर पर सवा सेर..❗”

Proverbs And Dialogues On Animals

35  🐯 ::
“शेर झुण्ड में नहीं अकेले चलता हैं..❗”
36  🐯 ::
“शेर कभी बुढा नहीं होता..❗”
37  🐯 ::
“शेर  का बच्चा शेर ही रहेगा गीदड़ नहीं बनेगा..❗”
38 🐯 ::
“शेर का कलेजा हैं किसी गीदड़  का नहीं..❗”
39  🐯 ::
“हम गाय की तरह सीधे हैं और शेर की तरह खतरनाक..❗”
40  🐯 :: Proverb On Animals In Hindi
“शेर की दहाड़ से अच्छो अच्छो के पैजामे गीले  हो जाते हैं..❗”
41  🐯 :: 
“जीओ मेरे मिटटी के शेर..❗”
42 🐱  :: Proverb And Dialogues On Cat
“..❗”
43 🐱  ::
“नौसो चूहे खाकर बिल्ली चली हज को..❗”
44 🐱  ::
“बिल्ली खायगी नहीं तो लुढकाय जरूर देगी..❗”

═════🌞★═════🌞★

45 🐱  ::
“बिल्ली के भाग्य से छिके  नहीं टूटते..❗”
46 🐱  ::
“बिल्ली के गले घंटी  कौन बांधे..?”
47 🐱  ::
“बिल्ली कहीं भी चली जाए, वो वहां चूहे ही पकड़ेगी..❗”
1 🐉 :: Proverb And Dialogues On Snakes
“..❗”
48 🐉 ::
“छाती पर साँप लोटना..❗”
49 🐉 ::
“साँप भी मरे और लाठी भी ना टूटे..❗”
50 🐉 :: Dialogues On Animals In Hindi
“साँप निकल गया लकीर पीटे क्या होय..❗”
51 🐉 ::
“बिच्छु का मंतर न जाने, साँप के बिल में हाथ डाले..❗”
52 🐉 ::
“साँप का काटा पानी भी नहीं मांगता..❗”
53 🐪 :: Proverb And Dialogues On Camel
“..❗”
54 🐪 ::
“अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे..❗”
55 🐪 ::
“ऊंट के मुंह में जीरा..❗”
56 🐪 ::
” ऊँट किस करवट बैठे..❗”
1 🐘 :: Proverb And Dialogues Elephants
“हांथी के दांत – देखने के कुछ और खाने के कुछ..❗”
57 🐘 ::
“हाथी कभी नहीं रुकता भले ही कुत्ते भोकते रहे..❗”
58 🐘 ::
“हाथी निकल गया अब बस, पूंछ बाकि हैं..❗”
59 🐘 ::
“हाथी मेरा साथी…❗”
60 🐘 ::
“हाथी ना हुआ जैसे पहाड़ हो गया..❗”
61 :: Proverb And Dialogues Birds
“पढ़े अब इस कॉलम में🐔पक्षियों पर बनी एक से बढ़ कर एक कहावते और डायलॉग..❗”
62 :: 
🐔 “अपने मुँह मिया मिट्ठु’ बनना..❗”
63 ::
🐔 “चिडिया की जान गई, लडकों का खेल’ हुआ..❗”
64 ::
🐔 “उडती चिडिया के पर गिनना..❗”
65 ::
🐔 “जंगल में मोर नाचा किसने देखा..?”
66 ::
🐔 “अंधे के हाथ बटेर लगना..❗”
67 ::
🐔 “फिर पछताये होत क्या, जब चिडिया चुग गई खेत..❗”
63 :: Dialogues On Animals In Hindi
🐔 “काठ का उल्लू..❗”
 🐵 :: Proverb And Dialogues Monkeys
“बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद..❗”
69 🐵 ::
“बंदर कितना भी बुढा हो जाए गुलाटी मारना नहीं भूलता..❗”
70 🐵 ::
“बंदर घुड़की..❗”
71 🐵 ::
“यहाँ बन्दर का नाच नहीं हो रहा, जो देखने चले आये..❗”
72 🐵 ::
“बन्दर बंदरिया नाच..❗”
73 🌻 :: Proverb And Dialogues Animals
“कुए की मेंढकी..❗”
74 🌻 ::
“बाप ने मारी मेंढकी, बेटा तीरंदाज..❗”
75 🌻 ::
“गिरगिट सा रंग बदलना..❗”
76 🌻 ::
“छछुन्दर के सिर में चमेली का तेल..❗”
77 🌻 ::
“गीदड़ भभकी देना..❗”
78 🌻 ::
“गीदड की मौत आती है तो शहर की ओर जाता है..❗”
79 🌻 ::
“गीदड़ झुण्ड बनाकर हमला करते हैं, लेकिन अकेले शेर करता हैं..❗”
80 🌻 ::
“बकरे की माँ कब तक खैर मनावेगी..❗”
81 🌻 ::
“घर की मुर्गी दाल बराबर..❗”
82 🌻 ::
“सोने का अंडा देनी वाली मुर्गी को  हलाला नहीं जाता..❗”
83 🌻 ::
“खोदा पहाड निकली चुहिया..❗”
84 🌻 ::
“एक मछली सारे तालाब को गंदला कर देती है..❗”
85 🌻 ::
“नाक पे मक्खी बैठना…❗”
86 🌻 ::
“कान पर जूँ तक न रेंगे..❗”
87 🌻 ::
“जूँ के डर से गुदडी नहीं छोडी जाती..❗”
88 🌻 ::
“दुधेल गाय की लात भली’ लगती है..❗”
89 🌻 ::
“गऊ (गाय) हैं हमारी बहु..❗”

 🌞 ::  Final Word ::🌞 

दोस्तों आशा करता हूँ आप सभी को हमारे द्वारा किये गए  Proverbs And Dialogues On Animals Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपने पढ़ा होगा लोकप्रिय जानवरों पर बनी ढेरों मज़ेदार कहावतें और डायलॉग और भरपूर लुफ्त उठाया होगा और अपने ज्ञान को बढाया होगा. साथ ही आपने हमारे द्वारा संग्रह किये गए “Popular Hindi Proverbs On Animals, Sayings” को अपने दोस्तों और प्रियजनों को फेसबुक व्हात्सप्प और इंस्टाग्राम पर साझा किया होगा.

दोस्तों अगर हमारा जानवरों पर बनी ढेरों मज़ेदार कहावतें और डायलॉग का पोस्ट पसंद आया हैं तो इसे शेयर करना ना भूले अपने दोस्तों में.

🌞 ::  Animals Proverbs And Dialogues In Hindi:: 
आप सभी दोस्तों का 🙏 धन्यवाद आपने हमारा यह पोस्ट को पढ़ा और अपना प्यार दिया आशा करता हूँ आपका प्यार और अपनापन हमेशा हमारे “वाह हिंदी ब्लॉग” को मिलता रहेगा❕
अगर आपको वेबसाइट बनवाना है, अपने ब्लॉग को डिजाईन करवाना है, आर्टिकल लिखवाना है या फिर वेबसाइट से संबंधित किसी भी तरह के समस्या के समाधान के लिए हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है: 9583450866