खुद से बातें करे – Just talk to yourself, self improvement tips in Hindi

आपके चारों ओर आनंद और मनोरंजन के अनेक साधन मौजूद हैं। बुद्धिमान व्यक्ति हर चीज और हर जगह पर आनंद खोज लेता है। आप सुबह उठे तो उस समय कमर कसकर दृढ़ निश्चय करें कि चाहे कुछ भी हो, आज के दिन को आनंद और उल्लास का दिन बनाकर ही रहेंगे। इसका परिणाम ये होगा कि संभावित असफलता और संकट पास नहीं आएंगे।

आपका दिन बेकार में बर्बाद नहीं होगा। आप जितना काम कर पाते, उससे दो गुना काम जरुर कर डालेंगे। अगर मन दुखी हो तो प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए खूब हंसिए और मुस्कुराइए। जोर-जोर से खिलखिलाकर हंसने का प्रयत्न कीजिए।

कष्टों को हमेशा नजरअंदाज कीजिए, उनका मजाक उड़ाइए। जब हम उनकी उपेक्षा (ignore) करते हैं, उन्हें भुला देते हैं, तब वे विचार हमारे लिए दुखदाई नहीं रहते। मुश्किलों में अपने मन को सुधारकर उनका मुकाबला करने की शक्ति पैदा करना बहुत उत्तम गुण है।

इसे भी पढ़ें- अपना सपना पूरा कैसे करे? सपना साकार करने के 7 उपाय और सुझाव

इसलिए अपने मन को वश में रखने की शक्ति प्राप्त कीजिए, ताकि हिन चित्तवृत्तियां आपको न डिगा सके। कितनी भी कठिनाईयां हों, अपने विचारों पर दृढ़ रहिए। आपकी विजय-पताका फहराएगी और आप अपने उद्देश्य में सफल होंगे।

मनुष्य जिस बात का चिंतन और मनन करता है और जिन उद्देश्यों की पूर्ति का संकल्प करता है, उनमें उसे मानसिक निश्चय द्वारा ही सफलता प्राप्त होती है। संकल्प का ही दूसरा नाम सफलता है और व्यक्ति का मन संकल्पों का स्रोत है।

इसलिए मन में किसी प्रकार की कमजोरी न आने दें, उसमें जंग न लगने दें। अगर मन प्रफुल्लित रहेगा, तो निर्बल शरीर भी कठिन-से-कठिन कार्य करने में समर्थ हो सकता है।

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

Ravi Saw

नमस्कार दोस्तों, अच्छीबात आप सभी के मार्गदर्सन के लिए बनाया गया है. यहाँ जीवन और टेक्नोलॉजी से जुड़ी वो सभी चीजों पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है जो जीवन को सरल बनाने में लाभकारी है. आपका प्यार ही हमें हर दिन कुछ नई जानकारी प्रकाशित करने की प्रेरणा देता है. धन्यवाद

Leave a Reply