कैसे Condom निकाले? एक दम सही तरीका

Hello friends, हमे उम्मीद है की आपको हमारे आर्टिकल time to time मिल रहे होंगे और आप enjoy भी कर रहे होंगे. आजका हमारा आर्टिकल है कि, “कैसे Condom निकाले”. जेसा की आप सब को पता है की कंडोम का इस्तेमाल सब करते है, ये एक नॉर्मल चीज़ है. आप लोगो को ये भी पता होगा की condom का इस्तेमाल क्यों करते है ताकि internal बीमारी ना लगे और pregnant का ख़तरा भी ना हो.

एक और चीज़ जिससे सब डरते है वो है AIDS, ज़्यादातर लोग तभी condoms का इस्तेमाल करते है. आप सब को पता होना चाहिए की कंडोम को कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और कैसे remove करना चाहिए. क्योंकि हल्की सी ग़लती से भुगतना आपको ही पड़ेगा. तो इन्ही बतो को ध्यान मे रखते हुए हमने नीचे काफ़ी important चीज़े बताई है.

कंडोम इस्तेमाल और निकालने का तरीका

निचे हमने 5 तरीके बताये है जिस की मदद से आप अपने आपको और अपने partner को safe रख सकते हो.

1. जब आपका हो जाए तो बाहर निकाल ले

सम्भोग के बाद जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी कंडोम को remove कर ले, हम आपको एसा इसलिए कह रहे है ताकि आप पूरी तरह से safe हो जाए. कई बार होता हू है की सम्भोग के बाद आपका penis आपके partner के अंदर ही रहता है और जब आपका पेनिस ढीला हो जाता है तब condom आपके पार्ट्नर के अंदर रहने का ख़तरा रहता है ऐसे मे sperm अंदर चले जाने का ख़तरा भी रह जाता है. तो इतना बड़ा रिस्क लेना ही क्यों है. इस बात का ध्यान रखे.

2. कॉंडम को सही तरीके से पकड़े

जब आप condom उतार रहे हो तो सबसे पहले कंडोम के bottom को एक हाथ से पकड़ ले और दूसरे हाथ से कंडोम के रिंग मतलब् बाहर के हिस्से को पकड़े. अब उसे धीरे धीरे उतारे ताकि स्पर्म बाहर ना निकले. ध्यान रखे की कॉंडम को बीच से निकालने की कोशिश ना करे क्योंकि बीच से कंडोम नही निकलता.

3. Condom को सही जगह फेके

Condom इस्तेमाल करने के बाद आपका फर्ज बनता है की उसे सही जगह पर फेके ताकि कही गंदगी ना फेले. ध्यान रखे की कंडोम को bathroom मे ना फ्लेश कर दे क्योंकि condom आपके drenez को block कर देता है. सही तरीका ये है की कंडोम use करने के बाद कंडोम के मूह को बंद कर दे ताकि sperm कही गिरे ना और फिर tissue paper मे बाँध ले और dustbin मे डाल दे. ये एक सही तरीका है.

4. फेकने के बाद अपने हाथ धो ले

Condom फेकने के बाद सीधा bathroom मे जाए और हाथ धो ले अगर आपकी partner sperm के contact मे आई है तो उसको भी हाथ धोने के लिए बोलो. ये छोटी छोटी बातो का आपको ध्यान रखना ही होगा. दिखने मे तो छोटी है but risk क्यों लेना.

5. एक Condom को एक बार ही इस्तेमाल करे

जब आप किसी के साथ physically relationship बना रहे हो तो एक से ज़्यादा condom अपने साथ लाये. कई लोग एक ही कंडोम को काई बार इस्तेमाल करते है और हम कहना चाहेंगे की ये ग़लत है आप ऐसे मे कई बीमारिओ को जन्म दे रहे हो. एक कंडोम को एक बार ही इस्तेमाल करे फिर उसे फेक दे.

तो फ्रेंड्स आपको हमारा ये article केसा लगा, इसके बारे मे हमे कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करे. Please इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना share करे social media sites पर. Take care and have a nice day all of you.

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866