कैसे जाने कि वो भी मुझसे प्यार करती/करता है या नहीं? 6 उपाय

प्यार की ना तो कोई उमर होती है और ना ही कोई समय, बस हो जाता है। आप अंदाजा भी नही लगा सकते हो कि किस समय पर आपको प्यार हो जाए। लेकिन समस्या तब आती है जब प्यार एक तरफ से प्यार हो। अब आपको कैसे पता चलेगा कि सामने वाला भी आपको प्यार करता/ करती है की नही? ये एक बहुत बड़ा सवाल है।

ऐसी स्तिथि में ज्यादातर प्रेमी हार मान लेते है और अपने प्यार को छोड़ देते है। बहुत मुश्किल होता है सामने वाले को समझना, क्या पता उसका कोई बॉयफ्रेंड हो, क्या पता उसे इन चीजों पर दिलचस्पी ना हो, क्या पता वो मुझे पसंद भी करती है की नही।

ये सवाल मन में चुभते रहते है। लेकिन अब चिंता करने की जरुरत नहीं, आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले है कि कैसे पता करे की वो भी आपसे प्यार करता/करती है की नही?

कैसे जाने की सामने वाला आपसे प्यार करता है की नही?

नीचे हमने 6 तरीके आपको बताए है जो एक दम दमदार है। ये आर्टिकल आपके बहुत काम आएगी अगर आप भी जानना चाहते है कि सामने वाली या वाला आप से प्यार करता है की नही।

1. उसके दोस्तों से आप पूछ सकते है

सबसे आसान और सही तरीका ये है कि आप उसके दोस्तों से पूछ सकते हो कि वो आपके बारे में क्या सोचती/सोचता है। होता ये है कि अगर कोई आपको पसंद है तो सबसे पहले बात दोस्तों के बीच में होती है। तो आप दोस्तों से एक संकेत के तौर पर पूछ सकते हो, यहां से आपको बहुत सहायता मिलेगी और क्या पता वो आपकी इस काम में मदद भी कर दे।

लेकिन ये तो बात हो रही थी दोस्तों की लेकिन अगर आपको किसी अंजान लड़की या लड़के से प्यार हो जाता है तो आप उसके दोस्तों से कैसे पूछोगे? क्योंकि आप तो उसके दोस्तों के लिए भी अंजान हो। ऐसी स्तिथि में आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। सबसे पहले आपको उसके दोस्तों के साथ दोस्ती करनी पड़ेगी।

इस काम में शायद बहुत दिन भी लग सकते है लेकिन सब्र का फल हमेशा मीठा होता है। जब आप उसके दोस्तों के करीब पहुँच जाओगे तो आप उसके करीब भी पहुँच ही जाओगे। ये एक आसान तरीका है, यहां से आपको पता चल जाएगा कि वो भी आपको प्यार करती/करता है की नही।

इसे भी पढ़ें- समझ में नहीं आ रहा, मैं क्या करूं? हिंदी Love Story

2. उससे आँखों से आंखें मिला कर बात करे

आप किसी से प्यार करते है तो हमेशा उसके आँखों से आंखें मिला कर बात करे, क्या पता वो भी इसी इंतजार में हो। अगर वो भी आपसे आँखों से आंखें मिला कर बात करती है तो समझ लीजिए की रास्ता साफ है।

लेकिन अगर वो आंखें झुकाती है फिर इधर उधर देखती है तो समझ ले कि अभी उसके मन में कोई एसी बात नही है लेकिन आप जब भी उससे बात करे तो आँखों से आंखें मिला कर करे। सामने वाले/वाली को अपने प्यार का अहसास जताने का ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

3. उसके ज्यादा करीब जाने की कोशिश करे

जब आपको किसी से प्यार हो जाता है तो मन में एक अजीब सी बैचैनी होने लग जाती है, आप उसे देखे एक पल भी नही रह सकते। ऐसी स्तिथि में आप उसके करीब जाने की कोशिश करे। करीब जाने से ये मतलब नही है कि जब आप उससे बात करे तो एक दम करीब से करे, ऐसे में तो वो डर जायेगी/जायेगा।

हमारा ये मतलब है कि उसे बाहर जाने के लिए offer करे, movie देखने के लिए, lunch करने के लिए, कही long drive के लिए। तभी तो आप एक दूसरे को करीब से समझ पाओगे।

लेकिन कई बार ये होता है कि जब आप उसे घूमने के लिए offer करते हो तो सामने वाला नाराज हो जाता है तो ऐसी स्तिथि में आप उससे कहे कि मैं तो मज़ाक कर रहा था। फिर दूसरे दिन उससे ऐसे ही पूछे कही जाने के लिए, कभी ना कभी तो हाँ कहेगी लेकिन ध्यान रखे की ज्यादा ज़ोर जबरदस्ती ना करे।

4. हमेशा मदद के लिए तैयार रहे

किसी के दिल में आपको रहना है तो मदद करना बहुत ही अच्छा तरीका है। जब आपको लगे कि उसको सही में मदद की जरूरत है तो उसकी मदद करने के लिए हमेशा पहले आप ही आए।

ऐसे में आप उसके दिमाग में रहोगे। होता ये है कि जब आप एक बार किसी की सहायता कर देते हो तो सामने वाले के दिमाग में आप रहते हो कि हाँ उसने आपकी मदद की थी और आपके अंदर उसके लिए इज्जत भी रहती है। तो सामने वाले/वाली को अपनी और आकर्षित करने का ये एक अच्छा हथियार है।

5. आप वैसे भी कई तरीके अपना सकते है

सामने वाले/वाली का पता करने के लिए कि वो भी आपसे प्यार करता/करती है की नही एसी स्तिथि में आप कई तरीके अपना सकते है। जैसे-

1. जब भी आप उससे बात करे तो बीच-बीच में मुस्कुराते रहे, अगर वो भी अओको देख मुस्कुरा कर रही/रहा है तो ठीक है अगर नही तो समझ लो की कुछ गड़बड़ है।

2. उसकी आँखों में देखकर बात करे, अगर वो भी आपकी आँखों में देखकर बात करे तो समझ लीजिए कि बात बन सकती है लेकिन अगर ना देखे, आंखें इधर-उधर करे तो समझ ले कि शायद आपको और इन्तेजार करना पढ़ सकता है।

3. जब आप उससे बात कर रहे हो तो ये notice करते रहे कि क्या वो भी आप में interest ले रही/रहा है की नही।

जरुर पढ़ें- सच्चा प्यार और आकर्षण में क्या फर्क होता है?

6. आखिर में सीधे उससे पूछ ले

इतना सब कुछ करने के बाद फिर भी आपके मन में शंका है तो आखिर में आप उससे सीधे पूछ सकते/सकती है। वैसे भी आपने अपनी दिल की बात कभी ना कभी बतानी ही थी तो आज ही क्यों नही। उसके पास जाए और साफ-साफ उससे कहे की मैं तुमसे प्यार करता/करती हूँ।

तो तुम्हारा क्या ख्याल है, आपको आपका जवाब उसी वक्त मिल जाएगा। एक बात ध्यान में रखे कि सीधे हमेशा पहले मत पूछे ये जो उपर हमने 5 तरीके बताए है पहले इन्हे आजमा ले फिर बाद में आप सीधे पूछ सकते है। ऐसे में सामने वाले/वाली को एक दम झटका सा नही होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top