अपने Handbag में जरुर रखे 10 चीजें

आपको भले ही मेकअप या अन्य चीजों का शौक ना हो और आप अपने हैंडबैग में सिर्फ बुनियादी चीजें, जैसे – पैसे व cards आदि रखती ही रखती हो, पैसे और cards के अलावा कुछ चीजें ऐसी है, जो आपके हैंडबैग में जरुर होनी चाहिये।

अपने हैंडबैग में जरुर रखे 10 चीजें

1. हैंड सेनीटाइजर – Hand sanitizer

यात्रा के दौरान अगर आप कुछ खाते-पीते है, तो hand sanitiser का इस्तेमाल आपको bacteria से होने वाले रोगों से बचाता है। साथ ही इसे आसानी से bag में रखा जा सकता है।

2. फेश वाश – Face wash

जरुरत के समय यह बेहद फायदेमंद साबित होता है। अगर आप office में है या फिर कही meeting या movie के लिए ही जा रही है, तो instant freshness के लिए face wash बहुत जरूरी हो जाता है। यह आपके face से धूल-मिट्टी व extra oil को हटाकर clean look देता है।

3. काजल पेंसिल – Kajal pencil

आँखों को और चेहरे को और bright look देने के लिए काजल pencil ही काफी है। इससे आप energetic व fresh feel करेंगे।

4. सेनेटरी पैड्स – Sanitary Pads

Emergency के लिए sanitary pads का handy pack हमेसा अपने bag में रखे।

5. एनर्जी बार – Energy bar

दिनभर काम में व्यस्त रहने पर या बहुत भागदौड़ में अक्सर थकान होती ही है। ऐसे में energy bar आपको instant energetic महसूस करवाएगा।

6. पिन्स और क्लिप्स – Pins and clips

इनकी जरुरत कभी भी पड़ सकती है। Safety pins व clips कभी button टूटने पर या चप्पल टूटने पर काम आ सकती है। या हो सकता है किसी ओर को जरुरत पड़ जाए, तो आप उसे भी मदद कर सकते है।

7. आईना – Mirror

चाहे बाल ठीक करना हो या makeup, छोटे mirror को ignore नहीं जा सकता।

8. टिसू पेपर – Tissue paper

Wet और Dry दोनों ही तरह के tissue paper की जरुरत हमेशा ही पड़ती है। जहां पानी available नहीं हो वहां ये tissue paper और hand sanitiser ही आपकी सबसे अधिक help करता है।

9. कंघी – Comb

अपना look clean रखने के लिए जरूरी है की बाल भी सही हो। ऐसे में कंघी bag में रखे, बाल ख़राब होने पर आप फ़ौरन उन्हें ठीक कर सकते है।

10. माउथ फ्रेशनर – Mouth freshener

खाना खाने के बाद या कभी meeting वगैरह जाना हो और आपने लहसुन-प्याज व तेज़ मसालेवाला खाना खाया हो, तब भी mouth freshener की जरुरत पड़ती ही है।