खाली Time में क्या करें? खानी समय में क्या करें?

बहुत से ऐसे लोग है जो खाली टाइम में कुछ ना कुछ करते रहते है और बहुत से ऐसे लोग भी है जो खाली टाइम में बोर फील करते है। किसी महान गुरु ने कहा था की, “मुझे सिर्फ़ ये बता दो की सभी लोग खाली टाइम में क्या करते है, मैं ये बता दूँगा की वो किस टाइप का इंसान है”। उन्होने सही कहा, खाली टाइम में आप जो कुछ भी करते है उससे आप के character के बारे में पता चल जाता है।

अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो इसका मतलब् है की आप खाली टाइम में बोर फील करते है और खाली टाइम में क्या करे के बारे में पढ़ना चाहते है। तो फ्रेंड्स हमने नीचे बेस्ट और यूनीक तरीके बताए है, आप खाली टाइम में ये सब कर सकते है। Please check out below for more information…

खाली Time का सही इस्तेमाल कैसे करे

क्या आप जानना चाहते है की खाली टाइम में क्या करे? तो नीचे हमने best and unique तरीके बता रखे है। इन्हे पढ़े और खाली टाइम में ये करे।

खाली Time में क्या करें? खानी समय में क्या करें?
Khali samay me kya kare?

1. Walking या Jogging

घर में खाली टाइम पर बैठे रहने के बजाए आप long walk में या फिर जॉगिंग के लिए जा सकते हो। ये दोनो चीज़े करने से आपकी health तो सही रहती है, साथ ही साथ अच्छे thoughts भी आने लग जाते है। कुछ टाइम बाद walk या jogging से आप refresh feel करने लग जाएँगे ओर ये आपके daily schedule का एक part भी बन जाता है।

ये भी जाने- समय की बर्बादी को कैसे रोके? Time Management In Hindi

2. Book Read करे

दोस्तों अगर आप किताबी कीड़ा है तो ये आपके लिए best point है। हम कह सकते है की ये best material है जिसमे आप अपने खाली टाइम का सही इस्तेमाल कर सकते है। इंटरनेट में कुछ भी interesting stuff को read कर सकते हो, library card का सही advantage ले सकते हो, फ्रेंड से कोई बुक उधार में ले सकते है, etc etc। Reading से related बहुत options है।

दोस्तों हमे बुक इसलिए पढ़ना चाहिए ताकि वो हमारे immediate surroundings को दूसरे world में transport कर सके इसलिए interesting books read करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-: Life में जीत कैसे हासिल करे – 10 जबरदस्त तरीके

3. Scrap Book बनाये

ये एक अच्छी habit के रूप में भी देखा जा सकता है। Scrap बुक में हम कुछ भी stuff add कर सकते है, कुछ भी लिख सकते है। अगर आप recently किसी place में घूमने गये हो तो आप उसके बारे में लिख सकते है, जो भी आपने photos क्लिक की है उसको उसमे add कर सकते हो।

जहाँ पर आप जा चुके हो या इन future जाना चाहते हो…… वो सारे pages को आपने अपने तरीके से fill कर सकते हो। Scrap book को ओर अच्छा ओर colorful बनाने के लिए आप stationary shop से कुछ चीज़े खरीद सकते हो।

4. मेडिटेशन

इस modern world में survive करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। अपने खाली टाइम का कम से कम एक part मेडिटेशन में खर्च करना बहुत इंपॉर्टेंट है। आज के modern time में इंसान बहुत pressure में रहने लग गया है ओर इस प्रेशर को crack करने के लिए मेडिटेशन आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा। योगा के practice ने ये prove किया है की globe के millions लोग इसका इस्तेमाल करते है।

5. खुद की Care

खाली टाइम में आप अपनी खुद की care करना शुरू कर सकते हो। जैसे की आपने nails जिससे आप filling कर सकते हो, कपड़े जिससे आप ironing कर सकते हो, आपके बाल जिसमे आप आयिल लगा सकते हो, आपके shoes जिससे आप पोलिश या वॉश कर सकते हो। दोस्तों जब आप अच्छा दिखोगे तो अच्छा फील भी तो करोगे। अगर आप अपना लुक ही सही नहीं रखोगे तो लोग आपको नापसंद करेगे जो की आप deserve करते हो।

ये भी जाने- समय की बर्बादी को कैसे रोके? Time Management In Hindi

6. Silent Moments में God से बात करे

आज के टाइम में हर कोई इंसान भगवान् की importance को भूलते जा रहा है। वो खुद को ही सब कुछ समझ लेते है। अपने free टाइम में आप कुछ silent moments prayer में ओर भगवान को सब कुछ जो उन्होने हमे दिया है के लिए “thanks” कहने में spend कर सकते है। इससे पॉज़िटिविटी आती है ओर मन को शांति मिलती है।

7. Old Age Home जाना

अगर आप फ्री टाइम में सिर्फ़ fun करना ही समझते हो तो दोस्तों इसमे आप एक rewarding thing भी add कर सके हो जिसमे आप अपना फ्री टाइम उन लोगो के साथ spend कर सकते हो जिनके पास बात करने को कोई नहीं आता। वो है numberless senior citizens जो old age homes में रहने को मजबूर हो जाते है क्यूकी उनकी care करने वाला कोई नहीं होते है।

अगर आप अपना खाली टाइम यहाँ spend करते है तो आपको एक long company मिलती है जो आपके दिन को brighten कर देती है।

8. घर की Setting

कहाँ जाता है की “एक सॉफ सुथरा घर ही happy घर होता है”। सो अपने खाली टाइम में आप अपने घर के बहुत सारे चीज़ो की खुद से setting कर सकते हो, अपने हिसाब से घर decorate कर सकते हो, क्लीन कर सकते हो etc etc. दोस्तों अगर आपका घर अच्छा दिखेगा तो दूसरो के सामने आपको खुद पर proud होगा। सो अपने घर की setting करना ना भूले।

इसे भी पढ़ें: लोगो को कैसे Impress करे – 10 तरीके

9. Dance Class

अगर आपके पास दो पेर है ओर साथ ही साथ आप एक अच्छे dancer भी है तो दोस्तों आप अपने खाली टाइम में अपने दोस्त के साथ या अकेले dance करके टाइम स्पेंड कर सकते है। जो लोग आपनी बातो को बोल के express नहीं कर पाते है वो आपकी body movements के through हो जाती है। और इससे अच्छी बात क्या हो सकती है जब आप अपने ओर अपने दोस्तों के खाली टाइम में dance करके fun करते हो।

10. Blogging

आज के technological time में हर कोई फ्री टाइम में टेक्नालजी का इस्तेमाल करता है। So guys आप भी अपने फ्री टाइम ब्लॉग्गिंग में स्पेंड कर सकते हो। आप कुछ भी ब्लॉग कर सकते हो जो भी interested हो, चाहे वो कुकिंग, स्पोर्ट्स, मूवीस, प्रॉब्लम्स या बुक्स के बारे में ही क्यू ना हो।

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका ब्लॉग झूठा है या सच्चा, अगर आपका ब्लॉग सही ढंग से लिखा हुआ हो ओर interesting हो तो लोगो की बहुत बड़ी संख्या attract होती है। अगर आप अपने past टाइम में ब्लॉग्गिंग वाले area में अच्छा कर जाते हो तो आप इसमे करियर भी बना सकते हो।

तो फ्रेंड्स आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा, हमने कॉमेंट के through बताए और प्लीज़ साथ ही साथ इस आर्टिकल को भी शेयर करे। Take care and have a nice day all of you

ये भी जाने- Time को क्यों और कैसे manage करें?

Scroll to Top