पत्नी धोखा क्यों देती है? 8 मुख्य वजह

आपने अक्सर सुना होगा या टी.वी पर देखा होगा कि पति ने अपनी पत्नी को धोखा दिया। पर ये बहुत कम होता है की पत्नी अपने पति को धोखा देती हो। अगर दोनो तरफ से देखा जाए तो ऐसा क्यों होता है कि पति-पत्नी एक दूसरे को धोखा देते है। बहुत सारे मामलों में ये पाया गया है कि शादीशुदा लड़की तभी धोखा देती है जब वो अपने पति से खुश नहीं रहती।

हाल ही में एक अध्ययन से पता लगाया गया है कि निजी संबंध की कमी की वजह से ऐसे मामले सामने आते है। अगर पत्नी अपने पति से खुश नहीं है तो वो 2 से 6 बार अपने पति को धोखा दे सकती है। देखा जाए तो शादीशुदा पत्नी को खुश कर पाना इतना भी आसान नहीं है।

विवाहित जीवन में बहुत से ऐसे कारण हो सकते है जिन वजह से पत्नी धोखा दे सकती है, तो ऐसे में आपको समझना होगा कि वो क्या वजह है। अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो चिंता मत करो हम आपको बताएँगे।

बीबी धोखा क्यों देती है? शादीशुदा लड़की धोखा क्यों देती है?

इस आर्टिकल में आप जानेंगे की क्यों पत्नियाँ अपने पति को धोखा देती है? (patni dholha kyu deti hai) नीचे हमने सबसे अच्छे और अनोखे तरीके बताए है, इन्हे पढ़े और समझे। हमारा दावा है की ये सब पढ़ने के बाद आप एक खुशनुमा विवाहित जीवन जी सकते हो।

1. पति के गाली गलौज (abuse) की वजह से

वैसे भी गाली गलौज किसको पसंद है वैसे ही कोई पत्नी ये नहीं चाहेंगी कि उसका पति उसको शादी के बाद गाली गलौज करे। सभी लड़कियों का ये सपना होता है कि उसकी शादी के बाद उसका पति उसको प्यार दे, रोमांटिक बातें करे, उसकी देखभाल करे। पर अगर कोई पति अपनी पत्नी से गाली गलौज करे तो कौन सी पत्नी इसे बर्दाश्त करेगी।

तो ये एक बहुत जरूरी वजह है जिस कारण पत्नी अपने पति से दूरियां बनाने लग जाती है और धोखा भी दे सकती है। तो कोशिश ये करे कि गलत बात ना निकाले अपने मुंह से, इसी में आपकी भलाई है, नहीं तो कौन चाहता है कि उसकी शादीशुदा जिंदगी में पूर्ण विराम लगे।

2. आर्थिक समस्या की वजह से

एक वजह आर्थिक समस्या भी हो सकती है। सभी पत्नी यही चाहती है कि उसकी सभी जरूरतें पूरी हो और ये जरूरतें पूरी करने में उसका पति उसका साथ दे। लेकिन सब के साथ ऐसा नहीं होता है, कइयों को आर्थिक समस्या को अपने जिंदगी में काफी देर तक सहना पड़ता है।

जिस वजह से वो छोटी छोटी खुशियों के लिए तरस जाती है और अपने आप को कमजोर महसूस करने लगती है। एसी स्तिथि में वो ऐसे इंसान को ढूंडती है जो उसकी हर छोटी छोटी खुशियां दे सके। तो पति इस बात को ध्यान में रखे की आर्थिक समस्या भी आपके शादीशुदा जीवन में पूर्ण विराम लगा सकती है।

3. पति के उपर शक होने की वजह से

ये बात आम देखी गयी है की ज्यादातर पत्नी अपने पति को इसलिए छोड़ती है क्योंकि उसको अपने पति पर शक होता है। शक का मतलब ये है कि उसके पति का किसी और औरत के साथ चक्कर चल रहा हो। ज्यादातर पति को घर की दाल ज्यादा पसंद नहीं आती इसलिए वो बाहर मुंह मारते रहते है।

तो इसी वजह से पत्नियाँ अपने पति को धोखा दे देती है मतलब छोड़ देती है और हमारे हिसाब से सही भी है। क्या पता आपका पति आपको कब छोड़ के चला जाए या कब आपको किसी दूसरी औरत के चक्कर में जान से मार दे इससे पहले छोड़ देना ही समझदारी है।

4. ज्यादा बाहर रहने की वजह से

एक वजह ये भी है, पत्नी को समय ना दे पाना और बाहर ज्यादा रहना इससे आपकी पत्नी अपने आपको अकेली महसूस करेगी। वो अपने मन में ये सोचेगी कि उसने शादी ही क्यों करी। सभी पत्नी की यही तमन्ना होती है कि उसका पति उसके साथ ज्यादा समय बिताए, उससे रोमांटिक रोमांटिक बातें करे, उसको कही घुमाने ले जाए।

लेकिन जब ये सब चीज एक पत्नी को नहीं मिलती तो वो किसी दूसरे मर्द में इन चीजों को पाने की सोचती है। तो इन्ही वजहों से पत्नी अक्सर धोखा देती है। तो पतियों इन बातों को ध्यान में रखे और अपनी पत्नी को जितना हो सके उतना समय दे।

5. पति से खुश ना होने की वजह से

अगर कोई पति अपनी पत्नी को खुश ना रख सके तो एसी शादीशुदा जिंदगी का कोई फायदा नही, ना आपको और ना आपकी पत्नी को। हर कोई पत्नी ये चाहती है कि उसका पति उसे खुश रख सके। हमारा खुश करने से मतलब ये है कि उसके साथ ज्यादा समय व्यतीत कर सके। वैसे भी बिना पति के प्यार और ध्यान के भला कौन सी पत्नी खुश रहेगी।

आपकी पत्नी एक महीना, 6 महीना और साल भर तक ये सह सकती है पर पूरी जिंदगी तक नही। एसी स्थिति में वो कही बाहर से अपनी खुशियों को ढूंढेगी तभी और इन्ही वजहों से पत्नी धोखा देती है।

6. ज्यादा शराब पीने की वजह से

आजकल के समय में शराबियो की तादाद इतनी बढ़ गयी है कि इसका कोई अंत नही। जो लोग शराब पीते है क्या उन्हे ये पता है कि इस बुरी चीज की वजह से आपकी पत्नी आपको छोड़ कर जा सकती है। अगर पता है तो ठीक अगर नहीं पता है तो सोच ले। कौन पत्नी चाहेंगी कि उसका पति हर रोज शराब पी के आए और घर पर हंगामा करे।

कोई पत्नी ये नहीं चाहेंगी कि उसका पति शराब पी कर उसे मारे-पीटे। ऐसी स्तिथि में वो अपने पति से दूरी बनाने की सोचती है। उसके मन में ये ख्याल कही ना कही से आ ही जाते है कि अपने पति को छोड़ दूं।

7. लड़ाई करने की वजह से

लड़ाई किस को पसंद है और कोई नहीं चाहेगा कि वो लड़ाई झगड़ों के चक्कर में पड़े। आज कल के समय में सभी शांत जीवन जीना चाहते है ऐसे में अगर किसी परिवार में पति-पत्नी लड़ाई कर रहे हो तो ये थोड़ा अजीब लगता है। किसी भी रिश्ते में अगर लड़ाई झगड़ा है तो वो रिश्ता कभी टिक नहीं सकता।

ऐसे में आप दोनो में दूरियां ही बनेगी। पति पत्नी में सबसे ज्यादा पत्नी ही सचेत होती है। पत्नी जल्दी डर जाती है और मन में बहुत सारे तनाव को जन्म देती है। अगर उसका पति उसके साथ हर रोज लड़ाई झगड़ा करता है तो वो इस रिश्ते को खत्म करने को सोचेगी।

8. मनमानी करने की वजह से

अगर आप अपने साथी की नहीं सुनते और हर चीज में अपनी मनमानी करते है तो ये गलत है आप ऐसे में अपने रिश्ते को तोड़ रहे है। शादीशुदा जिंदगी का मतलब ही यही होता है कि आप कोई भी फैसला क्यों ना ले रहे हो एक दूसरे से तय कर के ही ले।

किसी भी बारे में अगर आप अपनी पत्नी से नहीं पूछते तो आप अपनी पत्नी को खो भी सकते है। ऐसी स्तिथि में आपकी पत्नी के मन में ये आएगा की, “मेरा पति मेरी चिंता नहीं करता, उसको बस अपनी ही लगी रहती है”।

अन्य बातें

उपर हमारे लिखे हुए सभी तरीके एक दम सही है और इन्हे वजहों से पत्नी धोखा देती है। तो पति इन बात को ख्याल में रखे और अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से जिए। माना की शादीशुदा जिंदगी में कहा सुनी भी बहुत होती है पर आपस में बात कर के आप अपने रिश्ते को संतुलित कर सकते हो।