लड़की अब ज्यादा बात नहीं करती, क्या करूं? क्या करना चाहिए?

जयपुर से हमारे एक खास दोस्त है जो वैसे तो बेहद खुशमिजाज रहते है, हमेशा खुश रहते है और दूसरे को खुश रखने की कोशिश करते है, पर इस समय वो एक जटिल स्थिति में फंसे हुए है और इस वजह से उनके चेहरे से वो मुस्कान गायब है जिसे देख कर हुस्न की पारियाँ भी कह उठती है – “मस्सल्लाह…“।

तो आख़िर ऐसा हुआ क्या वो हमारे दोस्त की गालों की लाली गायब हो गई है। उन्होने हमें अपनी परेशानी लिख कर भेजी है और हमसे पूछा है कि अब मैं क्या करूं? तो चलिए सुनते (पढ़ते) है `अजय वर्मा` की कहानी उन्ही के ज़ुबानी, और फिर उनकी मदद करने की कोशिश करते है।

अजय वर्मा की परेशानी
आपको मेरी love story अजीब लगेगी। मैं एक लड़की को बहुत चाहता हूं, और वो भी मुझे बहुत चाहती है। हम दोनो फेसबुक पर मिले थे। मेरी आज तक उससे कोई मुलाकात नहीं हुई है, मैने उसे कभी देखा नहीं था और उसने भी मुझे कभी नहीं देखा था क्योंकि वो फेसबुक पर कभी अपनी असल तस्वीर अपलोड नहीं करती है और मैं भी नहीं करता।

शुरू में हम दोनो एक दोस्त की तरह बातें करते थे, फिर बाद में उसकी बातें मेरे दिल में उतर गयी। मैने उसे प्रपोज़ किया, जब मैने प्रपोज़ किया था वो मान गई। उसने मुझे I Love You too कह दिया। फिर बाद में हम दोनो Whatsapp पर बहुत chat करने लगे, और मैंने एक दिन उससे कहा “मैं तुमको देखना चाहता हूं” तो उसने एक साथ अपनी 8 तस्वीर भेज दी, और मैंने भी अपनी तस्वीर भेज दी। दोनो एक दूसरे को देखते रहे।

मैने जो अपने मन में सोचा था कि वो सुन्दर होगी लेकिन वो उससे ज़्यादा सुन्दर थी, और उसने भी कहा कि आप थोड़ा ज़्यादा हॅंडसम हो, मैंने अपने मन में सोचा था उससे भी ज़्यादा निकले आप। बस बाद में बात रोज़ाना होती थी मुझे उसके मैसेज का न्तेजार और उसे मेरे मैसेज का इन्तेजार रहता था। हम दोनो रात के 2 बजे तक बातें करते थे।

पर…

अब पता नहीं बातें तो वो करती है मुझसे आज भी पर उसकी बातों में वो पहले वाली बात नहीं है। वो मुझे बदली-बदली सी लगती है (ladki jyada baat nahi karti)। कृपया आप बताओ मैं क्या करूं? मुझे लगता है, उसका मुझमे अब इंटेरस्ट नहीं रहा, और हाँ आपको मेरी ये love story सुनने में अजीब लग रही होगी लेकिन ये सच है कि हम दोनो में बिना देखे प्यार हुआ था। अब आप बताओ मैं क्या करूं, कृपया मेरी मदद करो।

लड़की ज्यादा बात नहीं करती: सुझाव

ऐसे में क्या करना चाहिए?

मुझे इसमे कुछ अजीब नाह लगा, क्यूंकी मैं ऐसे बहुत लोगों को पर्सनली जनता हूं जिन्हे ऐसे (बिना देखे) प्यार हुआ है और उनमें से कई आज साथ है और बेहद खुश भी हैं। अब सुनो आपको करना क्या है। आप उससे सीधे इस पॉइंट पर बात करो, गुस्से या अकड़ में नहीं, प्यार से। आपको बस ऐसी स्तिर्ही तैयार करनी होगी जिसमे वो अपने दिल की बात खुल कर किसी डर के बिना कह सके

इसलिए जो भी कहे उसकी बात सुनो, पहले ही react करना मत शुरू करना, उसे अपनी बात कहने दो और आप चुप-छाप सुनो और प्यार से उसे अपनी बात कहने के लिए और space दो और प्रेरित करो, बेशक आपको अच्छा ना लग रहा हो या आपको बुरा महसूस हो रहा हो। जब आप ऐसा करोगे तब ही आप को असली बात पता चल पाएगी और फिर आपकी समस्या भी आसानी से समाधान हो जाएगी, बेशक वो समस्या कुछ भी हो।

आप उसे बोलो

“जान, कहने की जरूरत तो नहीं है फिर भी कह रहा हूं क्योंकि अच्छा लगता है.. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुमसे बात करके मुझे वो खुशी मिलती है जो ओर किसी चीज से नहीं मिलती और मेरे लिए इस दुनिया में तुम सबसे खास हो, तुमसे खास कोई ओर नहीं है।

मेरे लिए मेरे मम्मी-पापा खुदा के समान है और तुम ज़िंदगी की सबसे हसीन अमानत हो मेरी, मैं अपनी सारी ज़िंदगी तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं। मैं जनता हूं कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो, और इस वजह से मैं अपने आप को बेहद खुशनसीब समझता हूं कि मुझे तुम्हारा प्यार नसीब हुआ।

मेरी ज़िंदगी में आने, मुझसे प्यार करने और इतनी खुशियाँ देने के लिए मैं तुम्हारा जितना शुक्रिया अदा करूं कम है।

एक बात है जो मैं कुछ दीनो से महसूस कर रहा हूं और उस बारे में तुमसे बात करना चाहता हूं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि आज-कल तुम्हारा मुझमे इंटेरेस्ट कम हो रहा है, पता नहीं क्यों पर मुझे ऐसा बहुत बार महसूस होता है कि कुछ कमी सी है, पहले वाली बात और अब तुम्हारे बात करने के तरीके में बहुत फ़र्क लगता है। मुझे कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि तुम्हारा मुझमे शायद इंटेरेस्ट कम हो रहा है।

मेरी जान प्लीज़ मुझे बताओ, ऐसा क्यों है? क्या बात है जो तुम्हारा व्यवहार अब पहले जैसा नहीं रहा। ऐसा क्यों है कि मुझे हर पल लगता है कि तुम मुझसे बात तो कर रही हो पर जैसे बात करनी चाहिए या जैसे पहले करती थी वैसे नहीं करती।

देखो मेरी जान, अगर किसी भी तरह की कोई भी बात है, जिसके कारण ये difference आ रही है तो प्लीज़ मुझे वो बताओ। ऐसा बिल्कुल मत सोचों कि अगर तुमने ऐसी कोई बात कही जो मुझे अच्छी नहीं लगी या बुरी लगी तो मैं कुछ ग़लत करूँगा

मैं तुम्हारी भावनाओं की बहुत कद्र करता हूँ और मैं चाहता हूं कि तुम हमेशा खुश रहो इसलिए अगर कोई भी दिक्कत या परेशानी है तो मुझे खुल कर बताओ। जान, दिल रखने के लिए किया जाने वाला काम कभी दिल से नहीं होता इसलिए जो सच है या जो बात है वो खुल कर बताओ।

जब आप उसे इतना कहोगे और सही तरीके से करोगे तो, मुझे पूरा यकीन है कि वो असल बात आपके सामने जरूर रखेगी, और जब सही मर्ज का पता चल जाए तो उसका इलाज करना बेहद आसान हो जाता है। फिर से कह रहा हूं, उसे अपनी बात रखने की पूरी आज़ादी दो, किसी भी तरह का कोई फोर्स अप्लाइ मत करो उसके उपर।

नोट: पहले ही ये मत बोलने लग जाना कि ऐसा मत करो, मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता, मुझे धोखा मत दो या मुझे मत छोड़ो। उसे अपने दिल की हर बात बताने का मौका दें। हमें उम्मीद है कि हमारी ये सलाह आपके काम आएगी। जो भी होगा हमें बताना जरूर।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top