लड़की को कैसे Hug करे? 7 जबरदस्त तरीके

हेलो फ्रेंड्स, आज का topic relationship पर है की, “किसी लड़की को कैसे Hug करे”. किसी लड़की को hug करना कोई बड़ी बात नही है but फिर भी hug करने के अपने rule होते है. Fresher lover या fresher लड़को को जिसने कभी भी किसी लड़की को hug नही किया है उसको प्राब्लम होती है. ऐसे लड़को के मन मे उस वक्त काफ़ी बाते आती है की कही hug करते वक्त उसे uncomfortable ना लगे, या hug ग़लत तरीके से ना कर दे etc etc.

Hug करने का ये मतलब नही होता है की आप उसे love show करवा रहे हो, असली मतलब् ये होता है की आप उसे care show कर रहे हो. Hug करने का कोई दिन नही होता है या कोई टाइम, आप किसी भी टाइम पर अपने पार्ट्नर को hug कर सकते हो. अगर आप भी fresher हो और आपको नही पता है की किसी लड़की को किस तरह hug किया जाए तो ये आर्टिकल आपकी बहुत मदद करेगा. So, please check out below…………………………………….

लड़की को कैसे Hug करे? 7 जबरदस्त लड़की को कैसे Hug करे? 7 जबरदस्त तरीकेतरीके

लड़की को Hug करने के तरीके

जैसे की आप लोग उपर पढ़ चुके है की हमारा टॉपिक किस base पर है. नीचे हमने 7 तरीक़ो पर बात करी है जिस की मदद से आप एक proper hug कर सकते हो.

1. अपने मे Confidence रखे

वेसे तो हर काम मे कॉन्फिडेन्स का होना बहुत ज़रूरी है बिना कॉन्फिडेन्स के आप uncomfortable feel करेंगे. लड़की के मामले मे तो भैया जी confidence का होना बहुत ज़रूरी है और अगर लड़की से hug करने की बात आए तो fresher लड़को के तो पसीने निकल जाते है. Hug करना कोई बच्चो का खेल थोड़ी ही नही है. But फिर भी अगर आप किसी लड़की को hug करना चाहते है तो सबसे पहले अपने दिमाग़ मे एक बात बैठा ले की अपने मे confidence रखे की हा मैं कर सकता हू. Hug करने के लिए सही टाइम का wait करे और जब आपको लगी की अब hug करना चाहिए है तो कर दे.

2. सबसे पहले ये पता करे की उसे Hug करना पसंद है की नही

आपको सबसे पहले उसके बारे मे पता होना चाहिए की उसे hug करना पसंद है की नही. वेसे तो लड़कियो के इशारे से ही पता चल जाता है की वो किस मूड मे है. ये जानने मे इतना टाइम नही लगेगा की उसको hug पसंद है की नही, आप उसके ओर friends से पूछ सकते है या उसे दोस्तो के साथ देख सकते है की वो उन्हे hug करती है की नही. नही तो आप उसे direct पूछ सकते हो की आपको hug पसंद है की नही, इसमे शरमाने वाली कोई बात नही है.

3. सही टाइम का इंतेजार करे

वेसे तो हर काम को सही टाइम पर ही करना चाहिए, अगर कोई काम आगे पीछे हो जाए तो हमेशा काम बिगड़ते ही है. लड़कियो को hug करने के मामले मे भी ऐसा ही है. लड़किया ज़्यादातर hug तब करती है जब वो अपने आप को safe और comfortable feel करती है. सही टाइम से हमारा ये मतलब है की मोके पर चोका मारना. Hug एक side से नही होता है इसमे दोनो की मंज़ूरी होनी चाहिए. कही आपके partner का मूड नही है और आप उसे hug कर रहे हो तो वो अपने आपको uncomfortable feel करेगी. Hug करने का भी अपना एक टाइम होता है बस आपको सही टाइम का इंतेजार करना होगा.

4. थोडा Perfume छिड़क ले अपने मे

अगर आप किसी लड़की से मिलने जा रहे हो तो सबसे पहले थोडा perfume छिड़क ले अपने कपड़ो पर. अगर आपके बॉडी से स्मेल नही आती है तो ठीक है but अगर आती है तो आपको perfume का इस्तेमाल तो करना ही पड़ेगा. Perfume थोडा माहौल romantic बना देता है. Hug करते time अगर एक side से smell आजाये तो आप दोनो uncomfortable से हो जाते हो. तो ये बात भी ध्यान मे रखने वाली है.

5. Hug आराम से करे

Hug करने का भी अपना एक तरीका होता है, वेसे काफ़ी लड़को को ये पता नही होगा. जब आप किसी लड़की को hug कर रहे होते हो तो उसे धीरे से गले लगाए, वेसे भी ज़्यादातर लड़के hug tight करते है अरे भाई शाब लड़की को निचोड़ना है क्या. Hug करते वक्त hand सही position पर होने चाहिए होते है, अगर hand कही इधर उधर हो गये तो आपको problem face करनी पड़ सकती है. वेसे भी सब का hug करने का तरीका अलग अलग होता है but फिर भी इन बातो का ध्यान तो रखना चाहिए.

6. पहले ही Decide कर ले की कितनी देर तक Hug करना है

ये आपको पहले ही डिसाइड करना होगा की आपको कितनी देर तक उसे hug करना है. Hug करना बहुत सारे Types के होते है. अगर आप किसी फ्रेंड्स से मिल रहे हो तो हमारे हिसाब से 2-3 सेकेंड की hug होता है. अगर आप अपने किसी relative से hug कर रहे होते हो तो 5-6 सेकेंड का hug होता है जिसमे आप love show करते हो. अगर आप अपने lover को hug कर रहे हो तो शायद 1-2 मिनिट का hug भी हो सकता है. Hug मूड पर भी depend करता है की आपका मूड कैसे है. Mood के हिसाब से आपका hug का time उपर नीचे हो सकता है.

7. आराम से Release करे

जब आपने डिसाइड कर लिया है की अब release कर देना अच्छा होगा तो एक step पीछे हो जाए और अपने hand shoulder से हटा ले. Release करने के बाद अपने face पर smile रखे की उसे भी लगे की आपको hug करके बहुत अच्छा लगा है.

तो friends हमने यहा 7 तरीके बताये है की लड़की को कैसे hug करे. हमने यहा पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करी है और हमने उम्मीद है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको इसके regarding कोई भी problem आती है तो हमे ज़रूर comment करे comment box पर हम आपको हेल्प करेंगे. प्लीज़ इस आर्टिकल को जितना हो सके उतना share करे.

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866