Law Of Attraction क्या है? आकर्षण का नियम

Law Of Attraction क्या है? आकर्षण का नियम- law of attraction kya hota hai? अब आप सोच रहे होंगे कि ये Law of Attraction क्या है? तो हम आपको सिर्फ़ यही कहेंगे कि Law of Attraction जीवन का एक महान रहस्या है जो कम लोग ही जानते है. अपने महान लोगो के बारे मे सुँगा होगा उनके आविष्कारो के बारो मे पड़ा होगा, उन सब महान लोगो को “Law of Attraction” के बारे मे पता था. उन्होने इस रहस्या को समझा, जाना और अपनाया.

ज़्यादातर लोगो को ये नही पता है कि विचारो कि एक frequency होती है. एक विचार को हम माप सकते है. विचार को आप बार बार सोचते है तो आप उसकी छवि बना लेते है. जेसे गाड़ी लेनी है, पैसो कि ज़रूरत है, कंपनी खड़ी करनी है, या अपने जीवन साथी को पाना है etc. जब हम उसकी छवि बना लेते है तो उसकी frequency को आप लगातार बाहर छोढ़ देते होते है.

आपके मन मे उठे विचार किसी magnet चुम्बक कि तरह एक समान विचारो को आपकी तरफ खिचता है. आपने अक्सर देख होगा कि आप उन विचारो को सोचते है जिन को आप नही सोचना चाहते है.

आकर्षण का सिधांत बड़ा वफ़ादार होता है. जब आप कोई चीज़ चाहते है और उसपे आप पूरे इरादे के साथ ध्यान लगाते है तो आकर्षण का सीधांत आपको वो चीज़ ज़रूर देगा. आकर्षण का सीधांत हमेशा असर करता है चाहे आप माने या ना माने.

Law of Attraction केसे काम करता है

नीचे हमने 5 points पर बात करी है, जिसमे आपको पता चलेगा कि Law of Attraction केसे काम करता है. केसे उसे आप अपने लाइफ मे अपना सकते हो. एक बात याद रखिए कि आपकी सोच ही आपको बनाती है. अगर आपको सोच नही है तो आप कुछ भी नही हो. आपको सिर्फ़ इतना करना होगा कि अपने विचार positive रखे.

1. Positive सोच रखे

अगर आप एक positive सोच के साथ जीवन जी रहे है तो आपके साथ हर time अच्छा ही अच्छा होगा because आपके विचारो मे positive thinking है. आपकी life में thinking का बहुत बड़ा role है. आप दुसरो के बारे में कैसे सोचते हो, आप क्या feel करते हो etc etc ये सब आपके सोच पर depend करता है.

2. कुछ पाने के लिए उसके सपने देखे

अगर आप अपने life मे बड़ा बनना चाहते है तो उसके सपने देखिये. ऐसा करने से आपके मन मे बड़ा बनने कि इक्छा होयेगी. देखो होता क्या है कि जब आप अपने दिमाग में किसी बारे में सोचते हो या कुछ imagine करते हो ओर वो भी काफी time तक तो ऐसे में आपकी imagination real life में create होने लग जाती है. इस बात को बहुत कम लोग मानते है पर दोस्तों यही सच्चाई है, आप believe करे या ना करे.

3. Confidence रखे

अगर आपको कोई चीज़ पानी है तो सबसे पहले अपने अंदर confidence रखिए. ऐसे करने से कोई भी काम आपको मुश्किल या नामुमकिन नही लगेगी.

4. उसका अनुभव करे

अगर आप किसी चीज़ को पाना चाहते है तो उसके बारे मे सोचे, ऐसा अनुभव करे कि आपके पास वो चीज़ है बस फिर क्या वो चीज़ आपको ज़रूर मिलेगी. हम इकलोते ऐसे है जिनके अन्दर दुनिया भर की feeling है. For example :- आपके पास car नहीं है आपको पता नहीं है की car के अन्दर बेठ कर केसी feeling आती है. But अगर आप आखे बंद कर के feeling लोगे की आप car में बैठे हो तो automatically आप real वाली feeling feel करोगे.

5. Photo बनाए

जेसे आपको bike लेनी है तो आप उस bike कि फोटो को अपने कमरे मे लगा सकते हो, या computer पे desktop photo लगा सकते हो. ऐसा करने से अगर आप कभी ग़लती से उस चाहत को भूल जाओ तो आपको फटा फट वो चीज़ याद आजाएगी और आप अपने dream कि तरफ लग जाओगे.

हो सकता है की आपको Law of Attraction अभी भी अच्छे से समझ ना आया हो. पर दोस्तों हम इतना तो अंदाजा लगा सकते है कि आपको थोडा बहुत जरुर समझ में आया होगा. दोस्तों इस article को share करे और जितना हो सके उतना लोगो को इसके बारे में बताये. Thanks and have a nice day all of you.