लिपस्टिक कैसे लगाएँ , सावधानियाँ, लगाने का सही तरीका, lipstik kaise lagae

महिलाओं के श्रृंगार में लिपस्टिक एक ऐसी श्रृंगार है जो महिलाओं को आकर्षक बनाने के लिए एक अहम भूमिका निभाती है। लेकिन, अगर यह सही तरीके से न ली गई हो तो आप हँसी का पात्र भी बन सकते है। लिपस्टिक कैसे लगाएँ, सावधानियाँ, लगाने का सही तरीका, lipstik kaise lagae ।  तो चलिए जानते हैं कि ‘लिपस्टिक कैसे लगाएँ ‘।

लिपस्टिक लगाने से पहले इन बातन का दे ध्यान –

  •  स्क्रब कर लें

लिपस्टिक लगाने से पहले आप अपने होंठ को हल्का सा स्क्रब कर लें। इससे आपके होंठ पर लिपस्टिक ज्यादा अच्छी लाएगी। क्यूंकि जब होंठ खुरदुरा हो जायेगा तो उसमे लिपस्टिक अच्छी तरह से मिल जाएगी।

आप पढ़ रहे हैं : लिपस्टिक लगाने का तरीका

  • लिप लाइनर लगाएं

होंठों में लिपस्टिक को फैलने से बचाने के लिए और सही तरीके से लगाने के लिए लिप लिनेरका इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। इससे लिपस्टिक लगने के लिए एक सही आकार मिल जाएगा और आपकी लिपस्टिक फैलेगी भी नही।

  • लिप बाम

लिपस्टिक लगाने के बाद उसकी चमक बढ़ाने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करें। इससे आपके होंठों की सिलसिलाहट भी बनी रहेगी और आपके होंठ भी अच्छे नजर आएँगे। इसलिए लिपस्टिक लगाने के बाद लिप बाम जरूर लगाएं।

  • मैचिंग लिपस्टिक ही लगाएं

अगर आप अपने होंठों के कलर से मैचिंग लिपस्टिक नही लगाते हैं तो इससे आपका होंठ भद्दा और अलग नजर आएगा। इसलिए आप लिपस्टिक का चुनाव करने से पहले यह देख लें कि क्या वह आपके होंठ के कलर से मैच करती है या नही। ‘लिपस्टिक कैसे लगाएँ , सावधानियाँ, लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, lipstik kaise lagae’ 

मैचिंग कलर की लिपस्टिक आपको आसानी से बाजार में उपलब्ध हो सकती है। इसके लिए आप सही कलर का ही चुनाव करें।

  • मैट कलर का करें इस्तेमाल

अगर आप इन कलर का इस्तेमाल करते हैं तो लिपस्टिक आपके होंठ पर ज्यादा देर तक लगी रहेगी । ये कलर आपके होंठों पर ज्यादा देर तक टिके रहते अं और आपके होंठों की खूबसूरती भी बरकरार रहती है।

अब जाने कैसे लगायें लिपस्टिक 

लिपस्टिक लगाने के लिए नीचे दिए गए तरीकों को आजमाएँ:

  1. सबसे पहले आप होंठों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें। ऐसा कि होंठों में किसी भी तरह का कुछ न रह जाए।
  2. अब आप लिप लाइनर से अपने अनुसार लाइन बना लें।
  3. अब आप लिपस्टिक को अच्छी तरह से अपने होंठों पर लगा लें।
  4. इसके बाद आप लिप बाम को अपने होंठों पर अच्छी तरह से लगाएं।
  5. अपने दोनों होंठों को अच्छी तरह से मिला लें।
  6. कुछ देर बाद आपकी लिपस्टिक अच्छी तरह से होंठों पर लग जाएगी।
  7. अब एन्जॉय करिए।

“लिपस्टिक कैसे लगाएँ , सावधानियाँ, लिपस्टिक लगाने का सही तरीका, lipstik kaise lagae”

कुछ सावधानियाँ :

  1. अच्छी ब्रांड की ही लिपस्टिक ले। अगर आप लो क्वालिटी लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके होंठों को नुकसान झेलना पड़ सकता है और आप भी comfortable न लगेंगी।
  2. यह ध्यान दे कि लिपस्टिक एक्सपायर न हो गई हो।
  3. मैचिंग कलर पर जरूर ध्यान दें।
  4. लिपस्टिक लगाने केबाद अपने होंठों को मिलाना न भूलें।

इस तरह से इन टिप्स को फॉलो कर आप अच्छी तरह से लिपस्टिक लगा सकते हैं।

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866