क्या सच में अधिकतर love marriage successful नहीं होते?

जब भी कभी शादी का ज़िक्र होता है तो हमेशा अपने आस-पड़ोस में या रिश्तेदारों में अक्सर यही सुनने को मिलता है कि love marriage successful नही होते या लोगों को कहते हुए सुना है कि फलाने इंसान की love marriage successful नहीं रही. मैं इस बात से ज्यादा इत्तेफाक तो नहीं रखती लेकिन मैं इस बात को भी नजरअंदाज नहीं कर सकती कि मैंने खुद भी कई love couples को अलग होते हुए देखा है और divorce तक होते हुए देखा है.

मैं यह surely तो नहीं कह सकती कि आखिर love marriage के unsuccessful होने के क्या कारण हैं. Why Love marriage fails? लेकिन मैंने जितने भी लोगों को करीब से जानने की कोशिश की है, उनमे कुछ बातें जो मुझे समझ आयी हैं, मैं उनके बारे में थोडा विस्तार से बताने की कोशिश कर रही हूँ कि आखिर love marriage के असफल होने के क्या कारण हो सकते हैं.

Love marriage problems का कारण

क्या सच में अधिकतर love marriage successful नहीं होते?

Love marriage में कुछ ऐसी समस्याएं आती हैं जो कि arrange marriage से काफी अलग होती हैं. हो सकता है कि इन समस्याओं के पीछे अलग-अलग कारण हों. लेकिन मैं अपने personal experience के हिसाब से कुछ point share कर रही हूँ. जिनको मैं समस्या का कारण मानती हूँ, और ये कारण हैं :

1. परिवार के साथ तालमेल ना मिलना

जब भी किसी couple की love marriage होती है तो ज्यादातर समय पर love marriage में बहुत अड़चने आती है. कभी लड़की वाले नहीं मानते तो कभी लड़के वाले नहीं मानते. इसी वजह से एक couple शादी तो कर लेता लेकिन घर के दुसरे members इस शादी से खुश नहीं होते. वहाँ पर धीरे-धीरे इन्ही बातों को लेकर घर में कलह होना शुरू हो जाता है.

वहाँ पर रिश्तों में तालमेल की बहुत बड़ी समस्या आती है. और यह एक love marriage unsuccessful होने का बहुत बड़ा कारण है.

ये भी जाने- शादी का Online Registration कैसे करें? How to do online marriage registration?

2. पुरानी बातों को उठाना

Love marriage में love couples शादी से पहले ही एक दुसरे के साथ अपनी personal बातें share करते हैं. जैसे कि पहले कभी कोई affair रहा हो, कोई major गलती हुयी हो या कोई बुरी घटना घटी हो. इस तरह की लगभग सभी personal बातें एक दुसरे के साथ share की हुयी होती हैं.

अक्सर शादी के कुछ समय बाद छोटी-मोटी नोक-झोंक होते ही husband wife में वही पुरानी बातें उठनी शुरू हो जाती हैं. कि तुमने मुझे धोखा दिया था या तुमने ऐसा किया था जो कि नहीं करना चाहिए था. ऐसी पुरानी बातें मुददा बनने लगती हैं जिनका कि हमारी present life से कोई मतलब ही नहीं है. और यही बातें धीरे-धीरे बड़ी लड़ाई को जन्म दे देती है.

3. रिश्तों की नासमझ

जैसा कि मैंने पहले point में ही बताया है कि घरवालों की बिना ख़ुशी के हुयी love marriage की वजह से अक्सर घर में कलह का माहौल बनने लगता है. जिस वजह से कुछ समय बाद एक दुसरे के साथ बुरा बर्ताव तक की नौबत तक आ जाती है. इस वजह से नयी दुल्हन के दिल में अपने ससुराल वालों के लिये गलत सोच जन्म लेने लगती है.

जिससे कि बाद में रिश्तों में दरार आनी शुरू हो जाती है. और फिर रिश्तों को बिखरने में देर नहीं लगती. और सब लोग यही मानने लगते हैं कि अपनी मर्ज़ी से शादी की थी इसलिए ऐसी दिक्कत आ रही है. और इन सब का ज़िम्मेदार नए couple को मानने लगता है. यही वजह से रिश्तों में respect कम होनी शुरू हो जाती है. और फिर घर के कलेश की वजह से love couple के आपसी रिश्ते में भी खटास आनी शुरू हो जाती है.

इसे भी पढ़ें- अपने परिवार को प्रेम विवाह करने के लिए कैसे मनाये? 15+ उपाय

4. हमेशा के लड़ाई-झगडे

Love couple शादी से पहले एक दुसरे लगातार बातें करते रहते हैं. बिना कोई समय देखे कभी भी मिल लेते हैं या रात-रातभर phone में बातें करते हैं. और शादी के बंधन में बंधने के बाद कुछ समय तक तो एक दुसरे को पूरा समय देते हैं मगर जैसे-जैसे समय बीतता है उनकी बातें भी कम हो जाती है एक दुसरे को समय देना भी बहुत कम हो जाता है. और यह सब इसलिए होता है कि क्यूंकि शादी के बाद बहुत सी ज़िम्मेदारियाँ बढ़ जाती है.

इसलिए एक दुसरे को समय देना थोडा मुश्किल हो जाता है. और एक दुसरे को समय कम देने की वजह से दोनों की आपस में ही कहा सुनी शुरू हो जाती है. और कहा सुनी कब बड़ी लड़ाई में बदल जाती है, पता ही नहीं चलता. और ये problem almost हर couple के साथ आती है.

5. एक-दुसरे पर विश्वास की कमी होना

विश्वास पति-पत्नी के बीच की बहुत ही महत्वपूर्ण कड़ी है. जब तक विश्वास है तो relation strong बना रहता है. विश्वास हटते ही सब बेकार हो जाता है. शादी से पहले जब तक अक्सर हम लोग एक दुसरे से बहुत देर तक बातें करते हैं या एक दुसरे को बहुत समय देते हैं, जो शादी के बाद थोडा कम हो जाता है.

कारण कई सारे हो सकते हैं. क्यूंकि शादी के बाद कई और चीजों को भी साथ-साथ maintain करनी पड़ती है. जैसे कि घर के काम, office के काम या घर के और लोगों का भी ध्यान रखना आदि. इस वजह से हम एक दुसरे को ज्यादा समय नहीं दे पाते. जो कि कई एक दुसरे के मन में गलत विचार आने शुरू हो जाते हैं कि शायद मेरा partner मुझे धोखा दे रहा है. और एक बार विश्वास कम होते ही लड़ाई अपने आप बढ़ जाती है.

6. Ego बीच में आना

रूठना मनाना तो पति पत्नी में चलता ही रहता है. लेकिन love marriage में एक बहुत बड़ी problem यह होती है कि दोनों husband wife एक दुसरे को इसलिए नहीं मनाते कि पति सोचता है मेरी wife मुझसे प्यार करती होगी तो वही मनाएगी. और दूसरी तरफ पत्नी यह सोचकर बैठी रहती है कि मेरा पति मुझसे बहुत प्यार करता है तो वही मुझे मनायेगा.

क्यूंकि दोनों को यह लगता है कि अगर मैंने मनाने की पहल कि है तो इसका मतलब मेरा partner मुझसे कम प्यार करता है. और कहीं ना कहीं बीच में ego आना शुरू हो जाता है. बस यह ego भी धीरे-धीरे रिश्तों को कमज़ोर करना शुरू कर देता है. और फिर धीरे-धीरे एक-दुसरे के बीच दूरियां बढ़ने लगी है.

जरुर पढ़ें- लड़की को शादी के लिए कैसे मनाये? 8 उपाय

7. एक दुसरे की भावनाओं को न समझना

अक्सर love marriage couple में एक चीज़ और देखने को मिलती है कि कुछ समय बाद दोनों husband wife एक दुसरे की feelings की कद्र करना भूल जाते हैं. वो एक दुसरे के लिये यह सोचते हैं कि मेरा partner तो मुझसे प्यार करता या करती है.

अगर मैं अपने जीवन साथी की बात ignore भी कर दूँ तो कोई खास फ़र्क नहीं पड़ेगा क्यूंकि मेरा partner मुझसे बहुत प्यार करता है. एक दुसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचा-पहुंचाकर कब छोटी-छोटी तकरार बड़ी लड़ाई में बदल जाती है पता ही नहीं चलता.

अपने प्रेम-विवाह को कैसे सम्भाले? How to handle your love marriage?

दोस्तों शादी एक बहुत ही सच्चा और प्यारा रिश्ता है, ये दो दिलो का ही नही बल्कि दो परिवारों का भी मिलन होता है. शादी के बंधन में दो लोग ही नही बंधते बल्कि दो परिवार भी आपस में बंधते हैं. कुछ भी कहने से पहले मैं थोडा अपने बारे में भी बता दूँ क्यूंकि मेरी भी love marriage हुयी है. मेरी शादी को तीसरा साल चल रहा है.

सच कहूँ तो मैं जैसा life partner अपने लिये सोचा करती थी या चाहती थी, संदीप जी वो बिलकुल वैसे ही है. हम लोग अपने रिश्तेदार की शादी में एक दुसरे से मिले थे. वही से हम दोनों दोस्त बने. फिर हम दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, हमे पता ही नही चला. हम हमेशा एक दुसरे से मिलने लगे massage और phone में बातें करने लगे. एक-दुसरे से अपनी-अपनी बातें share करने लगे.

बस फिर एक दिन हमने तय किया कि हमे शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए. हमारी शादी में बहुत रुकावटें आई. कई बार तो लगा कि हमारी शादी हो भी पाएगी या नही. हम एक हो भी पायेंगे या नही. आखिर घरवालों को बहुत मनाने के बाद भगवान की कृपा से एक दिन मेरा ये विश्वास सफल हो गया. और हम दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. भगवान और परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी भी हो गई. और आज हम दोनों एक दुसरे क साथ बहुत खुश है. हमारी एक 1.5 साल की बेटी भी है. जिसका नाम याशिका है.

ऐसा नहीं है कि मेरी शादी-शुदा life में problems नहीं आती. लेकिन हर problem का solution भी ज़रूर होता है. इसलिए मैं कुछ ऐसे point समझा रही हूँ जिससे कि problems दूर करने में मैं आप लोगों की help कर सकूँ. मैं आपको कुछ तरीके बताती हूँ जो कि मैं खुद भी practically use करती हूँ और आपको समझाने की कोशिश भी करुँगी, जिससे कि आप अपने love marriage में होने वाली problems को दूर कर सकें :

अपनी शादी-शुदा ज़िन्दगी में ego कभी ना आने दे. क्यूंकि ego इंसान की हर चीज़ को बर्बाद कर देता है. यह इंसान की सोचने की शक्ति ख़त्म कर देता है. रिश्तों के बीच में ego की कोई जगह नहीं होती. या तो आप अपने ego या अपने रिश्ते में से किसी एक को ही सम्हाल सकते हैं. अब आप किसे choose करेंगे यह आपको खुद ही सोचना पड़ेगा. कभी लड़ाई हो जाये तो उसे उसी समय ख़त्म करने की कोशिश करें दुसरे के मनाने या माफ़ी मांगने का wait करने के बजाय तस्सली से बैठ के लड़ाई के मुद्दे को solve करने की कोशिश करें.

अपने रिश्तों को मज़बूत करने के लिये एक-दुसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करें. एक दुसरे की बातों का, एक दुसरे की भावनाओं की कद्र करें. एक दुसरे की respect भी बहुत जरुरी है. एक दुसरे की बातों को महत्व देना भी ज़रूरी है और कभी ऐसी बात मन में न आने दीजिये कि मेरा partner अब मुझसे पहले से कम प्यार करता है.

आपसे एक बात कहना चाहूंगी कि जब आप एक गर्ल-फ्रेंड बॉय-फ्रेंड होते है. तब अलग situation होती है लेकिन शादी होते ही आपके साथ कई सारे रिश्ते बंध जाते हैं जिनको बहुत ही संभालकर रखने की ज़रूरत होती है. आपको खुद को ही नही बल्कि अपने नए रिश्तों को भी समझने की या यूँ कहें सम्भालने की ज़रूरत होती है.

ये भी जाने- दुल्हन को ससुराल में किस तरह से रहना चाहिये? 10 तरीके और व्यवहार

जब अगर आपका partner गुस्से में हो तो आप चुप हो जाएँ. बस partner का गुस्सा शांत होने का wait करें. पलटकर जवाब न दें क्यूंकि अगर दोनों गुस्से में हों तो लड़ाई भयानक रूप ले सकती है. जो कि आपके रिश्ते के लिये बिलकुल भी सही नहीं है. Partner का गुस्सा शांत होने के बाद आप एक-दुसरे की गलती को अच्छे से explain कर सकते हैं.

अगर आपके partner का कोई सपना है या वह life में कुछ करना चाहता है तो उनका वो सपना साकार करने में आपको उनकी मदद करनी चाहिए और उन्हें आगे बढ़ने के लिये हमेशा motivate करते रहना चाहिए. इससे दोनों एक-दुसरे के लिये प्रेरणा का कारण भी बनेंगे. और एक दुसरे के लिये respect भी बढ़ेगी.

एक ख़ास और बहुत ज़रूरी बात का ध्यान रखें कि जब भी आपके बीच किसी भी बात को लेकर थोड़ी अनबन हो जाए तो कभी भी एक दुसरे की कोई ऐसी पुरानी बातों को ना उठायें जो कि आपके partner ने अपनी कोई personal बात पहले कभी आपके साथ share की हो. और कभी भी एक-दुसरे पर ताने न मारे. क्यूंकि ऐसा करने पर आपके partner को ठेस पहुँच सकती है. या ऐसा बोलने से आपकी लड़ाई ज्यादा बढ़ सकती है.

कई बार यह भी देखा गया है कि परिवार के दुसरे रिश्तों की वजह से भी पति-पत्नी के बीच लड़ाई हो जाती है. जैसे कि घर के दुसरे member नयी बहु की कोई कमियां निकालते हैं और वो कमियां इसलिए निकालते हैं क्युकी उनको नयी बहु पसंद नहीं होती. तो उस condition में भी husband के मन में कहीं एक बात आ जाती है कि क्या सच में मैंने सही लड़की से शादी नहीं की है.

अगर आप एक बहु हैं तो आप इस तरह की condition को प्यार और शान्ति से सम्भालने की कोशिश करें. दोनों तरफ की बात सुनें. हरेक की बातों को ध्यान से सुनकर शांति से अपनी बात घर के दुसरे सदस्यों को समझाने की कोशिश करें ना कि लड़ने बैठ जाएँ. लड़ाई से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला. शांति से समझने और समझाने से आपके रिश्ते और भी मज़बूत होंगे. और रिश्तों में प्यार भी बढेगा.और ये सब एकदम से नहीं होगा. थोडा सा समय लगेगा.

शादीशुदा life में एक दुसरे के परिवार को महत्व देना भी बहुत ज़रूरी है. दोनों husband wife एक दुसरे के परिवार को अपना ही परिवार माने. उन्हें अपना समझें. ऐसा करने पर भी आपके रिश्तो में respect बढ़ जायेगी एक दुसरे के प्रति प्यार और गहरा होगा.

ये भी जाने- शादी के बाद पति से क्या बात करें? 5 बातें

अपने partner को कैसे खुश रखें? How to make happy your partner?

मैं नीचे कुछ tips दे रही हूँ जिसकी मदद से आप अपने partner को happy रख सकते हैं, जिससे कि आपकी शादी-शुदा life बहुत अच्छे से बीते. और आप प्यार और ख़ुशी से अपनी ज़िन्दगी जी पायें. आइये देखते हैं कैसे partner को खुश रख सकते हैं :

  • आप अपने partner की काम में मदद कर सकते है, इससे partner को लगेगा वह अकेला नहीं है. दोनों लोग मिलकर एक और एक ग्यारह बनने की कोशिश करें.
  • अपनी anniversary और birthday dates हमेशा याद रखने की कोशिश करें. और अगर आपका partner भूल भी गया है तो आप लोग लड़ने मत बैठ जाइये बल्कि अपने partner से इस गलती की माफ़ी के बदले कोई गिफ्ट की demand कर सकते हैं.
  • अपनी anniversary या birthday पर अपने partner के लिये कोई अच्छा सा surprise प्लान कर सकते है या उनके लिये surprise पार्टी रख सकते है.
  • बाहर dinner पर जा सकते है या dinner पर न जा पायें तो घर पर ही अच्छा सा खाना बना सकते है.या घर में ही candle light dinner कर सकते है.
  • Partner के कुछ ख़ास दोस्तों को घर पर बुलाकर get-together कर सकते है और party कर सकते है. इससे आपके रिश्ते सच में बहुत मज़बूत होंगे या यूँ कहे कि प्यार में और भी मिठास आ जायेगी.
  • एक दुसरो की ज़रूरतों का भी ख़ास ख़याल रखे. आप एक दुसरे की हर तरह से मदद कर सकते हैं और अपने partner समय-समय पर कुछ ज़रूरत की चीजें गिफ्ट कर सकते हैं. आपके तरफ से गिफ्ट भी हो जायेगा और partner को उसकी ज़रूरत की चीज़ भी जाएगी.

मैं अपने खुद के रिश्तों के बारे में थोड़ा शेयर करना चाहूंगी:

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि मेरी खुद की love marriage हुई है. जो problems मैंने आपको बताये इस तरह की problems हर marriage life में आ जाती है. पहले तो मैं आपसे यह बताना चाहूंगी कि Sandeep जी बहुत supportive और co-operative husband है. हम दोनों ही एक दुसरे को हर काम में बहुत support करते हैं.

हमेशा एक दुसरे की बातों को महत्व देते हैं. एक दुसरे को हमेशा motivate करते रहते हैं. एक दुसरे की feelings को समझते है. अगर कभी Sandeep जी किसी वजह से या मुझपे गुस्सा होते है. तो मैं हमेशा चुप रहती हूँ और उनके गुस्से शांत होने का wait करती हूँ और जब उनका गुस्सा शांत हो जाता है. तब उनसे कारण पूछती हूँ और फिर उनको प्यार से और शान्ति से समझती हूँ और उसके बाद दोनों मिलकर solution निकालने की कोशिश करते हैं.

दूसरी तरफ अगर कभी मैं गुस्से में होती हूँ, तो वह हमेशा चुप रहते हैं. या अगर कभी में बीमार हो जाती हूँ तो Sandeep जी मेरा बहुत ख्याल रखते है. या अगर मैं busy होती हूँ तो वो मेरी help भी करते हैं और साथ ही साथ गुडिया को भी सम्भालते है. और पुरे घर का भी ध्यान रखते हैं. और अब मैं भी articles लिखने में उनकी help करती हूँ. जो कि आपने अभी पढ़ा है. क्यूंकि दोनों मिलकर ज्यादा अच्छा कर सकते हैं.

आप लोग भी एक दुसरे की ऐसे ही हर कामों में मदद करने की कोशिश करें. इससे आप लोगों के रिश्ते और भी ज्यादा सुंदर और प्यारभरा हो जायेगा.

“प्यार कभी जताया नहीं जा सकता, यह बस महसूस किया जाता है”

———————-

दोस्तों आखिर में मैं आपसे बस यही कहना चाहूंगी कि सच्चा प्यार बहुत मुश्किल और किस्मत वालों को मिलता है और जिसको प्यार और रिश्ते मिले हैं, वह सच में बहुत खुशनसीब है. अपने रिश्ते और प्यार की जितना हो सके, कद्र करें. रिश्तों को सम्भालने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है और बिखरने के लिये एक पल ही काफी है.

मैं आप लोगों love marriage की बधाई देते हुए आपके वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें देती हूँ.

Have a happy and prosperous marriage life.

मैंने आप लोगों को अपनी तरफ से समझाने की कोशिश की है. अगर आप भी किसी दोस्त, अपनी पत्नी या अपने पति को समझाना चाहे तो उनके साथ इस article को शेयर करे दें. ताकि वह भी पढ़कर अच्छे से समझ सकें और अपनी life की परेशानियों को दूर कर सकें.

Scroll to Top