Lyrics वेबसाइट कैसे बनाये? Lyrics वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना होगा?

आज का हमारा आर्टिकल उन सभी संगीत प्रेमियों को समर्पित है जो संगीत को अपना वजूद मानते हैं। संगीत ही एक ऐसा जरिया है जो किसी भी इन्सान की भावनाओं को बयान करने में help करती है। गाने सुनना किसे पसंद नहीं, और हर व्यक्ति के जुबान पर कोई न कोई गाने के बोल हमेशा याद रहते है जो उनके दिनों को छू लेती है।

आप अपने इस संगीत के जज्बे को दुनिया के सामने पेश कर सकते हो। कुछ लोग YouTube के जरिए अपने संगीत का हुनर दिखाते है, तो कुछ अपने वेबसाइट के जरिए ये जाहिर करते है कि उन्हें संगीत और गाने कितने पसंद है।

एक संगीत प्रेमी के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है कि वो अपने हुनर को दुनिया के सामने पेश करे। आज हम संगीत से जुड़ीं एक अहम विषय पे चर्चा कर्नेगे और जानेंगे की lyric वेबसाइट कैसे बनाया जाता है? लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए कि ये lyric website होता क्या है?

क्या है ये lyric वेबसाइट?

Lyric वेबसाइट एक ऐसा वेबसाइट होता है जहाँ पर सिर्फ गाने के बोल लिखे जाते है। यानि कि किसी भी गाने के बोल आपको lyric वेबसाइट में मिल जाएगी।

Lyrics वेबसाइट कैसे बनाये? Lyrics वेबसाइट बनाने के लिए क्या करना होगा?

दुनिया में हर तरह के गाने विभिन्न भाषा में सुनने को मिल जाते है, कुछ गाने हमारे दिल और मन को इतना छु जाती है कि उस गाने के बोल हम याद करते है और उसे गुनगुनाते भी हैं।

अगर हिंदी गाने की बात करें तो आपको इंटरनेट पर ऐसे कई वेबसाइट मिल जाएगी जो सिर्फ हिंदी गाने के बोल अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित करती है।

उदाहरण के लिए – hinditracks.in एक ऐसा वेबसाइट है जहां पे आपको हिंदी गानों के lyric का collection मिल जाएगी। आप इस वेबसाइट को visit करके अंदाजा लगा सकते हो कि एक lyric वेबसाइट होता क्या है और lyric वेबसाइट में किस तरह से गाने के बोल को लिख कर लोगों तक पहुँचाया जाता है।

तो दोस्तों अब आप ये तो समझ ही गए होंगे कि lyric वेबसाइट होता क्या है और ये दिखने में कैसा होता है। अब चलिए आते है अपने मुख्य विषय पर कि lyric वेबसाइट बनाए तो बनाए कैसे?

ये भी जाने- वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?

Lyric वेबसाइट कैसे बनाए?

Lyric website बनाने के लिए 2 प्रमुख जरिए हैं-

Blogger.com गूगल का ही वेबसाइट है जहां पर आप अपना free का वेबसाइट बना सकते हो। Lyric वेबसाइट बनाने के लिए आप WordPress का भी इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन WordPress पर अपना वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक domain name और hosting की जरुरत होगी, जिसके लिए आपको काफी पैसे खर्च करने होंगे।

आज हम Blogger.com पे lyric वेबसाइट बनाने के बारे में बात करने वाले हैं क्योंकि Blogger.com पे आप अपना free वेबसाइट बना सकते हो, और सिर्फ domain name खरीद कर अपने website को professional तौर पे promote कर सकते हो।

Blogger.com पे lyric वेबसाइट कैसे बनाये?

अगर आपके पास google अकाउंट है तो आप अपने google id और password के जरिए Blogger.com पर login करके बड़े ही आसानी से वेबसाइट बना सकते हो। Blogger.com पे वेबसाइट बनाने के लिए सिर्फ google अकाउंट होना जरूरी है, अगर आपने अभी तक अपना गूगल अकाउंट नहीं बनाया तो सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपना गूगल अकाउंट बनाए और blogger.com पे login करके अपना free website बनाए।

CREATE GOOGLE ACCOUNT

Blogger.com में वेबसाइट बनाने के बाद सबसे पहला काम होता है अपने वेबसाइट को एक अच्छा सा name दिया जाए। इसके लिए आपको एक domain name खरीदना पड़ेगा। Domain name खरीदने के लिए Bigrock.com सबसे अच्छा वेबसाइट है, जो आपको कम दामों में domain name provide करती है।

आपको एक साल के लिए domain name 100 रूपए से 1000 रूपए तक में मिल जाती है।

NOTE – बिना domain name ख़रीदे आप अपने वेबसाइट को चला सकते हो लेकिन आपके वेबसाइट का जो लिंक होगा उसमे blogspot.com दिखेगा जो की unprofessional लगता है।

आप ये तो जान गए कि domain name कहाँ से खरीदना है, लेकिन आप ये जरुर सोचते होंगे कि किस name पर domain खरीदे। चलिए आपको एक तरीका बता देते है जिससे आप बड़े आसानी से अपने domain name का चयन कर सकते हो।

Lyric वेबसाइट का domain name कैसा होना चहिये?

आप lyric वेबसाइट बना रहे हो तो आपके domain name में lyric शब्द होना ही चाहिए। पर जब हम किसी domain name को खरीदना चाहते है तो वो domain name हमें मिलता ही नहीं और इसी वजह से हम उलझ जाते हैं कि अब कौन सा domain name ख़रीदे।

Bigrock.com के जरिए आप अपना domain name खरीद सकते हो लेकिन सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आप किस domain को खरीद सकते हैं और कौन सा domain name मौजूद है।

namemesh.com एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप कोई सा भी शब्द लिख के सर्च कर सकते हो, और उस शब्द से जुड़े सभी domain name आपको दिखाए जाते है जिसे आप खरीद सकते हो। बस आपको namemesh.com वेबसाइट में जान है और सर्च बॉक्स में सिर्फ Lyric लिख के सर्च करना है, आप lyric के साथ दूसरे शब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते हो, जैसे –

  • Hindi Lyric
  • Lyric Collection
  • Lyric Duniya
  • Lyric Zone
  • My Lyric Collection
  • Lyric Adda

सर्च बॉक्स में अपने वेबसाइट के मुताबिक शब्दों को लिख कर सर्च कीजिए। आपने जिन शब्दों का उपयोग किया है, उन शब्दों से मिलता बहुत सा domain name आपको नजर आ जायेगा। जिसे आप खरीद सकते हो।

इसे भी पढ़ें- फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये? गूगल में ब्लॉग कैसे बनाये? हिन्दी गाइड

NOTE – Domain name का चयन करने के लिए आप namemesh.com वेबसाइट का इस्तेमाल कीजिए और जिस domain name को ख़रीदन है उसे Bigrock के जरिए खरीदिये।

Domain name खरीदने के बाद उसे अपने website के साथ जोड़िये। बस इतना करते ही आपके lyric वेबसाइट का domain name बदल जायेगा और जो आपके website की branding को दर्शाएगी।

आपने अपना lyric website बना लिए और domain name भी खरीद कर अपने website के साथ उसे जोड़ लिया, अब बारी आती है अपने वेबसाइट पर lyric लिखने की, चाहिए ये भी जान लेते हैं।

Lyric वेबसाइट में lyric कहाँ से डाले?

अब आपको गाने के lyric को लिख कर अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करना है। आप किसी भी गाने को खुद से लिख कर अपने वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हो, पर गाने के lyric कभी बदले नहीं जा सकते। इसलिए बेहतर ये होगा कि आपको जिस गाने का lyric लिखना है उसे google पे सर्च कीजिए और गाने के lyric को कॉपी करके अपने वेबसाइट पर पब्लिश कीजिए।

Lyric वेबसाइट बनाने का ये मतलब नहीं कि आप सिर्फ उन्ही गानों के lyric को अपने वेबसाइट पर पब्लिश करो जो सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो। आपको हमेशा ये ध्यान में रखना है कि सबसे पहले आप lyric के एक section को पकडे और उस पर काम करें।

जैसे अरिजीत सिंघ के गाने, इस पर आप उतना lyric लिख कर पब्लिश कर सकते हो जितना अर्तिजीत सिंघ ने गाए होंगे। अगर आप अरिजीत सिंघ के गानों का lyric अपने वेबसाइट पे पब्लिश कर रहे हो तो सबसे पहले उनके सभी गानों का एक lyric collection बनाए फिर किस दूसरे section को पकड़ें।

जरुरी बात-

आजकल लोग वेबसाइट बना कर पैसे कमाना चाहते है और google adsense इस का मुख जरिया है। Lyric website को google adsense approval नहीं देता, क्योंकि हर गाने का lyric copyright के अंतर्गत आता है और adsense कब ही भी ऐसे website को approval नहीं देता जिसमे किसी दूसरे के copyright content मौजूद हों।

Lyric वेबसाइट का मतलब ही होता कि दूसरे के द्वारा लिखे गए गाने के बोल को अपने वेबसाइट में पब्लिश करना, जो कि copyright content के अंदर आती है। आप सीधे अपने वेबसाइट पर गाने के lyric पब्लिश नहीं कर सकते।

अगर आप अपने वेबसाइट को adsense approval दिलवाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे-

  • lyric के बारे में लिखना जरुरी है।
  • गाने के गायक कौन है इसके बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
  • गाना किस फिल्म, एलबम का है इसके बारे में भी बताए।
  • गाने में किसने अभिनय किया है इसकी भी जानकारी होनी चाहिए।
  • गाने के lyric में जितने शब्दों का इस्तेमाल हुआ है उससे दो गुने शब्दों का इस्तेमाल lyric के बारे में बताने में इस्तेमाल कीजिए। यानि की अगर एक गाने की lyric में शब्दों की संख्या 100 है तो आपको उस lyric के बारे में 200 से 300 शब्दों में बताना होगा।

अगर आप इन सभी points को follow करते हो तो आपका lyric website adsense approval देती है जिसकी वजह से आप पैसे भी कम सकते हो।

लेकिन फिर भी अगर आपका lyric website को adsense approval नहीं मिलता तो चिंता की कोई बात नहीं आप फिर भी अपने वेबसाइट के जरिए कमाई कर सकते हो। ऐसे बहुत से online ad network companies जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हो, जैसे – adnow, media.net, infolink.

निष्कर्ष – conclusion

दोस्तों आज हमने lyric वेबसाइट से जुड़ी उन सभी बातों के बारे में आपको बताया जो कि आपको lyric वेबसाइट बनाने पर और वेबसाइट बनाने के बाद मालूम होनी चाहिए। अंत में मैं इतना ही कहना चाहूँगा कि lyric website बनाने के लिए आप blogger.com का इस्तेमाल कीजिए और अगर भविष्य में आप अपने वेबसाइट को WordPress पे transfer करना चाहते हो तो आप ऐसा कर सकते हो, वो भी बिना किसी परेशानी के। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सके। धन्यवाद

Viral

नाराज 😠 Girlfriend को कैसे मनाये? । 💃 Actor कैसे बने?जब पति अहमियत न दे तो पत्नी 🤵‍♀️ क्या करे? । 😕 कैसे पता करें कि लड़की प्यार करती है या नहीं?कैसे ब्रा 👙 की साइज नापे?लव लेटर कैसे लिखे?लड़की को देने के लिए Sad Love Letter 💌 । ब्रेकअप के बाद क्या करती है लड़कियां?Pregnant 🤰 होने के लिए क्या करे?कैसे जाने लड़की के दिल की बात?लड़कियां धोखा 😭 क्यों देती है?लड़की नजरअंदाज करे तो क्या करें?क्या एक बार सेक्स 🫦 करने से लड़की गर्भवती हो जाती है?तम्बाकू 🍷 खाना कैसे छोड़े?पुरानी गर्लफ्रेंड को फिर से कैसे हासिल करे?लड़की 👱‍♀️ बार-बार क्यों देखती है? इसका क्या मतलब है?Kiss 💋 कैसे करें?अपनी प्रतिभा को कैसे पहचाने?

अगर आपको हमसे बात करनी है तो सबसे पहले हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें, आर्टिकल के अंत में आपको share करने का बटन मिलेगा. आपको अपने 3 दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को share करना है. Share करने के बाद आपको हमारा contact नंबर दिया जायेगा.

Scroll to Top