तो कैसे हो आप लोग, दोस्तों उम्मीद है कि आप सभी गर्मियों और बारिश के मजे ले रहे होंगे और इसके साथ साथ आप मच्छरों से भी दुखी होंगे। इसी के चलते हमने फैसला किया है कि आज का आर्टिकल हम मच्छरों के ऊपर लिखेंगे कि “मच्छरों से कैसे छुटकारा पाए”।
गर्मियों का समय है तो आम सी बात है कि मच्छरों का होना अनिवार्य है। वैसे तो हमे मच्छरों से कोई लेना देना नहीं लेकिन जब ये हमे काटते है तब हमे दुखी करते है। आजतक समझ नहीं आया कि ये मच्छर हमारा खून चूसने के बाद कहा दान करते है।
मच्छरों का लगातार काटना हमे गंभीर बीमारियों की तरफ भी ले जा सकता है जैसे कि – मलेरिया, डेंगू और चिकुनगुनिया। तो ऐसे में आपको और आपके परिवार को इससे बचने की जरुरत है। तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे कारण बतायेंगे जिस वजह से मच्छरों का हमला होता है? और ये भी बतायेंगे कि मच्छरों से बचने के लिये क्या-क्या करना चाहिये?
पहले जाने की मच्छर क्यों होते है?
मच्छरों के वार से आप बच नहीं सकते लेकिन हाँ अगर आप ये कारण ढूंढ ले कि मच्छर किन कारणों से पनपते है तो आप कुछ हद तक के लिये इनसे काटने से बच सकते है। नीचे हमने 2 कारण बता रखे है जो बहुत ही ज्यादा सामान्य है।
1. गंदगी के कारण
सामान्यl सी बात है कि जहाँ गन्दगी होगी वहां पर बीमारियाँ तो पनपेगी ही। तो अगर आपको लगता है कि आपके घर पर मच्छरों का लगातार आना जाना हो रहा है या घर के सदस्यों को मच्छर काट रहे है तो इसका मतलब है कि घर में गंदगी है।
अपने घर के हर एक कोनों को अच्छे से साफ करे, गंदे मेले कपड़े ज्यादा देर तक घर पर ना रखे, खाने की चीजों को ढक कर रखे, घर पर जितने भी बड़े-बड़े सामान है उनके नीचे अच्छे से साफ करे। अगर आपके घर के आसपास कूड़े फेंकने की जगह है या गंदगी पनपती है तो उस जगह को साफ करवाए।
2. गंदा पानी होने के कारण
गंदा पानी डेंगू और मलेरिया को जन्म देता है। तो अपने घर पर कही पर भी पानी को ज्यादा समय तक जमने ना दे मतलब गंदा ना होने दे। हम आपको ऐसा इसलिये कह रहे है क्योंकि पानी में मच्छर अंडे जमाते है। इस बात का भी ध्यान रखे कि छत पर या घर के आसपास कही गंदा पानी तो नहीं है। अपने घर का गटर हमेशा साफ करे, अपने घर की टंकी हमेशा साफ करे। अगर आपके घर पर पेड़ पौधे लगे है तो वहां पर हमेशा सफाई करे।
मच्छर से बचने का तरीका
इस भाग में हम आपको बतायेंगे कि मच्छर से किस तरह से बचा जाए ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारी आपको लग ना सके।
1. Vitamin B1 ले
ये बात बहुत कम लोगो को पता होगी कि इंसानों में कुछ सुगंध पाए जाते है, जिसकी वजह से मच्छर आपकी और आकर्षित होते है। तो अगर आपको कोई ऐसा तरीका मिल जाए जिसकी वजह से मच्छर आपकी ओर आकर्षित ही ना हो तो कितना अच्छा होगा ना।
हमारे पास एक ऐसा विटामिन है जिसको लेने के बाद मच्छर आपकी ओर आकर्षित होना बंद कर देंगे, उस विटामिन का नाम है vitamin – B1. जी हाँ, ये विटामिन मच्छरों को भ्रमित करते है। अगर आपको इस विटामिन के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिये तो आप किसी अच्छे डॉक्टर से बात करे कि इसे कब लेना है? कितनी बार लेना है? कब तक लेना है?
2. मच्छर को भगाने के लिये Product ले
जब से लोगो को पता चला है कि मच्छर के काटने से बीमारियाँ होती है तब से बाजारों में अलग अलग तरह के product आने शुरू हो गये है जैसे कि electrical liquid machine, कोयल, पेपर card, मच्छर भागने और मारने के लिये स्प्रे, body पर लगाने के लिये cream, मच्छर जाली। आपको इस तरह के product किसी भी बाजार से मिल जायेंगे।
अगर आप इन बाजारी product का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो हमारे पास आपके लिये एक product है जिसे ना तो जलाया जाता है और ना ही electronic है। पुराने समय में जब लोगो के पास product नहीं होते थे तब वो लोग मच्छर जाली का इस्तेमाल करते थे। इस जाली के अंदर सोने के बाद आपको एक भी मच्छर नहीं काटेंगे। तो हमारे हिसाब से आपके लिये ये प्रोडक्ट सबसे बेहतर है।
3. पूरे कपड़े पहने
गर्मियों का समय है तो सभी लोग छोटे और हल्के कपड़े पहनना पसंद करते है। पर कई बार इन कपड़ों के वजह से भी हम मच्छरों का शिकार हो जाते है। तो आपको छोटे कपड़ों को छोड़ कर लंबे कपड़े पहनना चाहिये। हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि जितना आपका शरीर का हिस्सा ढका रहेगा उतना ही मच्छरों को काटने में समस्या कम आयेगी।
अगर आप घर से बाहर जा रहे है तो लंबी बाज़ू की t shirt या कमीज़ पहने, लंबी jeans या pent पहने। अगर आप घर पर है तो लंबा पजामा पहने और ऊपर से full बाज़ू का कुछ भी पहन ले।
4. घरेलू तरीके अपनाए
अगर आप घरेलू तरीकों पर विश्वास करते है तो आप हमारे तरीकों को follow कर सकते है। बाजार में कुछ ऐसे तेल मौजूद है जिसे लगाने के बाद आपके आसपास मच्छर भटकेगे ही नहीं जैसे कि नीम तेल, लेवेंडर तेल, निम्बू नीलगिरी का तेल, दालचीनी का तेल, अरंडी का तेल, मेंहदी का तेल, देवदार का तेल, सोयाबीन का तेल, लॉन्ग और पुदीने का तेल, तुलसी का तेल, मिट का तेल।
5. Mobile में Apps डाले
जैसा कि आप सभी को पता है कि आज का दौर smartphone और apps का है। तो कुछ developer ने मच्छरों को भागने के लिये कुछ apps बनाए है। इन apps में होता क्या है कि जब आप ये apps on करोगे तो इसमें से कुछ आवाजें निकलती है जो हमे नहीं सुनाई देती लेकिन मच्छरों को अच्छे से सुनाई देती है। ये आवाज या आवाज़े मच्छरों को पसंद नहीं होती है जिस वजह से मच्छर आपके आसपास नहीं भटकते।
ये भी जाने-