शास्त्रों के अनुसार ये 10 बातें होती है जब व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त करता है. मृत्यु के अंतिम समय में हर व्यक्ति के साथ ये 10 तरह की बातें होती है.
1. श्रीष्टि का नियम है कि जो इस धरती पर आया है उसे एक ना एक दिन अपने शरीर को छोड़कर परलोक जाना है यानी उसकी मृत्यु तय है.
2. मृत्यु के विषय में पुराणो में कुछ बात बताई गई है जो हर मनुष्य के साथ होती है जब उसकी मृत्यु होती है.
3. जब किसी व्यक्ति को पानी में, तेल में, दर्पण में अपनी छवि नही दिखाई दे तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति के शरीर त्यागने का समय नजदीक आ चुका है.
4. मृत्यु के नजदीक आने पर व्यक्ति की आँखों की रोशनी खत्म हो जाती है और उसे अपने आस-पास बैठे लोग भी नजर नही आते.
5. जीवन में जो भी अच्छे-बुरे कर्म किए जाते है वो सारे कर्म व्यक्ति के आँखों के सामने इस प्रकार गुजरते है जैसे किसी फिल्म को आप उल्टा देख रहे हो, यानी जीवन से अंतिम चरण से लेकर जन्म तक की सभी घटनाएं आपके आँखों के सामने तैरती चली जाती है. जिनके कर्म अच्छे होते है उनके सामने एक दिव्य प्रकाश नजर आता है, और व्यक्ति मृत्यु के समय भी भयभीत नही होता.
6. गरुण पुराण में बताया गया है कि जब मृत्यु की घड़ी नजदीक आती है तो यम के 2 दूत मरने वाले प्राणी के सामने आकर खड़े हो जाते है. जिनके कर्म अच्छे नही होते उनके सामने यम के भयानक दूत खड़े दिखते है और वो भयभीत हो जाता है.
7. शरीर त्याग करने के अंतिम समय में व्यक्ति की आवाज खत्म हो जाती है और वो बोलने की कोशिश करता है लेकिन बोल नही पता. आवाज घड़घड़ाने लगती है जैसे किसी ने गला दबा रखा हो.
8. आत्मा जीवन के सभी घटनाओं को यानी सभी कर्मों को साथ लेकर शरीर को त्याग देती है और यम दूत आत्मा को अपने साथ लेकर यमलोक ले जाती है.
9. व्यक्ति के मृत्यु के बाद पापी मनुष्य को 24 घंटे में वायु मार्ग से यम दूत यमलोक ले जाते है, जहां यमराज व्यक्ति के कर्मों का लेखा-जोखा करते है.
10. इसके बाद वापस यम दूत व्यक्ति की आत्मा को वापस पृथ्वी लोक पर आ जाती है.
ये भी जाने-
- मरने के बाद क्या होता है? What happens after death? In Hindi
- मृत्यु का रहस्य, मरने के समय क्या होता है? मौत क्यों आती है?
- मौत से क्या डरना ये तो हमारा मित्र है – Death is our friend, in Hindi
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना