Memory card खराब हो गया है? Memory card कैसे format करे? अगर आप भी अपने मोबाइल के memory card यानि की SD Card को format करना चाहते हो तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। आज आप जानोगे कि अपने मोबाइल के जरिए ही memory card को कैसे format किया जाता है।
जब आप अपने मोबाइल में कोई memory card डालते हो तो memory card में जितने भी photos, videos और file होती है उन्हें मोबाइल के जरिये देख सकते है।
अगर आपके पास एक ऐसा memory card है जिसमे बहुत सारे गाने, videos, photos है जिन्हें आप delete करना चाहते हो तो सभी को एक साथ delete करने के लिए आपको अपने memory card को format करना होगा, ताकि आपके memory card पूरी तरह खाली हो जाए और अच्छे से काम करे।
Memory Card format करने का मतलब होता है कि आप अपने memory card के सभी files को delete करना चाहते हो। लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए कि अगर आप अपने memory card को format करना चाहते हो तो memory card format करने के बाद क्या होगा।
Memory Card format करने पर क्या होगा?
- Memory Card format करने के बाद memory card में जितने भी videos, photo, गाने है वो सभी delete हो जायेंगे। यानी कि आपका memory card पूरी तरह खाली हो जायेगा।
- अगर आपका memory card corrupt हो गया है, यानि कि अगर आपके memory card में virus आ गया है तो अगर आप अपने memory card को format करोगे तो आपका memory card सही से काम करेगा।
- Memory card format करने पर आपका memory card वैसा ही हो जाता है जैसा आपने अपने memory card को किसी दुकान से ख़रीदा हो। यानि कि आपका memory card दिखने में नया नहीं होता बल्कि आपके memory card की working ability अच्छी हो जाती है।
तो friends अब आप समझ ही गए होंगे कि memory card format करने पर क्या होगा। अब चलिए जानते है कि memory card कब format करना चाहिए?
Memory Card कब format करना चाहिए?
- जब आप अपने memory card के सभी files को एक साथ delete करना चाहो तो आप अपने memory card को format कर सकते हो।
- अगर आपके memory card में virus आ गया है जिसकी वजह से आपका mobile hang हो रहा है तो आपको अपने memory card को format करना चाहिए।
तो friends अब आप पूरी तरह समझ गए होगे कि memory card format करने से क्या होता है और इसे कब format करना चाहिये। अब चलिए जानते है कि memory card को format कैसे करे?
Memory Card Format कैसे करें?
आपको अपने जिस memory card को format करना है उसे अपने मोबाइल में लगाए और नीचे दिए गए steps को follow करे।
स्टेप – 1

Settings पर click करे।
स्टेप – 2

Storage पर click करे।
स्टेप – 3

Erase SD card पर click करे।
स्टेप – 4

Erase & format पर click करे। बस इतना करते ही आपका memory card format होना शुरू हो जायेगा और कुछ समय बाद format complete हो जाएगी।
ये एक simple सा process है जिसे follow करके आप अपने मोबाइल के जरिए ही अपने memory card को format कर सकते हो। हर मोबाइल में ऐसा ही function होता है जो कि memory card को format करने की सुविधा देती है। Friends अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो हमें comment के जरिए बताये। THANKS
ये भी जाने-
- मोबाइल के जरिये Mp3 Song में फोटो कैसे लगाये?
- किसी भी मोबाइल नंबर का डिटेल कैसे पता करे?
- इन्टरनेट/कंप्यूटर के जरिये किसी को अनजान नंबर से कॉल कैसे करे?
- PUBG क्या है? कैसे PUBG खेले? TIPS and Tricks
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना
I really enjoy to read your articles