Hello friends! कैसे हो आप लोग? आज हम आपके साथ फिर से जुड़ चुके हैं और आप लोगों के लिए एक धमाकेदार टॉपिक लेकर आए है। आज की date में बहुत ज्यादा लोग इस टॉपिक के बारे में जानना चाहते हैं और google और YouTube पर तेजी से search कर रहे हैं। आपके confusion को क्लियर करते हुए आपको बता दें कि हम आज जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाले वह है Xiaomi company द्वारा launch किए गए दो लैपटॉप्स (Laptops)।
आपको बता दें कि Xiaomi चीन का एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। जिसने हाल ही में दो लैपटॉप launch किया है। एक है MI notebook 14 और दूसरा MI notebook 14 horizon edition। दोनों के दोनों ने ही मार्केट में काफी धमाल मचाया हुआ है जिसका रीजन है उन दोनों लैपटॉप्स की खासियत। दोनों ही laptops में काफी थोड़ा सा फर्क है और दोनों के rate में भी काफी हल्का सा ही different है। आज के इस post में हम दोनों laptops का सही review देंगे साथ ही इनके features के बारे में भी बताएंगे। आज के इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोगो की राय इन दोनों को लेकर पूरी तरह से clear हो जायगी। तो चलिए जानते हैं।
MI notebook 14 के features —
* इस laptop का operating systen बहुत ही best है। ज्यादातर use होने वाला operating system “Windows10 home operating system” आप लोगो को MI notebook 14 में देखने को मिल जायेगा।
* इसका display भी बहुत बढ़िया है दोस्तो। आप लोग 1080p video इस laptop में बहुत अच्छे तरीके से देख सकते हैं। हालांकि आजकल हर दूसरे laptop में यह feature तो रहता ही है but फिरभी यह MI notebook 14 का एक बहुत ही अच्छा point है।
* जब भी हम कोई laptop या mobile खरीदने जाते हैं तो हम उसके RAM के बारे में जरूर जानना चाहते हैं। तो आप लोगो को जानकर बहुत खुशी होगी कि MI notebook 14 का RAM (8GB 2666MHz DDR4) है, जो बहुत ही लैटेस्ट है।
* इस laptop की speed और storage दोनो ही काफी मस्त है दोस्तों। MI notebook 14 का data storage “512GB SSD” है। बताना तो भूल ही गए कि इसमें HHD की जगह SSD storage आपको मिल जायेगा जिससे data transfer speed 3000MBs/read और 1800MBs/Sequential write मिलेगा।
* किसी भी laptop को अच्छी तरह से काम करने के लिए ओर उसके lasting के लिए battery और power बहुत ही matter करता है। आपको बता दे कि इस laptop का battery 46Wh है, जिससे 10 घंटो तक का backup मिलेगा। और तो और fast charge करने के लिए 65W power adapter भी मौजूद है।
* Graphics की एहमियत को हर एक smartphone और laptop user बहुत अच्छी तरीके से समझता है। MI notebook 14 में VIDIA GeForce MX350 का 2GB GDDR5 VRAM Graphics Card मिल जायेगा।
* कोई एक laptop कितना ज्यादा expansive होगा, यह इस बात पे निर्भर करता है कि उसका processor कितना high quality का है। आपको बता दे कि सबसे latest technology वाला processor Intel 10th gen का इस्तेमाल MI notebook 14 में किया गया है, जिसमें आपको i7 और i5 दोनो का option मिल जायेगा। पता चला है कि Quad core वाले इस processor में आपको 1.6GHz और 4.2 GHz तक का clock speed मिल जायेगा, जो कि system processing को fast करने के लिए अच्छा होता है।
MI notebook 14 के price — दोस्तो, हम जरा detail में MI notebook14 के हर model की कीमत आपको समझा देते हैं। तो समझिए कि MI netbook14 वेरियंट के Base 8GB+256GB मॉडल की कीमत 41,999 है। और इसके 8GB+512GB और 8GB+512GB की Nvidia MX250 की कीमत क्रमशः 44,999 और 47,999 है ।
वही MI Netbook14 Horizon Edition की बात करें तो इसके i5 8GB+512GB वेरिएंटर की कीमत 54,999 रुपये aur i7 8GB+512GB वेरिएंटर की कीमत 59,999 है ।
तो सरल तरीके से समझिए कि MI notebook14 laplop की शुरुआती कीमत 41,999 है और अगर Horizon Edition पर आप इसे लेना चाहते है तो इसके लिए आपको 54,999 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। और एक खुशखबरी भी साथ है कि अगर आप लोग HDFC bank card users है तो आप लोगो को MI notebook 14 खरीदने पर 2000 रुपये तक का cashback प्राप्त होगा।
तो अब क्योंकि हम MI notebook के सारे features और इसकी कीमत को भी अच्छी तरह से समझ चुके हैं तो सही वक्त है की इसकी अपने देश में उपलब्धता के बारे मे जान लिया जाय और इस MI notebook14 का थोड़ा review कर लिया जाए।
Availability —
आपको बता दे कि MI notebook 14 ठीक 17 जून 2020 से भारत मे मिलना शुरू हो जायेगा। आप लोग अगर इस laptop को buy करना चाहते हैं तो और 5 दिन के बाद इसको 17 जून से आप लोग खरीद सकते हैं।
MI notebook 14 का perfect review
तो दोस्तों! हम और आप दोनों ने ही MI notebook 14 के features का बारीकी से जांच किया। और सभी बातों को अच्छी तरह से समझने के बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे है कि इस इसको खरीदना हमारे लिए फायदे का सौदा है। अब पूछिये क्यों ।
तो सबसे पहले आप इसके price को ही ले लीजिए। दोस्तो, इसका price उतना भी ज्यादा नहीं है इसकी quality को देखते हुए। आजकल कोई भी थोड़ा ढंग का laptop खरीदने जाएंगे तो आपको इतने पैसे के आसपास पेमेंट तो करना ही पड़ेगा। हो सकता है कि 10 या 12 हजार सस्ते में कोई दूसरे model का laptop आपको मिल जाये, लेकिन क्या बेहतर नही की 10 हजार ज्यादा देकर आप उससे कई गुना ज्यादा बेहतर चीज घर लाये।
इसकी battery power भी क्योंकि कमाल की है तो कहा जा सकता है कि यह एक टिकाऊ item है, जो आपको जरूर buy करना चाहिए। और तो और क्योंकि इसका display भी मस्त है, तो खासकर जो game खेलने के काफी शौकीन हैं उनके लिए MI notebook14 एक perfect choice साबित होगा। सवसे high quality के operating system और processor का इस्तेमाल इनमें किया गया है ताकि laptop का मजे से और बेफिक्र इस्तेमाल संभव हो सके।
MI notebook 14 के दोनों laptops के weight पर भी जरा गौर किया जाए हमे मालूम पड़ता है कि यह दोनों laptops बहुत ही light weight है, जो users के आकर्षण का केन्द्रविन्दु है। इनमे से जो MI notebook 14 का simple एडीशन है उसका weight दोस्तो 1.5 kg only है और MI notebook 14 के horizon edition वाले laptop का weight है 1.35 kg। साथ ही इन laptops को open करने का जो soft system है वो common नही है। और बाकी laptops में देखने को नही मिलता है।इस laptop को आप लोग सिर्फ एक हाथ का use करके आसानी से खोल सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं speed और storage में भी यह जरा भी पीछे नहीं रहा। कुल मिलाकर हर point को ध्यान में रखते हुए बहुत ही बारीकी से MI notebook 14 को design किया गया है और बनाया गया है। अंत में यह कहना गलत नही होगा कि अगर कोई इस MI notebook 14 को buy करता है, (चाहे किसी भी model को ) तो उनको पछताना नहीं पड़ेगा। यानी कुल मिलाकर बात यह है कि MI notebook14 हर तरह से पैसा वसूल laptop है।
Conclussion —
I hope इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इसके बारे में बहुत कुछ जानकारी मिल गई होगी। उम्मीद है कि आपको जितनी जानकारी मिली है वह आपके लिए helpful साबित होगी। MI notebook 14 के बारे में हमने भी बहुत ज्यादा research किया और उसके बाद इस review को हमने आपके सामने पेश किया। वैसे अगर इस लैपटॉप के बारे हम अपनी राय दे तो हम यही कहेंगे कि अगर आपको यह लैपटॉप पसंद आता है तो आप इसको जरूर खरीद लीजिए। क्योंकि इनके फीचर्स बहुत अच्छे हैं और इसमें काफी सारी चीजें इस तरह से बनाई गई है जो शायद ही और किस laptop में हमको देखने को मिला। MI notebook14 बाकी laptop से अलग है और यही reason है ईसने मार्केट में काफी कम समय में ही ज्यादा धमाल मचा दिया है ।
तो उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। तो अगर आप को लगा की इस पोस्ट से आपको वाकई कुछ सीखने को मिला तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दीजिए अपने दोस्तों के साथ। ताकि उनको भी इस लैपटॉप के बारे में सही जानकारी मिल सके और अगर यह पोस्ट आपको पसंद है तो इसको लाइक करे। अगर फिर भी इस लैपटॉप को लेकर कोई सवाल है डाउट हो तो कमेंट सेक्शन में जाकर जरूर पूछें। आपके सवालों के जवाब आपको तुरंत हम दे देंगे ताकि आपका डाउट क्लियर हो सके ऐसा हमारा promise है।
9583450866