Microsoft Window 10 Useful Shortcut Keys हिंदी में

Microsoft Window 10 Useful Shortcut Keys – नमस्कार दोस्तों, आज हम PC/Computer/Laptop Window 10 की टॉप और बेस्ट shortcut keys के बारे में जानेंगे। Daily life में हम PC, Computer या Laptop का इस्तेमाल करते हैं और दिन भर उस पर काम भी करते है, लेकिन कंप्यूटर पर हम जो काम करते है उसमे हम keyboard और mouse का ही इस्तेमाल करते है। जो काम हमें बार-बार mouse से करना पड़ता है उसे हम shortcut keys की मदद से भी कर सकते है जो mouse के मुकाबले बहुत आसान होता है।

Window 10 shortcut keys list

मैं आपको बता देना चाहता हूँ कि अगर आप अपने daily life में कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है और कुछ ऐसी shortcut keys का पता कर लेते है जिनकी हमें थोड़ी-थोड़ी देर बाद ज़रूरत पड़ती है तो आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा। और आप shortcut keys का इस्तेमाल करके बहुत से काम आसानी से कर पाऔगे।

Window 10 user के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट KEY

Window 10 दूसरे Window से बेहतर है इसलिए हम top और useful shortcut keys के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते है कुछ ऐसे ही कीबोर्ड shortcut key के बारे मे।

F2 : किसी फोल्डर को सेलेक्ट करके और उसके बाद F2 दबाकर आप फोल्डर आ नाम बदल सकते है।

F5 : वैसे इस funtion key के बारे में सबको पता ही है, इसका इस्तेमाल कंप्यूटर रिफ्रेश या ब्राउज़र के पेज को रिलोड करने के लिए किया जाता है।

Window+D : Window+D को प्रेस करके चाहे आप कंप्यूटर में कही भी क्यूँ ना हो चाहे आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हो या चाहे गेम खेल रहे हो ये आपको Window 10 desktop पर ले जाएगा। और अगर आप इसे दोबारा प्रेस करेंगे तो फिर से वही चीजें ओपन हो जाएगी।

Ctrl+Z : अगर आपको कुछ undo करना है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो।

Ctrl+C : कॉपी करने के लिए आप इसे इस्तेमाल कर सकते है। पहले किसी फाइल को सेलेक्ट करे फिर Ctrl और C बटन प्रेस करे आपका फाइल कॉपी हो जाएगा।

Ctrl+V : इसको प्रेस करके आपके द्वारा कॉपी की हुई फाइल को कही पर पेस्ट कर सकते हो।

Ctrl+M : सभी Tab मिनिमाइज़ करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Ctrl+Shift+N : इसकी मदद से आप नए फोल्डर बना सकते है।

Window+I : इसके जरिए होम स्क्रीन से ही सेटिंग को ओपन किया जा सकता है।

Ctrl+Shift+T : ये keys बहुत ही जरूरी है, मान लीजिए आप किसी ब्राउज़र का इस्तेमाल करते समय आपसे कोई tab ग़लती से close हो जाता है तो आप इसकी मदद से उसे दोबारा open कर सकते है।

Alt+Left Arrow : ब्राउज़िंग के दौरान आप पेज को back कर सकते है।

Alt+Right Arrow : पेज को forward कर सकते हो।

Ctrl+X : इससे आप selected files को डेलीट कर सकते हो

Window+S : इसके इस्तेमाल करके आप सर्च बार को ओपन कर सकते है।

Fn+Up Arrow : इसके इस्तेमाल से आप volume को बढ़ा सकते हो।

Fn+Down Arrow : Volume को कम कर सकते है।

Window+PrtSc SysRq : से आप screenshot ले सकते हो।

Alt+F4 : इसका इस्तेमाल आप अपने computer को Shutdown करने के लिए कर सकते है।

Window+Spacebar : इससे आप language को चेंज कर सकते हो।

Ctrl+G : फाइल की propertie को चेक कर सकते है।

Ctrl+Shift+Esc : इससे पता चलता है कि computer में कितने application active है।

तो ये थी कुछ shortcut keys Window 10 के लिए अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सहायता मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

ये भी पढ़े :

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866