मोबाइल डाटा बचाने के स्मार्ट तरीके हिंदी में

मोबाइल डाटा कैसे बचाए? क्या आप हर महीने बढ़ते मोबाइल इंटरनेट बिल से परेशान है? क्या आपको भी लगता है कि बिना ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किए, आप उसकी कीमत चुका रहे है? तो आपको करने होंगे कुछ आसान से उपाय। जी हाँ, मोबाइल सेटिंग में थोड़े बदलाव करके और कुछ latest app की मदद से आप अपने मोबाइल का काफी इंटरनेट डाटा बचा सकते है। मोबाइल डाटा बचाने के स्मार्ट तरीके

कैसे खर्च होता है इंटरनेट डाटा डाटा?

आजकल लगभग हर दूसरे काम के लिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। इंटरनेट ने हमारे काम को काफी हद तक आसान बना दिया है। पर आपको पता है कि आपकी छोटी-छोटी गतिविधि पर कितना डाटा खर्च होता है, आइए जाने –

अगर आप रोज ऑनलाइन किसी न्यूज़ वेबसाइट पर 15 मिनट तक कोई न्यूज़ वीडियो देखते है, इसके बाद YouTube पर कुछ funny video देखते है, किसी वेबसाइट पर आधे घंटे का कोई सीरियल देखते है, तो महीने में आप करीब 1.24 GB डाटा खर्च करते है।

30 मिनट की ड्राइविंग के समय ऑनलाइन गाने सुनने भर से आप करीब 800MB डाटा खर्च कर देते है।

कुछ लोग को सोशियल नेटवर्किंग साइट पर हर समय फोटो अपलोड करने का बहुत शौक होता है। सिर्फ फोटो ही नही, कुछ लोग पूरा का पूरा अलबम अपलोड कर देते है, पर क्या आप जानते है कि एक दर्जन (12) high resolution फोटो अपलोड करने में करीब 400-500MB डाटा खर्च होता है। तो सोचिए अगर आप रोज ऐसा करते है, तो लगभग कितना डाटा खर्च होगा?

कैसे बचाए इंटरनेट डाटा? मोबाइल डाटा बचाने के स्मार्ट तरीके

जरूरी नही कि आपका इंटरनेट डाटा हर समय ON रहे। अगर आप ड्राइविंग कर रहे है, मीटिंग में है, सो रहे है, तो उस समय आप इंटरनेट का इस्तेमाल नही करते। उस समय के लिए डाटा बंद करके ना सिर्फ आप पैसे बचाएँगे, बल्कि मोबाइल की बैटरी भी बचेगी।

आजकल Whatsapp काफी लोकप्रिय है। पर जैसा की आप जानते है कि whatsapp पे कोई भी तस्वीर, वीडियो और ऑडियो अपने आप डाउनलोड हो जाता है, जिसमे बेवजह बहुत सारा डाटा खर्च हो जाता है। Chat setting में जाकर media auto download में अपनी जरूरत के मुताबिक auto download बंद कर दे। इससे auto download बंद हो जाएगा और आप अपनी पसंद की तस्वीर या वीडियो अपनी मर्जी से डाउनलोड कर सकते है।

अक्सर हमें पता भी नही चलता और background में बहुत से app काम करते रहते है, जिससे आपको बिना पता चले आपका कीमती डाटा खर्च होता रहता है, इससे बचने के लिए setting में data uses में जाए और restrict background data option पर टिक करे। इससे आपका काफी डाटा बच जाएगा।

जब भी घर पर रहे, तब मोबाइल डाटा OFF करके घर का wifi इस्तेमाल करे। घर पर wifi लगवाना काफी फायदेमंद होता है, इसमे आप एक कंप्यूटर के साथ 2-3 मोबाइल भी इस्तेमाल कर सकते है।

गैरजरूरी push notification बंद करे। आजकल की सोशियल नेटवर्किंग साइट और messaging site पर ये बहुत ज्यादा होते है, जो बेवजह आकर आपका डाटा खर्च करते रहते है। मोबाइल के system setting में जाकर push notification का option disable कर दे।

गाने सुनने के शौकीन है, तो ऑनलाइन सुनने की बजाय अपने पसंदीदा गानों को एक बार में ही डाउनलोड कर ले, उसके बाद आप जब चाहे, तब उनका लुफ्ट उठा सकता है।

App को अपडेट करने के लिए उन्हे wifi update mode पर रखे। इसके लिए play store में जाकर setting पर क्लिक करके update option चेक करे। Auto update apps over wifi only सेलेक्ट करे।

अपने data uses पर नज़र रखे। इससे आपको पता चलेगा कि कौन सा app कितना डाटा इस्तेमाल कर रहा है। इसके बाद आप app के मुताबिक लिमिट सेट कर सकते है, ताकि वो app उससे ज्यादा डाटा इस्तेमाल ना कर पाए।

मोबाइल ब्राउज़र का सही चयन करके भी आप मोबाइल डाटा बचा सकते है। इसके लिए मोबाइल के लिए इस्तेमाल होनेवाले ब्राउज़र सेलेक्ट करे, जो ज़्यादा डाटा खर्च किए बिना अच्छी स्पीड से काम करते है। इसके लिए google chrome, opera mini browser का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप बहुत ज्यादा Maps यानी ऑनलाइन नक्शों का इस्तेमाल करते है, तो travelling से पहले ही wifi पर google maps डाउनलोड कर ले। बाद में बिना ऑनलाइन गये आप offline भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

बहुत से लोग मोबाइल में जगह बनाने के लिए cache memory delete कर देते है। पर अगर आप इंटरनेट का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते है, तो ऐसा ना करे, क्योंकि cache में ऐसी कई इमेज डाउनलोड होती है, जो अगली बार डाउनलोड होने से बच जाएगी।

Account synchronize setting का सही इस्तेमाल करे। Facebook की setting में जाकर auto synchronize setting डिसेबल कर दे। इससे बेवजह तस्वीरें डाउनलोड नही होंगी और आपका डाटा कम खर्च होगा।

डाटा बचाने के स्मार्ट उपाय

अगर आप ऑनलाइन maps हमेशा देखते है, तो NAVFREE और MapsWithMeLight आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि ये offline भी काम करते है।

Opera Max – अपने मोबाइल में यह अप install करे। यह आपके वीडियो, इमेज और वेब पेज को compress करके आपका डाटा save करने में आपकी मदद करता है। इसके अलावा अगर कोई app जरूरत से ज्यादा डाटा इस्तेमाल करता है, तो यह app आपको इसकी जानकारी भी देता है और सबसे बड़ी बात यह है की ये फ्री app है।

Onavo Extend  – Facebook के जरिए 2013 में लाया। ये app आपके मोबाइल डाटा को compress करके डाटा save करने में आपकी मदद करता है।

Google Chrome – अगर आप Google Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपको अलग से डाटा compressor डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ेगी, क्योंकि Chrome में डाटा compress की सुविधा पहले से ही है।

UC Browser HD – ये भी काफी लोकप्रिय डाटा compressor browser app है। अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर आप अपना कीमती डाटा बचा सकते है। इसमे ads block की सुविधा मौजूद है। आजकल बहुत सी मोबाइल कंपनी इसे inbuilt app के तौर पर पेश करती है। अगर आप chrome use नही कर रहे है, तो UC Browser आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

Whats Local Today – यह एक browser app है, जो background में काम नही करता, जिससे आपका काफी मोबाइल डाटा बच जाता है। यह एक all in all app है, जिसकी मदद से आप बेवजह के कई app को अपने मोबाइल से हटा सकते है। इसके इस्तेमाल से मोबाइल की बैटरी भी लंबे समय तक चलती है।

ये भी जाने-

अगर आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866
Scroll to Top