मोबाइल का बैलेंस कैसे चेक करे?

मोबाइल का बैलेंस कैसे चेक करे? Mobile balance kaise check kare? Mobile ka balance check kaise kiya jata hai? ये बहुत आसन सा सवाल है, पर बहुत ही कम लोगों को पता होता है कि कैसे वो अपने मोबाइल बैलेंस चेक करे? Main Balance कैसे चेक करे? या फिर इंटरनेट बैलेंस कैसे पता करे? इन सारे सवालों का जवाब वो इंटरनेट या फिर अपने दोस्तों से पूछ लेते है। आज हम आपको इसी विषय में जानकारी देने जा रहे है कि कैसे आप अपने मोबाइल के balance, sms balance, internet balance की जानकारी खुस ले सके। तो आइए जानते है।

एयरटेल – Airtel

मोबाइल नंबर पता करने के लिए डायल करे *121*1#
Main Balance चेक करने के लिए डायल करे *123#
3G इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *123*197#
4G इंटरनेट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *123*19#
SMS बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *123*7#
कस्टमर केयर नंबर 121

एयरसेल – Aircel

मोबाइल नंबर चेक करने के लिए डायल करे *131#
Main Balance चेक करने के लिए डायल करे *123#
2G इन्टरनेट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *111*10#
3G इन्टरनेट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *111*9#
SMS बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *126*2#
कस्टमर केयर नंबर 121
Complaint 198

BSNL

मोबाइल नंबर चेक करने के लिए डायल करे *222#
Main Balance चेक करने के लिए डायल करे *123#
इन्टरनेट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *124#
SMS बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *125#
कस्टमर केयर नंबर 18001801503

आईडिया – Idea

मोबाइल नंबर चेक करने के लिए डायल करे *131*1#
मैं बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *212#
SMS बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *451#
2G/3G इन्टरनेट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *125# और  *131*3#
कस्टमर केयर नंबर 12345
Complaint number 198

Reliance CDMA

मोबाइल नंबर चेक करने के लिए डायल करे *111#
Main Balance चेक करने के लिए डायल करे *225
SMS बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे 369

Reliance GSM

मोबाइल नंबर चेक करने के लिए डायल करे *111#
मोबाइल बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *367#
SMS बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *367*3#
इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *367*3#

वोडाफ़ोन – Vodafone

मोबाइल नंबर चेक करने के लिए डायल करे *111*2#
Main बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *141#
इन्टरनेट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *111*2*2#
SMS बैलेंस चेक करने के लिए डायल करे *145#

अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866