Mobile की Battery Charge नहीं हो रही है तो क्या करें?

Mobile की Battery Charge नहीं हो रही है तो क्या करें? Mobile की Battery Charge नही हो रही है, कैसे ठीक करते है। जैसा कि आप जानते हैं कि मोबाइल फोन एक रिचार्जेबल बैटरी से चलता है और उस बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर का प्रयोग किया जाता है।

किसी भी मोबाइल में Charging Connector से लेकर Battery Connector तक पूरी एक सर्किट होती है, जिसमें बहुत सारे Component और IC लगी होती है, इस पूरी सर्किट को चार्जिंग सर्किट या चार्जिंग सेक्शन कहते है। यदि इस सेक्शन में कोई फॉल्ट आ जाए तो मोबाइल में चार्जिंग से संबंधित समस्याएं होने लगती हैं तो चलिए जानते हैं मोबाइल में चार्जिंग से संबंधित कौन-कौन सी हो सकती है।

मोबाइल में चार्जिंग से संबंधित होने वाली समस्याएं

  1. मोबाइल की बैटरी चार्ज नहीं हो रही है
  2. मोबाइल बैटरी चार्ज तो हो रही है, लेकिन प्रतिशत नहीं बढ़ रहा है।
  3. बैटरी चार्जिंग स्टेटस दिखा रहा है परंतु बैटरी चार्ज नहीं हो रही।  
  4. बैटरी बहुत धीरे धीरे चार्ज हो रही है।

मोबाइल की बैटरी चार्ज ना होने की समस्या को कैसे ठीक करें?

  1. सबसे पहले तो यदि, मोबाइल की बैटरी चार्ज नहीं हो रही तो, दूसरा चार्जर लगा कर देखें हो सकता है चार्जर खराब हो।
  2. यदि चार्जर सही है तब, चार्जिंग कनेक्टर पर चार्जर लगा कर हॉट टेस्टिंग करें। Connector कि किसी एक पिन पर 5v से 6v आना चाहिए। यदि वोल्टेज नहीं आ रहा तो चार्जिंग कनेक्टर खराब हो चुका है रिप्लेस कीजिए। 
  3. यदि चार्जिंग कनेक्टर पर वोल्टेज आ रहा है तब बैटरी कनेक्टर के Positive terminal पर हॉट टेस्टिंग करें। ध्यान रहे, बैटरी कनेक्टर के Plus Point पर 3.7 से 4.2 तक का वोल्टेज आता है।
  4. यदि बैटरी कनेक्टर पर वोल्टेज नहीं मिल रहा तो पूरे चार्जिंग सेक्शन की ट्रेसिंग करें। सबसे पहले चार्जिंग कनेक्टर से चार्जिंग आईसी तक की सर्किट में लगे कॉम्पोनेंट को चेक करें फिर, चार्जिंग आईसी के इनपुट और आउटपुट वोल्टेज को चेक करें और फिर, चार्जिंग आईसी से बैटरी कनेक्टर तक की पूरी सर्किट को ट्रेस करके चेक करें यदि शॉर्ट है तो शार्टिंग हटाए और यदि सर्किट ओपन है तो जंपर कीजिए। 
  5. मोबाइल फोन के चार्जिंग सेक्शन में Charging test Resistor(R22) लगा होता है, जो एक बैटरी के चार्जिंग वोल्टेज को सेंस करता है यदि यह खराब हो जाए तब मोबाइल फोन चार्ज तो होगा लेकिन Charging Status show नही करेगा। 
  6. यदि charging connector, connect नहीं है फिर भी फोन में चार्जिंग बताता है, मतलब चार्जिंग आइकन शो करता है तो चार्जिंग कनेक्टर शार्ट हो सकता है दूसरा चार्जिंग कनेक्टर लगाएं।

डायरेक्ट चार्जिंग के लिए एक Zener Diode (4.7 वोल्ट) को चार्जिंग कनेक्टर के Positive point(+) से फॉरवर्ड बायपास में जोड़ें और दूसरा सिरा बैटरी के Positive point(+) पर लगाएं।

अगर आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top