मोबाइल किसने चोरी किया है या छेड़ा है कैसे पता करें? क्या आप जानना चाहते है कि आपका मोबाइल किसने चुराया है, किसने फोन को छेड़ने की कोशिश की या कौन आपकी गेर मोजुदगी में आपके मोबाइल का lock खोलना चाहता था। जी हा दोस्तो ये अब संभव है। ये सब चीजें कोई भी आपके फोन से करने की कोशिश करेगा तो उसका फोटो खींच जाएगी।
आपका अनुभव होगा ही कि कोई अपना हो तब आपका मोबाइल छेड़ने की कोशिश करता है नहीं तो मान लीजिए कि आपका मोबाइल चोरी हो गया तो अब आप शायद ही पता लगा पाएंगे कि आपका मोबाइल किसने चोरी किया है।
तो चलिए हम आज जानेगे हमारा मोबाइल किसने चुराया है वो फोटो के साथ कैसे जाने, इसके लिए हमें एक app की मदद लेनी होगी सो चलिए डिटेल में जानते है।
मोबाइल किसने चोरी किया है या छेड़ा है कैसे पता करें?
आपको बस PlayStore से एक app डाउनलोड करके उसे मोबाइल में कुछ सेटिंग कर के इंस्टॉल कर के रखना है उसके बाद अगर आपके फोन के lock को कोई भी खोलना चाहेगा और गलत पासवर्ड enter कर देगा तो आपका फोन अपने आप front camera से उसकी फोटो ले लेगा वो इमेज आपकी email id/Google account पे आपको तुरंत सेंड कर दी जाएगी। फिर हो सकता है आप उस इंसान को पहचान लो जिनसे आपको फोन चोरी किया है या छेड़ने की कोशिश की है।
तो चलिए इसके बारे में हम डिटेल में जानते है, कृपया सभी स्टेप्स ध्यान से फॉलो करे।
1. सबसे पहले आपको PlayStore से अपने मोबाइल में lockwatch app डाउनलोड कर लेना है।

2. App को install और open करे।
3. आपको general और premium दो option नज़र आएँगे, आपको general में Send alert Email का option दिखेगा उसे enable/on कर देना है।

4. दूसरी screen पे आपको activate पे क्लिक करना है।
5. अब आपको अपना email address or attempts नजर आएँगे। Attempts का मतलब है कोई आपके फोन में कितनी बार incorrect password entry करेगा तब आपको email आएगा तो आपको 3 option दिए हुए है 1 to 3 so I think आप 1 ही सेलेक्ट करें 1 automatically ही select हो जाता है इसलिए आपको यहां कुछ करने की जरूरत नही है।
Email में आप दूसरा email enter करना चाहे तो कर सकते है नहीं तो यही रहने दे।
आपका काम successful हो गया है, अब कोई भी आपके मोबाइल में एक बात incorrect enter करेगा तो उसकी इमेज तुरंत आपके दिए हुए email पे सेंड कर दी जाएगी।
किस नाम से और किस तरह का email आएगा?
आपको lockwatch alert की तरफ से email आएगा और वो email किस टाइप का होगा वो आप नीचे दी हुए इमेज में देख सकते है।

Email आने पे अंदर enter करे show pictures को enable करें वरना फोटो नहीं दिखेगा अब आखिर में नीचे जाइए और वहां से फोटो डाउनलोड करे अब जिसने भी आपके मोबाइल को छुआ है उसकी फोटो दिख जाएगी।
आप इस app का इस्तेमाल करके फ्री में बेनिफिट ले सकते है इसके प्रीमियम फीचर्स है अगर आप इस्तेमाल करना चाहो तो कर सकते है।
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि मोबाइल किसने चुराया या छेड़ने की कोशिश की कैसे जाने, फोन को किसने छुआ है आपको पता चल ही गया होगा। मैं भी इस app का इस्तेमाल करता हूं और आपको भी इस्तेमाल करने के लिए कहूंगा और आप जान ही गये होंगे कि इस app को फोन में इंस्टॉल करने के कितने फायदे है। धन्यवाद
9583450866