मोबाइल फोन की बैटरी में 3 या 4 Terminal क्यों होते हैं? जैसा कि आप सब जानते हैं, Mobile को कार्य करने के लिए Power की आवश्यकता होती है, जो उसे एक 3.7 बोल्ट की Rechargeable Battery से मिलती है, रिचार्जेबल का मतलब है कि, यदि बैटरी डिस्चार्ज हो जाए तो हम उसे फिर से रिचार्ज करके काम में ले सकते हैं परंतु यदि बैटरी खराब हो जाए तो हमें नई बैटरी लगाने की आवश्यकता पड़ती है।
यदि आपने किसी भी बैटरी को ध्यान से देखा होगा तो आप पाएंगे कि उसमें दो टर्मिनल होते है, एक पॉजिटिव और दूसरा नेगेटिव परंतु मोबाइल फोन की बैटरी में 3 या 4 टर्मिनल दिए गए होते हैं, अब सवाल ये उठता है की, आखिर मोबाइल की बैटरी पर ही क्यों, 3 या 4 टर्मिनल दिये जाते हैं आइये इसके बारे में जानते हैं।
(1) BSI –BSI का full form, Battery Status Indicator है। बीएसआई का काम यह होता है कि, यह हमारे मोबाइल फोन के प्रोसेसर को बैटरी के Type और Size की जानकारी देता है, जैसे ही मोबाइल पर बैटरी लगाते हैं यह एक सिग्नल जनरेट करती है जो सीधे सीपीयू हो जाता है जिसकी वजह से प्रोसेसर को बैटरी की साइज और टाईप का पता चलता है। इसका दूसरा काम यह होता है कि, यदि हम कभी अचानक से बैटरी को मोबाइल से remove करते हैं तो यह प्रोसेसर को बताता है कि वह अपने सारे कनेक्शन बंद कर दें ताकि मोबाइल और मोबाइल के डाटा को किसी प्रकार की हानि ना हो।
(2) BTemp –BTem का मतलब होता है Battery Temperature, जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है यह हमारे मोबाइल की बैटरी के Temperature की जानकारी प्रोसेसर तक पहुँचाती है। यह एक थर्मिस्टर से कनेक्ट होती है और thermistor टेंपरेचर सेंसर में कनेक्ट होता है जो बैटरी को Overheat होने से बचाता है।
मल्टीमीटर के द्वारा मोबाइल फोन की बैटरी की जाँच
- सर्वप्रथम मल्टीमीटर को 20 Volt DC पर सेट कीजिए।
- मल्टीमीटर के red probe बैटरी के positive point के साथ तथा black probe को बैटरी के negative point के साथ टच करेंगे।
- यदि रीडिंग 3.7 या उससे ज्यादा आती है तो बैटरी सही मानी जाएगी।
- यदि रीडिंग 3.7 से कम है तो बैटरी को चार्ज कर करना पड़ेगा और यदि रीडर 00 है तो बैटरी को बूस्ट करना पड़ेगा।
मोबाइल फोन में बैटरी के कारण आने वाले फॉल्ट
- बैटरी फूल गई है।
- स्क्रीन पर “Battery error” मैसेज प्रदर्शित होता है।
- कॉलिंग के दौरान फोन Auto Switch off हो जाता है।
- Battery charging status दिखता है, परंतु बैटरी चार्ज नहीं होती।
मोबाइल में बैटरी के कारण आने वाले फॉल्ट को कैसे ठीक करें?
- सबसे पहले मल्टीमीटर की सहायता से बैटरी को चेक कीजिए, बैटरी सही है या नहीं।
- बैटरी के टिप्स को clean करें व थोड़ा scratch करें।
- बैटरी कनेक्टर को Acetone Cleaner की सहायता से अच्छे से साफ करें।
- कनेक्टर पर कोल्ड टेस्टिंग करें, ध्यान रहे बैटरी कनेक्ट (+) पर 250 से 600 तथा BSI (Sense) पर 700 के ऊपर resistance आता है।
- बैटरी कनेक्टर को चेक करें हो सकता है कनेक्टर लूज हो या खराब हो गया हो। यदि कनेक्टर लूज है तो रिसोल्ड करें और यदि खराब हो गया है तो दूसरा कनेक्टर लगाइये।
- यदि “Battery error” मैसेज प्रदर्शित हो रहा है तब ऐसी स्थिति में BSI Pin को check करें। कभी-कभी बीएसआई पिन कनेक्टेड ना होने पर या ट्रैक ओपन होने पर स्क्रीन में Battery error या Temp low error प्रदर्शित होता है।
- यदि तब भी प्रॉब्लम ठीक नहीं होती तो, मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर में प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसी स्थिति में मोबाइल फ्लैश करें।
9583450866