Network Topology क्या है? और ये कितने प्रकार की होती है? इस पोस्ट मे बताया गया है कि, topology kya hai, What is network topology in Hindi और टोपोलॉजी के प्रकार अर्थात टोपोलॉजी कितने प्रकार की होती है, Advantage and Disadvantage of Bus, Star, Ring, Tree, Mesh Topology in Hindi.
टोपोलॉजी क्या है? What is network topology?
नेटवर्क की आवृत्ति या लेआउट को टोपोलॉजी कहा जाता है, नेटवर्क के विभिन्न node किस प्रकार एक दूसरे से संयोजित (Combined) होते हैं तथा कैसे एक दूसरे के साथ संपर्क (Communication) स्थापित करते हैं यह network topology के द्वारा ही निर्धारित होता है। अतः हम कह सकते हैं की टोपोलॉजी किसी नेटवर्क में कंप्यूटर की ज्यामिति व्यवस्था (Geometric arrangement) को कहते हैं। Topology Physical या Logical हो सकती हैं।
टोपोलॉजी के प्रकार – Types of Topology
- बस टोपोलॉजी
- स्टार टोपोलॉजी
- रिंग टोपोलॉजी
- ट्री टोपोलॉजी
- मैश टोपोलॉजी
(1) बस टोपोलॉजी (Bus topology )
बस टोपोलॉजी में हर कंप्यूटर और नेटवर्क डिवाइस एक single cable के माध्यम से आपस में जुड़े होते है, यह नेटवर्क इंस्टॉलेशन अथवा अल्पकालीन Broadcast के लिए होती है। इस प्रकार की नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रयोग ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहाँ पर अत्यंत उच्च गति (high speed) के संचार चैनल (communication channel) का प्रयोग सीमित क्षेत्र में करना होता है।
इस टोपोलॉजी में प्रत्येक node Dropline व tab के माध्यम से एक लम्बी केबल से जुड़ा रहता है। Tab एक कनेक्टर होता है जो कि केबल व Dropline को जोड़ता है तथा Dropline node व बड़ी केबल को जोड़ने में सहायक होती है।
बस टोपोलॉजी के लाभ – Advantage of Bus Topology
- यह अत्यंत प्रचलित नेटवर्क है, क्योंकि इसकी लागत बहुत कम होती है।
- बस टोपोलॉजी को इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है, इसमें नए Node को आसानी से जुड़ा तथा पुराने node को आसानी से हटाया जा सकता है।
बस टोपोलॉजी से हानियां – Disadvantage of Bus Topology
- Network traffic अधिक होने पर बस की स्पीड कम हो जाती है।
- दो कंप्यूटर के बीच में केबल खराब होने पर अथवा कंप्यूटर के खराब होने पर वे एक दूसरे से communicate नहीं कर सकते हैं।
- Cable खराब होने पर या कनेक्टर के ढीले होने पर संपूर्ण नेटवर्क प्रभावित हो जाता है।
(2) स्टार टोपोलॉजी (Star Topology)
इस नेटवर्क टोपोलॉजी में एक Host Computer होता है, जिससे विभिन्न लोकल कंप्यूटरों को सीधे जोड़ा जाता है इस Host Computer को Hub कहते है। होस्ट कंप्यूटर द्वारा ही पूरे नेटवर्क को कंट्रोल किया जाता है।
स्टार टोपोलॉजी से लाभ (Advantage of Star Topology)
- एक कंप्यूटर को होस्ट कंप्यूटर से जोड़ने पर लागत कम आती है।
- Local computer node की संख्या बढ़ाने से नेटवर्क की speed प्रभावित नहीं होती है।
- यदि कोई लोकल नोड कंप्यूटर खराब (fail) हो जाए तो पूरा नेटवर्क प्रभावित नहीं होता, इस स्थिति में fail हुए नोड कंप्यूटर का पता लगाना भी काफी असान होता है।
स्टार टोपोलॉजी से हानियां (Disadvantage of Star Topology)
- यह पूरा सिस्टम एक होस्ट पर निर्भर करता है, इसलिए यदि होस्ट कंप्यूटर खराब हो जाए तो पूरा नेटवर्क फेल हो जाएगा अर्थात सम्पूर्ण नेटवर्क कार्य नहीं करना बंद कर देता है।
(3) रिंग टोपोलॉजी (Ring Topology)
रिंग टोपोलॉजी में कोई Host या कोई Hub या एक लंबी केबल नहीं होती है, बल्कि, सभी कंप्यूटर एक गोलाकार आकृति के रूप में केबल द्वारा जुड़े होते हैं। प्रत्येक कंप्यूटर अपने अधीनस्थ कंप्यूटर से जुड़ा होता है परंतु इसमें से कोई भी मास्टर कंप्यूटर नहीं होता है। इस टोपोलॉजी के सर्कुलर नेटवर्क भी कहा जाता है।
रिंग टोपोलॉजी के लाभ (Advantage of Ring Topology)
- यह टोपोलॉजी स्टार टोपोलॉजी की अपेक्षा अधिक विश्वसनीय होती है क्योंकि communication में सभी कंप्यूटर सहभागी होते हैं।
- यह नेटवर्क किसी एक कंप्यूटर पर निर्भर नहीं करता है।
- यदि एक कंप्यूटर कार्य करना बंद कर दे तो, दूसरी दिशा की लाइन के द्वारा कार्य किया जा सकता है।
रिंग टोपोलॉजी से हानियां (Disadvantage of Ring Topology)
- इस नेटवर्क की गति कार्य में लगे कंप्यूटरों की गति पर निर्भर करती है यदि कंप्यूटर संख्या में कम है तो गति अधिक होती है परंतु कंप्यूटरों की संख्या बढ़ने पर उनकी गति कम हो जाती है।
- यह स्टार नेटवर्क की तुलना में कम प्रचलित है क्योंकि, इस नेटवर्क पर कार्य करने के लिए अत्यंत जटिल सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है।
(4) ट्री टोपोलॉजी (Tree Topology)
इस नेटवर्क में एक केबल से दूसरी केबल तथा दूसरी से तीसरी केबल, किसी पेड़ की शाखाओं की तरह निकलती है यही ट्री नेटवर्क कहलाता है। यह बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी को मिला के बनाया गया नेटवर्क है। यह वर्तमान में उपयोग किये जाने वाले नेटवर्क टोपोलॉजी का सबसे आम रूप है। इसे Hierarchical Topology भी कहते है।
ट्री टोपोलॉजी के लाभ (Advantage of Tree Topology)
- प्रत्येक खंड (segment) के लिए Point to point तार (cable) बिछाया जाता है।
- कई हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर विक्रेता के द्वारा सपोर्ट किया जाता है।
ट्री टोपोलॉजी से हानियां (Disadvantage of Tree Topology)
- प्रत्येक खंड (segment) की कुल लंबाई प्रयोग में लाए गए तार के द्वारा सीमित होती है।
- यदि बैक बोन (Back Bone) लाइन टूट जाती है तो पूरा नेटवर्क रुक जाता है।
- अन्य टोपोलॉजी की अपेक्षा इसमें तार बिछाना तथा इसे कॉन्फ़िगर करना कठिन होता है।
(5) मैश टोपोलॉजी (Mesh Topology)
इस नेटवर्क को Completely connected network भी कहते हैं, इस नेटवर्क का प्रत्येक कंप्यूटर, नेटवर्क में लगे अन्य सभी कंप्यूटरों से सीधा जुड़ा होता है, इसी कारण से इसको point-to-point नेटवर्क भी कहा जाता है।
मैश टोपोलॉजी से लाभ (Advantage of Mesh Topology)
- इस टोपोलॉजी में रिंग टोपोलॉजी की तरह रुटींग क्षमता की आवश्यकता नहीं होती।
- इस नेटवर्क में डाटा का आदान-प्रदान तीव्र गति से होता है।
- यह नेटवर्क किसी एक हब या मास्टर कंप्यूटर पर निर्भर नही होता।
मैश टोपोलॉजी की हानियां (Disadvantage of Mesh Topology)
- यह अन्य सभी नेटवर्क की तुलना में अधिक खर्चीला होता है क्योंकि इसकी लाइन बिछाने में अधिक खर्च वाहन होता है।
9583450866