No Bootable Device Found Error को कैसे Repair करें?

No Bootable Device Found Error ko kaise thik kare? इस पोस्ट में बताया गया है कि यदि आपके विंडोज कंप्यूटर में “No bootable device found” Problem आ रही है तो इसे कैसे Solve करें तथा “Boot Device Not Found (3f0)” error आने के क्या कारण हो सकते हैं और इसकी Step by Step Troubleshooting कैसे की जाए।

जैसा आप जानते है की जब हम Computer System Start करते हैं तो सबसे पहले बूटिंग प्रोसेस होती है इस प्रक्रिया के दौरान ही Operating System को Random access Memory (RAM) में Load करने के लिए एक Setup Process start होती है,और BIOS (Basic Input Output System) Charge लेता है। फिर BIOS, Bootable device जैसे की Hard disk से कुछ फाइलों को एक्सेस करता है, लेकिन जब इस प्रोसेस के दौरान System को किसी प्रकार की error मिलती है तो, कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के error messages show करता है।

No Bootable Device Found Error को कैसे Repair करें?
  • No bootable device – insert boot disk and press any key.
  • Boot Device Not Found. Please install an operating system on your hard disk. Hard Disk (3FO)
  • No boot device found. Press any key to reboot.
  • No boot device is available.
  • PXE- E61 : Media Test Failure, check cable या PXE-M0F : Exiting PXE ROM.

ऊपर दिए गए error messages ज्यादातर कंप्यूटर स्टार्ट करते ही ब्लैक स्क्रीन पर दिखाई देते हैं जिसके कारण PC सामान्य रूप से Boot नहीं कर पाता। तो इससे पहले कि हम इस Problem के Solution के बारे में जाने उससे पहले यह जानना जरूरी है कि इस प्रकार की प्रॉब्लम आने के क्या कारण हो सकते हैं-

यदि आपके कंप्यूटर में “no boot device found” error आ रहा है तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं –

  1. BIOS में boot Sequence गलत है।
  2. Master Boot Record (MBR) या boot sector damaged है।
  3. Malware या Virus attack हुआ है।
  4. Hard Drive Partitions Corrupt हो गए हैं।
  5. Hard Disk खराब हो गई है।
  6. Hard Drive Connect नही है या Connection loose है।

6 तरीके जिनसे आप No bootable device found error ठीक कर सकते है

No Bootable Device Found Error को कैसे Repair करें?
No Bootable Device Found Error को कैसे Repair करें?

अब जब हमने इस समस्या के main Reasons को जान लिया है तो हमारे लिए इस Problem को Solve करना बहुत ही आसान हो गया है। नीचे इस समस्या को ठीक करने के लिए 6 तरीके बताए गए हैं जिससे आप इस प्रॉब्लम Step by Step Troubleshooting कर सकते हैं-

  1. Computer को Power Hard Reset करें।
  2. BIOS Setting Reset करें।
  3. Hard Disk Connection Reset करें।
  4. Check Hard Disk Health and Run Hard Drive Self Test
  5. Reinstall Windows Operating System
  6. Replace Hard Disk

(1) Computer को Power Hard Reset करें

Power Hard Reset कंप्यूटर की memory में से सभी सूचनाओं को मिटा देता है तथा hardware और BIOS के बीच Connection को Clear और पुन: स्थापित(Reestablish) करता है, कंप्यूटर पावर रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए step follow करें-

  • सबसे पहले कंप्यूटर से जुड़े सभी peripheral devices जैसे Keyboard, Mouse, USB drive, USB hub आदि Disconnect कर दे और साथ ही Power cable भी निकाल दे, यदि लैपटॉप है तो Battery भी remove करें।
  • अब Power Button को 15 sec दबाकर रखें।
  • Power cable या Battery लगाएं और और कंप्यूटर ऑन करें।

(2) BIOS Setting Reset करें

यदि Power Hard Reset करने से यह Problem solve नहीं होती तो BIOS की Setting Default Reset कीजिए। क्योंकि कभी-कभी गलत Boot Sequence या Boot Priority या Boot Device Select होने की वजह से यह error आता है। आप चाहे तो manually भी Boot Device और Boot Priority Select कर सकते हैं या फिर BIOS की Setting Default में Reset कर दीजिए, जिससे यह automatic ही हार्ड डिस्क को first boot device में ले लेगा। बॉयोस सेटिंग रीसेट करने के लिए कंप्यूटर के बॉयोस में जाएं और F9 key press करें और सेव करने के लिए F10 key press करें। बॉयोस सेटिंग डिफॉल्ट रिसेट करने और BIOS के बारे में और अधिक जानकारी आप दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं- What is BIOS. How to configure bios settings

(3) Hard Disk Connection Reset करें

हार्ड डिस्क की Power cable और SATA/PATA cable को निकालकर Clean करें और फिर से लगाएं। कंप्यूटर में हार्ड डिस्क कनेक्ट नहीं होने की वजह से या हार्ड डिस्क के cable connection loose होने की वजह से भी यह समस्या आ सकती है, या हो सकता है कि SATA cable खराब हो गई हो तो इसलिए एक बार cable भी Change करके देखें या हो सकता है कि हार्ड डिस्क में पावर नहीं आ रही हो जिसकी वजह से Computer Hard Disk Detect नहीं कर पा रहा इसलिए Power cable और SATA/PATA cable दोनों को चेक करना जरूरी है।

(4) Hard Disk का Health Status Check और Hard Drive Self Test किजिए

यदि हार्ड डिस्क के सभी Connection सही तरीके से लगे हुऐ हैं और फिर भी Boot Device Not Found Problem आ रही है तो, हार्ड डिस्क का Health Status Check करें। यदि Status OK है तो हार्ड ड्राइव ठीक है लेकिन यदि किसी प्रकार का error आता है तो इसका मतलब है आपकी हार्ड डिस्क ठीक से Work नहीं कर रही है, ऐसी स्थिति में Hard Drive Self Test कीजिए। हार्ड ड्राइव शेल्फ टेस्ट हार्ड डिस्क की सभी error को Scan करके उन्हें automatic fix कर देता है इस Process को आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं-

(5) Reinstall Windows Operating System

अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को फिर से install कीजिए, क्योंकि कभी-कभी Window Corrupt हो जाने की वजह से Boot Device Not Found. Please install an operating system on your hard disk. error आता है, इसलिए Window को Reinstall करके Check कीजिए हो सकता है विंडो करप्ट हो गई हो जिसकी वजह से यह problem आ रही है।

(6) Replace Hard Disk

यदि ऊपर बताए गए सभी प्रकार के तरीके प्रयोग करके देख लिए हैं फिर भी वही प्रॉब्लम आ रही है तो अब आपको हार्ड डिस्क Replace करने की जरूरत है क्योंकि हो सकता है आपकी हार्ड डिस्क खराब हो गई हो।

Conclusion

जब हम Computer Start करते हैं तो वह ऑपरेटिंग सिस्टम को रैम में लोड करने के लिए या कहे की System boot करने के लिए कोई बूटेबल डिवाइस सर्च करता है पर जब उसे कोई भी बूटेबल डिवाइस नहीं मिलता तब स्क्रीन पर “No Bootable Device Found” error प्रदर्शित होता है।

ये भी जाने-

Scroll to Top