
सरकारी नियमों के तहत आपको जल्दी से जल्दी अपने Pan card को आधार से लिंक करना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो Pan card कभी भी temporary block हो सकता है या फिर कोई दूसरी समस्या हो सकती है जिसकी वजह से आपका जरूरी काम रुक सकता है।
Pan card से आधार लिंक करवाना compulsory है इसलिए जरूर कर लीजिये।
अगर आपने अभी तक अपने Pan card को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो जल्दी कर लीजिये, और आपको कहीं जेनी की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे मोबाइल / कंप्यूटर से आसानी से pan-aadhar लिंक कर पाएँगे।
Pan card को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे? How To Link Aadhaar With Pan Card Online?
भारत में कुछ लोग फर्जी दस्तावेज बनवा के बड़े-बड़े कांड करते है, मतलब गैरकानूनी काम। तो इन्ही चीजों को रोकने के लिए सर्कार हर दस्तावेज के साथ आधार को लिंक कर रही है।
ऐसे में हमें भी सरकार को सपोर्ट करना चाहिए, आख़िरकार गैरकानूनी काम कम होंगे तो public को ही फायदा होगा। फर्जी दस्तावेज होने की वजह से कई बार अपराध करने वाले पकड़े नहीं जाते है।
ये भी जाने- Aadhaar Number से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे?
Pan card को आधार से लिंक करना है तो क्या करें?
एक सरल सा काम करना है, अपने हाथ में एक स्मार्ट फ़ोन लीजिए जिसमे इंटरनेट डाटा फ्री हो फिर कुछ आसन उपाय follow करनी है जो बिल्कुल फ्री है। जी हां! दोस्तो आपको कोई चार्ज नहीं लगेगा। आइए अब तरीका जानते है।
1. सबसे पहेले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर visit करें।
2. Website open होते ही आपको एक pop-up नजर आएगा उसे × बटन पर क्लिक करके बंद करें, दोस्तो अभी के लिए ये pop-up आ रहा है इसलिए आपको बता रहा हूं अगर भविष्य में नहीं आ रहा तो कुछ न करें।
पेज को दाहिने तरफ में कुछ विकल्प दिखेंगे जिनमे से ”Link Aadhaar” पर क्लिक करें।

3. आपके सामने एक form खुलेगा जिसमे आपको 100% सही जानकारी भरनी है।

1. PAN: अपना pan card number ठीक से enter करें, कोई गलती न करें।
2. Aadhaar Number: अपना 12 digit आधार कार्ड नंबर enter करें।
3. Name As Per Aadhaar: आपके आधार कार्ड में जो नाम लिखा हुआ है ऐसा ही नाम यहा enter करें। याद रहे capital और small letter भी आपको ध्यान में रखने है। जैसा नाम आधार में लिखा है वही यहा भी डालना होगा तभी process पूरा होगी।
4. Mobile Number: अपना मोबाइल नंबर डाले।
5. I have only year of birth in Aadhaar card: अगर आपके आधार में सिर्फ़ Year लिखा हुआ है अगर month और date नहीं लिखी है तो इसके सामने एक small box होगा उसमे क्लिक करके इसे enable ✓ करें। आधार में birth date, month और year तीनो है तो इस option को खाली छोड़ दीजिये, इसमे कुछ न करें।
6. I agree to validate my Aadhaar details: Small box क्लिक करके इसे enable ✓ करें।
7. सारी जानकारी भरने के बाद उसे एक बार चेक करके confirm करें, फिर नीचे दिख रहे बटन ”Link Aadhaar” पर क्लिक करें।
आपने जो जानकारी दी थी वो सही है तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे ” Aadhaar-PAN Linking Is Completed Successfully” ऐसा लिखा हुआ दिखेगा इसका मतलब है कि आपका आधार कार्ड Pan card से linked हो गया है।
Pan card से आधार कैसे लिंक करते है ये जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें ताकि वो भी अपने Pan card से जल्दी आधार जोड़ने का तरीका जान पाए। अगर कोई समस्या आए तो कमेंट करके जरूर पूछे मैं आपकी पूरी मदद करूँगा।
इसे भी जाने-
- Pan Card से आधार कार्ड लिंक है या नहीं कैसे जाने?
- IRCTC एजेंट कैसे बने? क्या करना होगा?
- मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? 2 मिनट में
9583450866