पत्नी का गुस्सा शांत कैसे करें? 5 उपाय

जब पत्नी गुस्सा होती है तो पूरा घर अपने सर पर उठा लेती है ऐसी स्तिथि में अगर पति अपने दिमाग से काम न ले तो पत्नी के गुस्से का कहर पूरे परिवार पर पड़ता है। समझदार पति वही है जो अपनी पत्नी को संभालने की हिम्मत रखता हो क्योंकि पत्नी को संभालना भी एक कला है।

पत्नी गुस्सा हो जाए तो कुछ समझ में नहीं आता कि कैसे उनका गुस्सा शांत करें, जब पत्नी गुस्सा हो जाती है तो उन्हें मनाने में पसीने छूट जाते है। कैसे उनके गुस्से को शांत किया जाए ये सोच-सोच कर परेशान हो जाते है, पर कोई हल नहीं मिलता। तो आइए जाने कुछ ऐसे उपाय जिसे आज़माकर कर आप अपनी patni ka gussa को शांत कर सकते हैं –

पत्नी की नाराजगी कैसे दूर करें

1. पत्नी गुस्सा कर रही है तो आप शांत रहे

शांति से किया गया काम सफल होता है। अगर आपकी पत्नी गुस्सा कर रहे है तो आप शांत रहने की कोशिश करें। जितना हो सके अपने आप कर काबू रखें। नहीं तो पत्नी का गुस्सा आप दोनों के झगड़े में कब बदल जाएगी कुछ पता नहीं चलेगा। फिर मामले को सुलझाना और मुश्किल हो जायेगा ।

शांत रहें और संयम से काम लें। कुछ पति होते है जो अपनी पत्नी के गुस्से पर नमक-मिर्च छिड़ककर उनके गुस्से को बढ़ाते हैं, शायद उन्हें मजा आता होगा। पर ऐसा करने से आपकी पत्नी का गुस्सा शांत होने की बजाय और भड़क जाएगा। आप शांत रहें और अपनी पत्नी के mood को शान्त होने का मौका दे।

2. गुस्से की वजह समझें

किसी भी समस्या का समाधान निकलना हो तो उस समस्या की वजह जानना बेहद जरूरी है। इसीलिए अपनी पत्नी के गुस्से को शांत करने के लिए, उसका गुस्सा किस वजह से आया है ये जानने की कोशिश करें। वजह जानने के बाद उन्हें विश्वास दिलाए कि आगे से ये गलती दोबारा नहीं होगी ।

3. गुस्से की वजह को सुलझाएं

अगर आपको पता चल गया है कि उनका गुस्सा किस कारण आया है तो, उसका समाधान करें। जितनी जल्दी आप उनकी समस्या का समाधान करेंगे उतनी जल्दी आपकी पत्नी का गुस्सा शांत हो जाएगा।

4. पत्नी को समय दें

ज्यादातर झगड़ा इस बात पर होता है कि पति महोदय अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाते। अपनी पत्नी के साथ जितना हो सके समय बिताऐं। ये बेहद जरूरी है रिश्तों को मजबूत करने के लिए।

5. बच्चों की मदद लें

अगर आपके बच्चें है तो आप अपने बच्चों की मदद ले सकते हैं। कुछ ऐसा करें की आपके बच्चे पति-पत्नी के बीच के गुस्से को सुलझा दें।

इन सभी तरीकों को आजमाने के बाद आपकी पत्नी का गुस्सा ज़रूर शांत हो जायेगा, लेकिन अगर फिर भी आपकी पत्नी कुछ ऐसी वजह से आपसे नाराज़ है कि वो मान ही नहीं है तो ऐसी स्तिथि के बारे में हमें नीचे दिए गये comment box के जरिए ज़रुर बताए ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सके।

6 Comments

  1. ANKIT PARIHAR says:

    meri wife ka gussa shan’t karne ka upau

    1. अच्छी बात says:

      Hamare tips ko follow kare agar fir bhi kuch nahi hota to humse contact kare.

  2. Please आप पत्नी के गुस्से को शांत करने के उपाय बताये. मैं बहुत परेसान हूं उसके उससे और नाराजगी से. reply दें

  3. पंकज says:

    2 माह से मेरी पत्नी मेरे 1 बेटे को लेकर मायके चली गई है तब से कोई बात भी नहीं हो रही 1 बेटा मेरे पास है उसके बर्थडे पर भी उसने बात नही की अब मुझे क्या करना चाहिए.

    1. पहले तो ये पता कीजिये कि वो ऐसा क्यों कर रही है, वजह पता होगा तो उसके हिसाब से आप कुछ कर सकते हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *