आज हम जानेंगे पीलिया के लक्षण, symptoms of jaundice in hindi, जिसकी मदद से आप आसानी से यह पता लगा सकते अं की क्या सच में आप इस खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं जो आपकी जान ले सकती है। कैसे जाने कि पीलिया है? piliya ke lakshan
kidney के सही कार्य न करने से, से, alcohol पीने से, गलत खान-पान, मिर्च मसाले आदि पदार्थों का सेवन, जंक फ़ूड के इस्तेमाल करना, समय पर खाना न खाना, शरीर में पानी की कमी आदि कई ऐसे कारण है जो पीलिया होने के वजह बनते हैं। अब यह एक आम बीमारी हो चुकी है जो लगभग हर किसी को हो जाती है। इस बिमारी के होने का सबसे बड़ा कारण खान-पान में गड़बड़ी (जंक फ़ूड, मिर्च मसाले वाले भोजन) और शरीर में पानी की कमी है। यह भयंकर समस्या का पूर्ण रूप से निजात करने के लिए आपको खान-पान पर भी विशेष ध्यान देना होगा जो नीचे दिया गया है।
यह इतना भयंकर रोग है जिसे अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो यह आपकी जान भी ले सकता है।
तो चलिए पहले पीलिया के वैज्ञानिक कारण (scientific cause) के बारे में जानते हैं फिर इसके लक्षण को जानेंगे।
पीलिया होने का साइंटिफिक कारण- scientific reason of jaundice
हमारा शरीर दिन में मिलियन सेल्स का उत्पादन करता है और मिलियन सेल्स को नष्ट करता है और इस process के समय एक तत्व का उत्पादन होता है, उस तत्व का नाम बिलीरूबिन है। यह तत्व पीले रंग का होता है, जो काफी खतरनाक होता है।
इस दौरान Liver मरे हुए decomposed cells को बाहर निकालने का कार्य करता है। जब liver किसी कारण बस अपना कार्य सही ढंग से नहीं कर पाता है तो नष्ट हो चुके cells बॉडी से बाहर नहीं निकल पाते हैं, और बिलरूबिन पदार्थ की अधिकता बढ़ जाती है।
ज्यादा समय तक Blood के साथ रहने के चलते ये तत्व blood में अपना स्थान बना लेते हैं और खून को दूषित कर देते हैं। इस तरह से हमारा खून धीरे-धीरे पीला पड़ जाता है और अगर इसका इलाज नहीं कराया जाए तो खून water में बदल जाता है और death हो जाती है।
पीलिया के लक्षण- piliya ke lakshan:
नीचे बताए गए लक्षण के साथ अगर आपके शरीर में पीलापन है, और आँखें पीली हैं तभी पीलिया हो सकती है। अगर ये लक्षण दिख रहे हैं और शरीर का रंग पीला नहीं है तो पीलिया होना मुश्किल है। लेकिन, फिर भी एक बार चेकअप जरूर कराएं। अगर आपको कोई शक या कोई question हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
शरीर पीला पड़ जाना
jaundice के दौरान खून दूषित होने लगता है और हर दिन आपके शरीर के रंग में बदलाव आता है। इस दौरान आपका शरीर पीला नजर आता है। जैसे-जैसे दिन ढ़लता जाता है Body पीली पड़ने लगती है।
आँखों का हर पार्ट पीला नजर आना
jaundice के दौरान आपके आँखों के भीतर का खून पीला पड़ जाता है और आँख पीली नजर आती है।
चेहरे से प्रतीत होता है पीलिया
piliya ke lakshan में आपका चेहरा बाँकी body parts से ज्यादा पीला नजर आता है।
त्वचा में चकत्ते
इस रोग में आपके त्वचा में सफेद-सफेद चकत्ते पड़ने लगते हैं।
जाने-
पूरे बदन में होती है खुजली
पीलिया के लक्षण: पूरा बदन खुजलाने लगता है और खुजली के चलते चक्कते भी पड़ने लगते हैं। इस दौरान आप चाह कर भी खुजली नहीं रोक पाते हैं। खुजलाने के तुरंत बाद आपकी स्किन में जलन होने लगती है।
थकान महसूस होती है
weakness के कई सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर आपके body के कई पार्ट्स पीले हैं और मूत्र पीला निकल रहा है और आपको थकान महसूस हो रही है तो यह पीलिया के हे लक्षण है। तुरंत कोई एक्शन लें और अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें।
अक्सर पेट में दर्द
पीलिया रोग होने पर आपके लीवर का कार्य पभावित होता है और food item का सही ढंग से फिल्टर न होने के कारण पेट में मरोड़ वाला अचानक से दर्द शुरू हो जाता है। कुछ देर बाद दर्द शांत हो जाता है और कुछ देर बाद दोबारा से शुरू हो जाता है। ‘पीलिया के 20 खास लक्षण – piliya ke lakshan- 20 symptoms of jaundice in hindi’
वजन में कमी
piliya ke lakshan: पीलिया की समस्या होने पर आपके वजन में कमी आ जाती है। खून में भी कमी आ जाती है।
मकड़ी के जाली सा प्रतीत होना
इस रोग में जब आप सामने के तरफ निहारते हैं तो आपके आँखों के सामने मकड़ी का जाला नजर आता है।
कमजोरी महसूस होना
शरीर में खून की कमी हो जाने के कारण पीलिया की समस्या के दौरान कमजोरी भी महसूस होती है।
भूँख में कमी
piliya ke lakshan:पीलिया के रोग में भूँख मर सी जाती है। इस दौरान आपक कुछ भी खाने का मन नहीं करता है।
उलटी आना
पीलिया के लक्षण: इस रोग में आपको कुछ अन्तराल में उल्टियाँ होती हैं। पीलिया रोग में आपका जी भी मचलता है।
किसी भी काम में जल्दी थक जाना
piliya ke lakshan: कोई काम करने पर जल्दी से थक जाने पर यह कहा जा सकता है की आप jaundice से पीड़ित हैं।
आँखों में असहनीय पीड़ा होने पर हो सकता है jaundice
अगर आपके आँखें अक्सर दर्द कर रही हैं तो यह लक्षण पीलिया का हो सकता है।
हाँथ-पैर में थरथराहट
खून की कमी और खाना न खाने के इच्छा के वजह से jaundic के दौरान आपके हाँथ- पैर में थरथराहट होती है।
पैरों का अकड़ जाना
piliya ke lakshan: बैठे-बैठे अचानक से पैरों का अकड़ जाना भी पीलिया होने के लक्षण का दावा करता है।
पेशाब में जलन
इस रोग में जब रोगी पेशाब करता है तब उसके पेशाब करते वक्त जलन महसूस होता है।
हथेलियाँ और पैर के तलबे
हाँथों की हंथेलियों और पैरों के तलबो के रंगत में भी काफी बदलाव आ जाता है। ये ऊपर से ही पीले नजर आते हैं। लेकिन, अगर jaundice अच्छी तरह से शरीर में नहीं फैला है तो यह लक्षण पता लगाने के लिए आप पने हांथों को तेजी से दबाएँ। पीला नजर आएगा। पीलिया के 20 खास लक्षण – piliya ke lakshan- 20 symptoms of jaundice in hindi
मूत्र के कलर में बदलाव
पीलिया होने का यह सबसे खास लक्षण है। जब आप मल त्याग के लिए जाते हैं और मूत्र का त्याग करते हैं और अगर आपके मूत्र का रंग पीला नजर आता है तो यह दावा किया जा सकता है की आप jaundice से गुजर रहे हैं।
हालाकि अगर आप पानी नहीं पीते हैं तब भी आपके मूत्र का रंग yellow पड़ सकता है, लेकिन आपके भरपूर पानी के सेवन के बाद भी आपके मूत्र का रंग पीला है तो आपको निश्चित ही jaundice हो चुकी है।
नाखूनों के रंग में बदलाव
पीलिया के लक्षण: नाखून के आस-पास के हिस्से में पीलापन छा जाता है। जैसे-जैसे दिन बढ़ता है नाखून में पीलापन और भी ज्यादा होता चला जाता है। इस दौरान आपके नाखून को Press करने से जो blood रेड कलर का दिखाई देता था वो yellow color में नजर आएगा।
सफ़ेद पीलिया के क्या हैं लक्षण:
सफ़ेद पीलिया में भी ऊपर बताए गए लक्षण ही शामिल होते हैं।बस इन लक्षणों के साथ आपके सफ़ेद-सफ़ेद चक्क्त्ते पड़ जाते हैं।
तो ये थे jaundice के खास 20 symptoms जिन्हें आपका ख्याल रखना चाहिए। कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
9583450866