propose day kab manaya jata hai- Propose Day कब मनाया जाता है? कैसे करें propose

“propose day kab manaya jata hai” अगर आप किसी से प्यार करते हो तो जब तक आप उसे propose नहीं करोगे तब तक उसे आपकी feeling के बारे में पता नहीं चलेगा। शायद इसीलिए valentine day week में propose day को भी जगह दी गई है, ताकि प्रेमी और प्रेमिका अपने प्यार का इजहार कर सके, अपनी feeling बता सके। लेकिन उसके लिए आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि propose day कब होता है? अगर आपको नहीं पता तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे.

Propose Day कब मनाया जाता है? Propose day kab manaya jata hai

Propose day हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है। Propose day के दिन आप अपने साथी को या फिर अपने crush को अपने प्यार का इजहार Propose करके करते हो। valentine day week हर साल 7 फरवरी से शुरू होती है पर 14 फरवरी को खत्म होती है, valentine day week के दूसरे दिन Propose day मनाया जाता है और पहले दिन rose day के रूप में celebrate किया जाता है।

Propose Day का मतलब क्या होता है?

Propose Day कब मनाया जाता है? कैसे करें propose
propose day kab manaya jata hai

Propose का मतलब होता है इजहार करना और Day का मतलब होता है दिन यानि कि इजहार करने का दिन इसी को इंग्लिश में Propose day कहा जाता है। Propose day के दिन आप अपने चाहनेवाले को या फिर अपने दोस्त को अपने प्यार का इजहार करते हो और वह इस दिन किसी भी बात का बुरा नहीं मानता।

अगर आपने अब तक अपने दिल की बात अपने साथी को नहीं कही है तो propose day आपके लिए काफी सही समय साबित हो सकता है और आप इस दिन एक अच्छे अंदाज में और आसान तरीके से अपने दिल की बात कह सकते हो।

इसे भी पढ़ें- प्रेम पत्र – Valentine Day Love Letter in Hindi

Propose Day पर Propose कैसे करे?

Propose day पर अपने साथी को propose करने के लिए सही जगह पर उसे मिलने को बुलाया और उसके बाद घुटने के बल बैठ कर अपने प्यार का इजहार करें और ध्यान रहे कोई भी जल्दबाजी ना करें आप एकदम आराम से अपने दिल की बात कहें।

Propose करने का confident लाएं

ज्यादातर rejection के डर से लोग किसी को propose नहीं करते जो कि बिल्कुल गलत है यदि आप परीक्षा नहीं दोगे तो आपको result कैसे मिलेगा। आप बिना rejection के बारे में सोचें अपने अंदर Propose करने का confident लाएं। जब आपके अंदर propose करने का confident होगा तब आप अपने feeling के बारे में भी सामने से कह पाओगे और तभी उसे आपके feeling के बारे में पता भी चलेगा।

सही जगह पर मिलने को बुलाएं

आप चाहे जिस किसी से भी प्यार करते हो उसे propose करने के लिए मिलने को बुलाना होगा। आप सही location का चुनाव करें और ध्यान रहे जहां भी आप उसे बुला रहे हो उस जगह पर वह मिलने के लिए comfortable हो।

इसके बाद आपको सामने से अपनी बातें रखनी है आप उसे बोलो कि आपके अंदर उसके लिए किस तरह की feeling है और आप उसे किस हद तक प्यार करते हो।

इसे भी पढ़ें- LADKI KO PROPOSE KARNA CHAHTA HU

सही शब्दों का उपयोग करे

कई सारे लोग अपने प्यार का इजहार करने के लिए न जाने कौन-कौन से शब्दों का इस्तेमाल करते है जो सामने वाले को पसंद भी नहीं होती है इसीलिए आपको अपने दिल की बात कहने के लिए सही शब्द का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।

अगर आप सही शब्दों का उपयोग करके अपनी feeling के बारे में बताओगे तो यकीन है कोई भी आपकी feeling समझ सकेगा और आप उसे अपने दिल की बातें भी आसानी से कह पाएंगे।

सामने वाले के पसंद ना पसंद को समझें

अगर आप अपने प्यार को ठीक से समझोगे नहीं तो आप उससे अपने दिल की बातें आखिर कैसे कहोगे। जब आप सामने वाले की पसंद और नापसंद को अच्छे से समझ सकोगे तब आप आसानी से अपने दिल कि बात उसे बता सकते हो क्यूंकि आपको ये तो पहले से ही पता है कि उसे क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं।

Surprise plan करके Propose करे

हर किसी को surprise बहुत पसंद होता है अगर किसी भी चीज को surprise के जरिये किया जाए तो आपको तो अच्छा लगता ही है साथ ही साथ आप जिसके लिए surprise plan कर रहे हो उसे भी बहुत अच्छा लगता है और वह आपसे impress भी होता है।

इसीलिए propose day के दिन आप अपने साथी को propose करने के लिए कुछ अच्छा surprise plan करें और उसके बाद आप उसी दिन उसे surprise देते हुए अपने दिल की बात कहने कि कोशिश करें। अगर आप किसी को surprise के साथ अपनी feeling बताओगे तो हो सकता है कि वह आपकी बात को समझे और आपको हां बोल दे।

जरुर पढ़ें- Propose करने के लिए love letter in Hindi

Romantic date पर Propose करे

आप जिससे प्यार करते हो उसे propose day के दिन propose करना चाहते हो तो सबसे पहले आप उसे romantic date पर ले जाने के लिए राजी करें। Romantic date पर अपनी साथी के drink में एक ring डाल दे और फिर जब ring उसके सामने आ जाएगी तो उसे यह एक प्रकार से surprise लगेगा।

आपकी ring को देखकर उसे थोड़ा बहुत तो एहसास हो ही जाएगा और अब आगे का काम आप propose करके पूरा करें। आप बोले कि उसे कितना प्यार करते है और आपके दिल में उसके लिए किस तरह की feeling है। अगर उसके मन में भी आप के लिए कुछ feeling होगी तो वह हां या फिर ना में जवाब देगी और आपको इस बात का भी ज्यादा लोड नहीं लेना है वह आपको हां बोल रही/ रहा है या फिर ना।

आगे पढ़ें- लड़के को प्रोपोज कैसे करें? ladke ko propose kaise kare?

Scroll to Top