PUBG क्या है? कैसे PUBG खेले? TIPS and Tricks

आधुनिक समय मे आप internet पर जहां देखेंगे आपको PUBG game नज़र आयेगा , फिर चाहे Facebook हो या फिर YouTube।

पहले बच्चे outdoor games खेलना पसंद करते थे वहीं अब computer और smartphone में games खेलना ज़्यादा पसंद करते है। Youngster s के दिमाग में PUBG का नशा छाया हुआ है। यह game बहुत ही कम समय में बहुत ज़्यादा addictive और viral हो गया है।

PUBG का full form है PlayerUnknown’s Battlegrounds ।

यह एक action based game है जिसे computer या smartphones में online खेला जा सकता है। इसे एक korean video game बनाने वाली company Blue hole ने 2017 में launch किया था।

आइए अब जानते है –

• PUBG खेलने के लिए क्या ज़रूरी हैं?
• PUBG के कुछ important features ।
• कैसे खेलते है PUBG ?
• PUBG game के कुछ trick & tips ।
• PUBG कैसे download करे ?

PUBG क्या है? कैसे PUBG खेले? TIPS and Tricks

1. PUBG खेलने के लिए क्या ज़रूरी हैं ?

चुकीं यह एक multiplayer online game है मतलब इसे खेलने के लिए आपको Internet connection की जरूरत पड़ेगी। इसको install करने के लिए आपके मोबाइल का Ram 2GB से अधिक का  होना ज़रूरी है।

2. PUBG game के features क्या- क्या है?

इस game में बहुत सारे ऐसे features मिलेंगे जो हमे game में लंबे समय तक survive करने में मददगार साबित होंगे।

• यह game आप अपने friends के साथ team up करके भी खेल सकते है।

• अपने टीम के साथ voice chat की मदद से coordinate भी कर सकते है।

• आप अपने किसी भी knock out हो चुके team member को revive भी कर सकते है।

• इस game me traveling के लिए cars, motorcycle, boats और भी बहुत सारे options उपलब्ध है।

• survival और fighting के लिए weapons को लूटने के बाद इस्तेमाल करना होता है।

• Blue zone और red zone se बचते हुए safe zone में खेलना चाहिए।

3. कैसे खेलते है PUBG ?

यह एक competitive survival game है जिसमें आपको  99 लोगो के साथ एक हवाई जहाज की मदद से एक island पर भेजा जाता है । आपको इस game की शुरुआत में कुछ भी नहीं दिया जाता बल्कि आपको खुद उन्हें लूट कर इस्तेमाल करना होता है। जैसे जैसे समय आगे बढ़ता है battle ground भी छोटा होने लगता है,जिससे players को  छिपने के लिए कम जगह मिले और इस game में वहीं जीतता है जो आखिर तक जिंदा रहता है। आपको हमेशा खुद को छुपाते हुए बाकी के players को ढूंढ कर मारना होता है।

4. PUBG game के कुछ tricks & tips –

जैसे कि आपको पता है कि यह एक shooter survival game है तो बात करते है उन tricks और tips की जो आपको chicken dinner का अनुभव करा सकते है।

• हवाई जहाज से jump करते ही आपको जितना जल्दी हो सके weapons और बाकी काम की चीजों को ढूंढना है।

• अगर आप पर किसी ने firing की है और आप नहीं जान पा रहे की फायरिंग कहा से हो रही है तब आपको चुपचाप से वहीं बैठ या लेट जाना चाहिए या फिर zig Zag ढंग से जितना जल्दी हो सके उस स्थान से भाग कर किसी ऐसे स्थान तक पहुंचना है जहां पर आप खुद को medkit या painkiller से recover कर सके।

• जब आप बहुत से लोगों के साथ एक साथ fight कर रहे हो तब उस enemy को ignore करे जो पहले से ही घायल है क्योंकि उसके rescue ना होने तक वो आप पर हमला नहीं कर सकता , आपको उस दूसरे attacker पर हमला करना चाहिए जो अभी तक जिंदा और आप पर attack कर रहा।

• लंबी distance cover करने के लिए vehicles बहुत ही अच्छा विकल्प है लेकिन पहाड़ से गिर कर या कभी कभी speed की वजह से ये vehicle explode भी करते है तब आपको तुरंत उससे exit करके जल्द दूर हो जाना चाहिए।

• हमेशा bridges को avoid करे क्योंकि इसने दुश्मन छिपे हुए होते है । इससे बेहतर है कि आप swim करके या कोई boat इस्तेमाल करके दूसरी जगह पहुंच जाए।

• ज़्यादा देर तक underwater dive करने से आपकी health कम हो सकती है और आप मर भी सकते है तो health को ध्यान में रखकर dive का चुनाव करे।

• अगर आप बिना किसी के नज़र में आए game को जीतना चाहते है तो किसी पहाड़ी या boat मे छुपकर बिना spotted हुए game मे survive कर सकते है।

• smoke grenades को हमेशा save करके रखे जिससे आप जरूरत पड़ने पर दुश्मन की आंखो में धूल झोंक सके।

• हमेशा map को देख कर खुद को blue zone और red zone से दूर रख कर safe zone में खेले।

5. PUBG कैसे download करे-

आप PUBG mobile को काफी आसानी से playstore या apple playstore से download कर सकते है।

NOTE- PUBG को आप android के लिए direct download कर सकते है लेकिन system में download करने के लिए आपको इसे buy करना होता है। India में इसका game price 999 रुपए है लेकिन आपको ये  filpkart या amazon पर डिस्काउंट में भी मिल सकते है।

इस game को जैसे -जैसे आप खेलते जाएंगे आपको सारी चीज़े खुद समझ आने लगेंगी। धन्यवाद

ये भी जाने-

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866