हमने अपने पिछले आर्टिकल में जाना था कि PuTTYgen के जरिये SSH private कैसे generate किया जाता है? और साथ में ये भी जाना था कि PuTTY में IP Address के जरिये Login कैसे करें? आपने IP address के जरिये server पे login करना तो सिख लिया था, पर आपको SSH key के जरिये भी login करना आना चाहिए. आज हम इसी के बारे में जानेगे, और अंत में आप पूरी तरह समझ जाओगे कि PuTTY में SSH key के जरिये अपने server पर Login कैसे किया जाता है?
PuTTY के जरिये अपने server पर login करने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत होती है?
अगर आप IP address के जरिये अपने server पर login करना चाहते हो तो आपको 3 चोजों की जरुरत होगी.
- IP Address
- User ID
- Password
ये तीनो चीजें आपको तब मिलती है जब आप अपना server setup करते हो.
अगर आप अपने server पे IP Address के जरिये login करना चाहते हो तो निचे दिया गया आर्टिकल पढ़ें-
PuTTY में IP Address के जरिये Login कैसे करें?
अगर आप SSH Private key के जरिये अपने server पर login करना चाहते हो तो आपको 2 चोजों की जरुरत होगी.
- SSH Private key
- Passphrase
SSH Private key कैसे generate किया जाता है इसके बारे में हमने अपने पिछले आर्टिकल पे बताया था, अगर आपको नहीं पता कि SSH Private key कैसे बनाया जाता है तो निचे दिया गया आर्टिकल जरुर पढ़ें-
PuTTYgen के जरिये SSH Keys Generate कैसे करें?
आज हम PuTTY software का इस्तेमाल करते हुए SSH key के जरिये अपने server पर login करना सीखेंगे, तो चाहिए जानते है.
PuTTY में SSH key के जरिये Login कैसे करें?
स्टेप 1: PuTTY Start करे
अगर आपने PuTTY install के दौरान create a desktop icon चुना है, तो आप केवल कंप्यूटर desktop पर मौजूद PuTTY icon पर double-click करके software start कर सकते हैं। या फिर, PuTTY search करके Enter key दबाये।

अगर अभी तक आपने अपने कंप्यूटर में PuTTY install नहीं किया है तो सबसे पहले आपको आपको अपने कंप्यूटर में PuTTY install करना होगा ताकि PuTTY के जरिये आप अपने server पर login कर सको.
ये भी जाने- अपने कंप्यूटर में PuTTY कैसे Install करें?
स्टेप 2: SSH Key के जरिये server पे login करे
जब software शुरू होता है, तो PuTTY Configuration नामक एक window खुलती है, जिसके जरिये आप अपने server पे login कर सकते हो.
Step 1
Host Name (or IP address) में अपने server का IP address डाले.

Step 2
Data पर क्लिक करें. Auto-login username में root टाइप करें.

Step 3
1. SSH के left side में मौजूद + icon पर क्लिक करें, ऐसा करते ही SSH के अन्दर मौजूद सभी option नजर आयेंगे.
2. Auth पर क्लिक करें.
3. Browse बटन पर क्लिक करके SSH Key select करें. आपने अपने कंप्यूटर पर SSH key जिस जगह पर रखा है उसे select करें.

Step 4
1. Session पर क्लिक कीजिये.
2. Save Sessions में कुछ भी लिख दीजिये. उदाहरण के लिए- मैं अपने blog acchibaat.com के server पर login करना चाहता हूँ और उसी का configuration किया है. फिर से दोबार configure न करना पड़े इसलिए मैंने Session को save किया जिसका नाम मैंने दिया है acchibaat.
3. Session save करने के लिए Save बटन पर क्लिक करें.
4. Open बटन पर क्लिक करें.

Step 4
जब आप पहली बार किसी server से connect होते हैं, तो आपको server की host key को registry में cached नहीं किए जाने के बारे में एक PuTTY Security Alert dialog दिखाई देता है. जब आप पहली बार किसी server से जुड़ रहे हों तो यह normal है। बस आपको यहां Yes बटन पर क्लिक करना है.

Step 5
Note: अगर आपने SSH key के साथ Passphrase configure नहीं है तो आप सीधे अपने server पर login हो जाओगे.
अगर SSH key generate करने के दौरान अगर आपने Passphrase डाला है तो उसे यहां आपको टाइप करना होगा, टाइप किया हुआ आपको नजर नहीं आएगा. Passphrase टाइप करने के बाद Enter key दबाये. अगर आप अपना Passphrase paste करना चाहते हो तो paste करने के लिए right click करें, फिर Enter key दबाये.

बस इतना करते ही आप अपने server से connect हो जाओगे.
फिर से Login करना हो तो क्या करे?
PuTTY start करें और जिस नाम से अपने session save किया था उस पर double-click करें. मैंने अपने session का नाम acchibaat दिया था इसलिए मैं acchibaat पे double-click करूंगा.

Session save करने का यही फायदा है कि आपको बार-बार login करने के लिए configure नहीं करना पड़ेगा.
आज हमने जान कि कैसे PuTTY में SSH key के जरिये Login करें? हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए helpful होगो. अगर कोई doubt है तो हमें comment करें.
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना