क्या आप अपने mobile के जरिये घर बैठे पैसा कमाना चाहते हो ? कुछ साल पहले अगर ये सवाल कोई पूछता था तो mobile के जरिये पैसे कमाने का कोई विकल्प ही नहीं था. पर आज हम जो mobile इस्तेमाल करते है वो इतना स्मार्ट हो गया है कि उसी के जरिये हम अच्छी खासी कमाई भी कर सकते है वो भी घर बैठे.
ये सुनने में अजीब जरुर लगता होगा लेकिन ये सच है. Google play store में आपको बहुत से ऐसे app मिल जायेगे जिसके जरिये आप earning कर सकते हो, लेकिन उनमे से बहुत से app scam वाले होते है. आज हम जिस app के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है Roz Dhan.

Roz Dhan app कि लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस app को अभी तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ले download किया है और इसकी rating 4.3 star है. इसकी लोकप्रियता कि वजह बस इतनी सी है कि इस app के जरिये आप बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते हो और इस app को अपने mobile में install करते ही आपको तुरंत 50 रूपए भी मिलते है. आज हम इसी के विषय में बात करेंगे और जानेगे कि कैसे आप Roz Dhan app के जरिये पैसे कमा सकते हो.
Roz Dhan App के जरिये पैसा कैसे कमाए?
जब आप किसी चीज को इस्तेमाल नहीं करते तब तक आपको यकीन नहीं होता कि वो कितनी फायदेमंद है और ऐसा ही Roz Dhan app के साथ भी है, अगर आप इसे इस्तेमाल नहीं करोगे तो आप जानोगे कैसे. इसलिए सबसे पहले इस app को अपने mobile में install करे. Roz Dhan app अपने मोबाइल में install करने के लिए playstore पे जाए और Roz Dhan लिख के सर्च करे.

Roz Dhan aap मात्र 8 mb कि है, install पर क्लिक करते ही कुछ ही second में ये आपके mobile में install हो जाएगी. Install होने के बाद OPEN पर क्लिक करे.

ये app कुल 7 भाषाओँ में उपलब्ध है. जैसे ही आप इस app को open करोगे आपको अपनी भाषा चुनने का विकल्प नजर आएगा. यहाँ से आप अपनी मूल भाषा का चयन करे.
Facebook से पैसा कैसे कमाए? FB से Earning कैसे करें?
अब बारी आती है registration करने कि तो मैं आपको बता दूँ कि registration करने पर ही आपको 25 रूपए मिलेंगे. यानि कि जैसे ही आप अपने mobile number के जरिये Roz Dhan app में registration करोगे वैसे ही आपको इसके 25 रूपए मिलेंगे.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना mobile number डाले और Next पर क्लिक करे. ऐसे करते ही आपके mobile में एक pin code आएगा उसे आपको डाल कर अपना registration complete करना है.
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया कि इस इस आप को इस्तमाल करने पर आपको 50 रूपए मिलते है, तो रजिस्ट्रेशन के तो आपको 25 रूपए मिल गए पर बाकि के 25 रूपए कब मिलेंगे ? रजिस्ट्रेशन करने के बाद अगर आप referral का invite code डालते हो तो आपको बाकि के 25 रूपए मिलेंगे.
मान लीजिये कि मैंने आपको कहा कि इस आप को इस्तेमाल कीजिये और आपने ये app अपने mobile में install कर के registration कर लिया है तो आपको मेरे invite code को enter करना होगा ताकि आपको बाकि के भी 25 रूपए मिल जाये.

Invite code डालने के लिए Earn money >> Enter Invite Code पर क्लिक करे और कोड डाल करे Add बटन दबाये. बस इतना ही आपको करना है. हमारा invite code है 06RB9G
मैं तब से कह रहा हूँ कि आपने इतना कमाया, पर कैसे पता चलेगा कि आपकी earning कितनी हुई है ?

अपनी earning check करने के लिए Me >> Income History >> Rupees पर क्लिक करे.
Friends ये तो रही बात कि आप Roz Dhan को अपने mobile पे install करते ही 50 रूपए कम सकते हो. लेकिन सबसे जरुरी बात ये है कि आप जो भी earn करते हो वो आपको कब और कैसे मिलेगा. चलिए जानते है इसके बारे में.
Roz Dhan app आपको कब और कैसे पैसे देता है?
- जब आपकी earning 200 रूपए तक हो जाती है तो आप अपनी earning amount को अपने PayTm पर transfer कर सकते हो.
- Roz Dhan app सिर्फ PayTm के जरिये ही आपको pay करेगा.
- Earning amount को withdraw करने के 2-3 दिन के अन्दर आपका earning आपके PayTm में भेज दिया जायेगा.
अब आप ये जरुर सोचते होंगे कि 200 रूपए कहा से होंगे ? अभी तक तो हमने सिर्फ 50 रूपए ही earn किये है.. बाकि के रूपए कैसे कमाए ताकि उसे withdraw कर सके ? तो इसका जवाब है Roz Dhan पे दिए गए Earn Money Task के जरिये हमे points कमाने होंगे.

Earn Money बटन पर क्लिक करते ही आपको बहुत से ऐसे टास्क मिल जायेंगे जिसे पूरा करने पर आप बहुत ही आसानी से point कम सकते हो.
250 points = 1 रूपए, यानि कि अगर आप 250 points कमाए हो तो यो point 24 घंटो के अन्दर पैसे में तबदील हो कर आपकी earning amount में add हो जाएगी.
इस app में points कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है अपने दोस्तों को ये app को use करने के लिए invite करना. अगर आपके जिए आपका कोई दोस्त इस app को use करता है तो आपको 1500 points मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें-
- गाँव में कौन सा Business करें? 15 Business
- Online Part Time Job से पैसे कैसे कमाए?
- घर बैठे Online Internet से पैसा कैसे कमाए? 2 Smart Method
तो दोस्तों हैं न कमाल का app ? अपने विचार कमेंट के जरिये जरुर दें. और हाँ अगर आपको इस app से जुड़ी किसी भी तरह कि जानकारी चाहिए तो बेझिझक हमे बताये ताकि हम आपकी समस्या का समाधान कर सके. धन्यवाद
9583450866