सबसे ज्यादा Cashback देने वाले 5 Popular Apps

जब से India कैशलेस हो गया है यानी डिजिटल हो गया है तब से भारत में भुगतान करने का दृष्टिकोण काफी बदल गया है। स्मार्टफोन ने ई-कॉमर्स, ई-वॉलेट और ना जाने कितने भुगतान वाले कामों को आसान और आरामदायक बनाकर पूरी तरह बदल दिया है।

आजकल स्कूल, कालेजों इत्यादि स्थानों पर नकदी ले जाना बहुत ही कठिन हो गया है और ऐसे में हम लोग डिजिटल भुगतान की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।

इसी के साथ डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन भी बहुत आगे उभर कर आ रहे हैं और यह लोगों को लुभाने के लिए समय दर समय कैशबैक भी प्रदान कर रहे हैं।

वैसे तो बाजार में बहुत सारे कैशबैक देने वाले एप्लीकेशन है लेकिन यहां पर हम सिर्फ सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Popular Apps के बारे में बात करेंगे।

आप इन Cashback Offer प्राप्त किए हुए पैसों का Mobile Recharge,  DTH Recharge, Shopping या Ticket Booking कर सकते हैं। और इतना ही नहीं आप इन Cashback प्राप्त हुए पैसों को बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें Cashback मिलने का कोई लिमिट नहीं होता है यानी आप Cashback 0% से लेकर 100% तक पा सकते हैं।

तो चलिए हम आपको सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Popular Apps, cashback apps for shopping, best Cashback apps इत्यादि के बारे में बताते हैं।

List Of Best Cashback Apps

ध्यान रखें कि नीचे दी गई एप्लीकेशन कोई क्रम में नहीं है यह मेरी व्यक्तिगत विचार से क्रम में दी गई है।

आप इनमें से कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और उनका इस्तेमाल करके Cashback या Money Savings कर सकते हैं। (सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Popular Apps, Best Cashback Apps)

1. CashKaro

कैशबैक और कूपन साईट में CashKaro Application का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि यह सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Popular Apps में शामिल है।

CashKaro भारत का सबसे बड़ा Cashback और Coupon साइट है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं और साथ-साथ इसके द्वारा कोई आर्डर करके आप पैसा भी बचा सकते हैं।

CashKaro जो Offers प्रदान करता है वह सभी Real Cash होते हैं यानी कि आप इन सभी पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

CashKaro की वेबसाइट पर जाकर आप देख सकते हैं कि उसने आपको बहुत सारे ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि Myntra, Amazon, Byju’s, Udemy, Zivame, Adidas, Medlife, Vedantu  इत्यादि से कैशबैक प्राप्त करने के लिए कूपन उपलब्ध कराता है।

इसके अतिरिक्त आप Refer & Earn करके भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आप Mobile Recharge, Shopping या Ticket Booking करते समय पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

आप दिए गए लिंक पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

  • ब्लॉग के जरिए पैसे कैसे कमाए? ब्लॉग से Earning कैसे करें?

2. Grofers

Grofers अपने Online Grocery Store की अच्छी सर्विस के साथ-साथ कैशबैक और ऑफर प्रदान करने में भी बहुत आगे हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन ग्रॉसरी का सामान मंगा सकते हैं और साथ-साथ इससे कैशबैक और बहुत सारे ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।

Grofers की वेबसाइट पर जाकर आप देखेंगे कि इसमें आपको 70 परसेंट तक का ऑफर मिलता है और समय-समय पर आपको कैशबैक मिलता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Grofers को सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Popular Apps मे रखने का कारण यह है कि यह आपको समय समय पर आफर प्रदान करता रहता है।

अगर आप अपने ग्रॉसरी सामान को सस्ते दामों में और कस्बे के साथ जाते हैं तो आपको इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर प्रयोग करना चाहिए।

Grofers Apps को यहां से download करें|

3. CouponDunia

आप इसके नाम से ही समझ चुके होंगे कि यह आपको क्या-क्या प्रदान करता है? CouponDunia सबसे बड़ी वेबसाइटों में से एक है जो कूपन प्रदान करने का काम करती है और इसकी 15 मिलियन से भी अधिक उपयोगकर्ताओं का आवागमन है।

CouponDunia पर आपको coupon, cashback, offers और promo code मिलता है जो आप किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज या कुछ भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब आप इसकी वेबसाइट CouponDunia.In पर जाएंगे तो देखेंगे कि आपको Flipkart, Myntra, godaddy, dominos, bigrock, Paytm, Amazon इत्यादि जैसे एप्लीकेशन पर आपको कैशबैक, ऑफर प्राप्त करने का promo code मिल जाएगा।

इसके अतिरिक्त आपको refer and earn का भी पैसा मिलता है।

इन सभी खूबियों को देखते हुए एप्लीकेशन को सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले popular apps, best cashback app में रखा गया है। आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • घर बैठे Online Internet से पैसा कैसे कमाए? 2 Smart Method

4. Paytm

Cashless India की सबसे बड़ी योगदानो में Paytm का सबसे बड़ा योगदान रहा है। इसी के साथ साथ Paytm भारत का No.1 cashback application भी है।

इसमें आपको हर समय Mobile Recharge, DTH Recharge, Movie Tickets Booking, Money Transfer इत्यादि करते समय कुछ ना कुछ Offer या Cashback मिलता रहता है।

अगर आप Paytm से कोई भी service लेते हैं तो आपको कैशबैक मिलना तो तय ही है।

Paytm में अगर आप एक साथ कई Mobile Recharge करते हैं तो आपको voucher code मिलता है जिसे आप movie ticket booking, flight ticket booking, bus ticket booking, train ticket booking इत्यादि समय इसका प्रयोग कर फायदा उठा पाएंगे।

अगर आप cashback और offers का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

5. Phonepe

यह कहना गलत नहीं होगा कि phonepe सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले popular apps, cashback apps में शामिल है।

Phonepe भी अपने ग्राहकों को अच्छी money transfer सुविधा देने के साथ-साथ कैशबैक और ऑफर देके लुभा रहा है।

Phonepe आपको हर recharge, electricity bill payment, shopping payment, online payment पर reward के साथ-साथ बहुत से cashback earn करने का भी मौका देता है।

Phonepe का इस्तेमाल आप online payment करने में और साथ-साथ money saving करने में कर सकते हैं। Phonepe पर आपको इस समय 200₹ से अधिक electricity bill payment करने पर 1000₹ का cashback जीत सकते हैं।

refer & earn करके भी money पा पाएंगे। phonepe का और अधिक offers देखने के लिए क्लिक करें।

इसके अतिरिक्त आपको बहुत सारे cashback apps मिल जाएंगे जैसे कि Google Pay, Mobikwik, FreeCharge इत्यादि। आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इनमें से कुछ के पैसों को बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

Cashback Apps के फायदे 

यह तो आपको पता ही है कि हमें अब Digital काम करना होगा यानी कि Online Payment करना होगा।

तो ऐसे में हमें Payment करने के लिए किसी ना किसी एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी तो क्यों ना हम ऐसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जिसमें online payment करने के साथ-साथ आपको cashback, offers, reward, voucher भी मिलता रहे।

Cashback Apps के ये फायदे हैं कि आप अपना काम करने के साथ-साथ कुछ पैसा भी बचा पाएंगे और उन पैसों से कोई दूसरा काम कर लेंगे।

यह बात याद रखें कि आपको हर किसी ट्रांजैक्शन पर cashback या offers मिलना संभव नहीं है।

आपने क्या जाना?

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में मैंने आपको सबसे ज्यादा cashback देने वाले popular apps, best cashback apps के बारे में बताया।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह आर्टिकल सबसे ज्यादा cashback देने वाले popular apps, best cashback apps बेहद पसंद आया होगा।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि अपने पाठकों को अच्छी तरीके से, अच्छे शब्दों में समझाया जाए। अगर फिर भी कोई कमी रह जाती है या आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले popular apps, best cashback apps कौन-कौन से हैं? और इनके फायदे क्या क्या है? धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *