सफलता का राज बहुत ही simple सा है

सफलता का आधार है सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास !!!

बचपन में मैंने एक कहानी सुनी थी और शायद आप ने भी सुनी होगी। एक चीटी पेड़ पर चढ़ती है और गिर जाती है, वो फिर कोशिश करती है और फिर गिर जाती है। बार-बार कोशिश करने पर वो पेड़ पर चढ़ने में कामयाब हो जाती है। इस कहानी का मतलब यही है कि बार-बार किसी काम को करने से हमे उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा ज्ञान प्राप्त होता है और हम उस काम में बेहतर होते जाते हैं।

असफलता के बिना सफलता हासिल नहीं की जा सकती, असफलता से ही हमे सिख मिलती है कि हमे क्या करना चाहिए और क्या नहीं। बुजुर्गो ने क्या खूब कहा है ” बिना ठेस लगे सफलता नहीं मिलती “। और ये सही भी है हर सफल व्यक्ति के पीछे एक बहुत बड़ी असफलता छुपी हुई होती है जिससे उभर के वो सफल हो जाते है। 

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। बिना कोशिश के कभी हार भी नहीं सकते, अगर हारेंगे नही तो खेल के कैसे टिकेंगे। ये दुनिया एक खेल का मैदान ही तो है, जिसमें हम अपने-अपने किरदार अदा कर रहे है। इसलिए कहा गया है कि ” सफलता का आधार है सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास ! “

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866