चेहरे की सुंदरता बालों से ही होती है, कैसा हो अगर आपके बाल सफ़ेद हो जाए? ये सोच के ही डर लगता है। मगर क्या करे जब आपके बाल वक़्त से पहले ही सफ़ेद हो जाए? अगर आपके बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो आज जरुर अपने बालों को काला करना चाहोगे।
बालों का रंग बदलने के लिए आज बाजार में बहुत से साधन मौजूद हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने बालों को किसी भी रंग में बदल सकते हो। पर आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बात करेंगे जिसके इस्तेमाल से आपके बाल काले हो जाते है
आज के व्यस्त जीवन में बालों की ठीक से देखभाल ना हो पाने और प्रदूषण के कारण बिना समय के ही हमारे बाल सफेद हो जाते है। सफेद बाल को रंग करना इस समस्या का समाधान नही है। लेकिन आप कुछ घरेलू उपचार आज़माकर अपने बालों को सफेद होने से रोक सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे बता रहे है जिसे आज़माकर आप अपने सफेद बालों को फिर से काले कर सकते है।
सफेद बालों को कला करने का घरेलू उपाय
1. आँवला– सूखे आंवला के पाउडर को पानी के साथ पेस्ट बना ले, इसे अपने सिर पर लेप करे ओर 15 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धो ले। या फिर सूखे आँवले के पाउडर को पानी के साथ सोने के समय पिए, ऐसा करने से कुछ ही दीनो में सफेद बाल होने बंद हो जाएँगे।
2. पपीता– हफ्ते में कम से कम 3 दिन तक 10 मिनट के लिए कच्चे पपीते का पेस्ट सिर में लगाए। इससे आपके बालों की झड़ने की समस्या नही रहेगी और आपके रूसी भी नही होंगे और साथ ही साथ आपके सफेद बाल भी काले होने लगेंगे।
3. नींबू– नींबू के रस में आँवला मिला कर सिर पर लगाने से भी सफेद बाल काले हो जाते है।
इसे भी पढ़ें- बाल को झड़ने से कैसे रोके?
4. प्याज– प्याज को पीस कर बालों पर लेप करने से बाल काले रंग के उगाने शुरू हो जाते है।
5. घी– हर दिन शुद्ध घी से सिर की मालिश करके भी सफेद बालों को कला किया जा सकता है।
6. अदरक– अदरक को पीस कर शहद के रस में मिला ले। इसे बालों पर कम से कम हफ्ते में 2 बार लगाए, बालों का सफेद होना कम हो जाएगा।
7. दही– आधा कप दही में चुटकी भर काली मिर्च और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों में लगाए। 15 मिनट बाद बाल धो ले। बाल फिर से काले होने लगेंगे।
8. टमाटर ओर दही– दही ओर टमाटर को पीस ले। उसमे तोड़ा सा नींबू का रस और नारियल का तेल मिलाए। इससे सिर की मालिश करे। ऐसा आप हफ्ते में 2 बार करे। ऐसा करने से आपके बाल लंबे उमर तक काले और घने बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें-
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना