SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें? हिंदी में पूरी जानकारी

SEO Friendly Blog Post kaise likhe? User friendly blog post kaise likhe? किसी भी ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने के लिए हम SEO के बारे में समझना होगा और ये जानना होगा कि SEO होता क्या है और ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly करना कितना जरूरी है। मैं रवि साव आज आपको वो सभी जानकारी दूंगा जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बना सकते हो। किसी भी Blogger को SEO की समझ तब आती है जब वो अपने ब्लॉग को WordPress पे transfer करता है, और ये सच भी है। ज्यादातर Blogger को SEO के बारे में उतनी जानकारी नहीं होती पर जब वो अपने ब्लॉग WordPress पर transfer कर लेता है तब उसे SEO की अहमियत समझ में आती है।

कुछ Blogger मेरे इस point से सहमत नहीं होंगे, पर उन्हे ये तो पता ही होगा कि Blogger.com SEO friendly नहीं होता और Blogger.com पर आपने जो पोस्ट लिखा है वो SEO friendly है या नहीं आप पता नहीं कर सकते।

कोई भी पोस्ट अपने आप SEO friendly नहीं हो जाता बस आपको अपने पोस्ट को कुछ इस तरह से लिखना होता है कि सर्च इंजन उसे समझ सके। SEO का मतलब होता है कि सर्च इंजन को अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में अच्छे से बताना, और जब तक सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से read नहीं करेगा तब तक वो आपके पोस्ट को अपने सर्च रिज़ल्ट में ठीक से rank नहीं कर पाएगा।

SEO एक जरिया होता है अपने ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में push करने का, इससे आपके ब्लॉग पोस्ट को एक startup kick मिलती है कि वो सर्च इंजन पर rank कर पाए। एक Good SEO friendly पोस्ट लिखने के लिए आपको आज हम बताने जा रहे वो सभी तरीके जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट को बहुत ही आसानी से SEO friendly बना सकते हो। तो चलिए जानते है।

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

ये एक common sense वाली बात है कि एक low quality post को अगर आपने full SEO friendly बना दिए है, तो क्या वो सर्च इंजन पर अच्छे rank हासिल कर सकती है। नहीं, ऐसा कभी नहीं होगा। मैने ये सवाल बहुत से successful Blogger से भी पूछा था कि एक high quality content को SEO friendly नहीं बनाए जाए तो क्या वो सर्च इंजन पर अच्छा rank कर सकती है। पर मुझे इसका जवाब नहीं मिला, सभी यही कहते है कि SEO हर पोस्ट की जरूरत होती है और इसे पोस्ट में जरूर implement करना होगा।

मुझे इसका जवाब नहीं मिला कि क्या ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाना चाहिए या नही? तो मैंने अपने ब्लॉग पर एक high quality post पब्लिश किया और मैंने उसे SEO friendly नहीं बनाया। आप विश्वास नहीं करोगे कि पोस्ट पब्लिश करने के 4 महीने बाद मेरा पोस्ट सर्च रिजल्ट के टॉप में show होने लगी, आप भी मेरे पोस्ट को सर्च करके देख सकते हो “एक्टर कैसे बने” जब आप इस keyword को गूगल पर सर्च करोगे तो टॉप में मेरा पोस्ट ही आपको नजर आएगा।

Seo friendly blog post kaise likhe ? Hindi me puri jankari

मेरे इस पोस्ट को गूगल सर्च रिज़ल्ट पे टॉप rank करने में 4 महीने लग गये, लेकिन अगर इसी पोस्ट को मैने SEO friendly बनाया होता तो ये 2 महीने या फिर एक महीने में ही टॉप rank हासिल कर लेता।

मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल चुका था और आपको भी पता चल गया होगा कि किसी भी पोस्ट को SEO friendly बनाने का मुख्य कारण उसका content ही होता है।

आपको हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट को High Quality वाला ही लिखना चाहिए, High Quality पोस्ट को ही हम SEO friendly बना कर जल्द से जल्द सर्च इंजन के टॉप rank में ला सकते है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने के लिए क्या करना चाहिए।

अपने Blog Post को SEO Friendly कैसे बनाये?

अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly करना है तो सबसे पहले आपको High Quality content लिखने होंगे, High Quality content को SEO friendly बनाया जा सकता है और उसे बहुत जल्द सर्च इंजन के टॉप rank में लाया जा सकता है। इसलिए आपको हमेशा अपने ब्लॉग पोस्ट की quality के ऊपर ध्यान देना है और उसे SEO friendly बनाने के लिए नीचे दिए गये points को follow करना है।

1. Keyword Research

Keyword research का मतलब होता है सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा क्या keyword type करके सर्च किया जाता है। अगर आपने इंग्लिश ब्लॉग बनाया हुआ है तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने से पहले keyword रिसर्च जरूर करना चाहिए जिसमे Google Keyword Planner Tool आपकी सहायता करता है।

पर अगर आपने हिन्दी ब्लॉग बनाया है तो आपको इंटरनेट पर कोई भी ऐसा tool नहीं मिलेगा जिससे आप keyword generate करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। ये मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इसे मैंने खुद अनुभव किया है। Basically इंटरनेट पर जितने भी keyword planner tool है वो सभी एक जैसे ही काम करते है और सभी इंग्लीश keyword ही generate करते है, और उनमे से सबसे लोकप्रिय और फ्री keyword planner tool है Google Keyword planner। आप यहा हिन्दी keyword सर्च करके देख सकते हो कि ये कितना effective है। आपको पता चल जाएगा।

अब सवाल आता है कि अगर हिन्दी ब्लॉग के लिए keyword research करने का कोई tool नहीं है तो कैसे हिन्दी ब्लॉग के लिए keyword research करें। हमने इसके बारे में full detail में आपने पिछले पोस्ट में बताया है, आप उसे पढ़ें और समझे कि हिन्दी ब्लॉग के लिए keyword कैसे research करते है?

अब दूसरा सवाल ये आता है कि keyword research करने से हमारा पोस्ट SEO friendly कैसे बन सकता है? तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप ऐसे विषय पर आर्टिकल लिख रहे हो जो पहले से इंटरनेट में लाखो लोगो ने लिखा है तो आपके पोस्ट को लाखों लोग पढ़ेंगे, लेकिन शर्त ये है कि आपका पोस्ट सर्च रिज़ल्ट के टॉप में show होना चाहिए।

Keyword research करने का main मकसद यही होता है कि ऐसे keyword पर आर्टिकल लिखे जिसे सर्च इंजन पर बहुत ज्यादा सर्च किया जाता है। पर यहां मैं एक बात जरूर कहूंगा कि अगर मान लीजिए कि आप एक ऐसे विषय पर आर्टिकल लिख रहे जो इंटरनेट पर मौजूद ही नहीं है तो क्या आप keyword research के चक्कर में वो आर्टिकल नहीं लिखोगे?

उदाहरण के लिए – Flipkart कंपनी भारत की top shopping sites में से एक है जिसकी establishment 2007 में हुई थी, आपको लगता है कि 2006 में अगर कोई Flipkart keyword को Google पर सर्च करता होगा तो उसे सर्च रिजल्ट में क्या दिखाई देता होगा। 2006 में Flipkart नाम का कोई keyword ही नहीं था लेकिन आज सभी Flipkart के बारे में जानते है।

मेरे कहने का मतलब ये है कि keyword आपके पोस्ट की popularity के base पर होनी चाहिए ना कि research के base पर। अगर आपका पोस्ट लोकप्रिय है तो उसका keyword automatically सर्च इंजन पर generate हो जाता है।

अब आप पूरी तरह समझ गये होंगे कि एक SEO friendly पोस्ट के लिए keyword research क्या मायने रखता है।

2. Post Title में Focus Keyword डाले

हमें ये बात बताने की जरूरत नहीं कि आपको अपने पोस्ट के टाइटल में अपने पोस्ट का focus keyword डालना है। ये सभी Blogger बखूबी करते है। जिन्होंने अपना नया ब्लॉग शुरू किया है वो भी ऐसा ही करते है। लेकिन अपने ब्लॉग टाइटल को impressive बनाने की कोशिश करे।

Post title – ब्लॉग कैसे बनाये?
Impressive post title – 5 मिनट में ब्लॉग बनाना सीखें

आप ऊपर दिए गए उदाहरण के जरिए समझ गये होंगे कि आपको अपने पोस्ट टाइटल को impressive बनाने के लिए क्या करना चाहिए। एक impressive टाइटल readers को अपनी ओर आकर्षित करता है, जिसकी वजह से आपके पोस्ट को पढने वालो की संख्या बढ़ती है और आपका पोस्ट लोकप्रिय होता है, और लोकप्रिय पोस्ट का मतलब सर्च इंजन में अच्छा rank।

अपने पोस्ट टाइटल में अपने पोस्ट का focus keyword इस्तेमाल तो करना ही है लेकिन इसके साथ-साथ अपने पोस्ट टाइटल को impressive भी बनाना है। Impressive टाइटल बनाने के लिए आपको 3 से ज़्यादा शब्दों की जरूरत होगी। आपने long tail keyword का नाम तो सुना ही होगा।

अपने ब्लॉग पोस्ट टाइटल को SEO friendly बनाने के लिए Long tail keyword इस्तेमाल करे, मतलब कि अपने पोस्ट टाइटल में 3 से ज्यादा शब्द इस्तेमाल करे और उसे impressive बनाए।

3. Blog Post के First Paragraph में Keyword इस्तेमाल करें

आपने जो अपने ब्लॉग का टाइटल रखा है उसे अपने ब्लॉग पोस्ट के पहले paragraph में जरूर इस्तेमाल करें। ये SEO के लिए बहुत जरूरी होता है कि आपका keyword आपके ब्लॉग पोस्ट के first paragraph में भी हो। आप हमारे ब्लॉग के किसी भी पोस्ट को पढ़ के देख सकते हो कि हमने अपने ब्लॉग टाइटल को पोस्ट के first paragraph में भी इस्तेमाल किया है। ऐसा करने पर सर्च इंजन समझ जाता है कि आपने जो अपने पोस्ट के लिए keyword select किया है वो पोस्ट में भी मौजूद है, इससे सर्च इंजन को आपके पोस्ट को rank करने में आसानी होती है।

4. Blog Post Title को H2 Tag में भी इस्तेमाल करें

अपने ब्लॉग पोस्ट में एक बार अपने टाइटल को H2 tag में इस्तेमाल करें। H2 tag sub header tag होता है, जो सर्च इंजन को ये बताता है कि आपने जो पोस्ट लिखा है वो particular किस विषय पर है।

जब भी सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को crawl (scan) करता है तो सबसे पहले वो आपके ब्लॉग पोस्ट टाइटल, header tag को ही scan करता है अगर आपके ब्लॉग पोस्ट में टाइटल और header tag में main keywords है तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को अपने सर्च रिज़ल्ट में rank करता है।

5. Post Meta Description Add करें

ये एक short description होता है जो सर्च इंजन को बताता है कि आपका पोस्ट किस विषय पर है। आप meta description में अपने पोस्ट के बारे में short description लिखे और अपने main keywords को भी add करें, इससे ये होगा कि जब कोई आपके ब्लॉग पोस्ट के keyword को सर्च करेगा तो सर्च इंजन आपके पोस्ट को ठीक से scan कर पाएगी और user को आपके पोस्ट को show करेगी।

6. Image में Properties Add करें

सर्च इंजन image को identify नहीं कर पाती। इसलिए आपको ब्लॉग पोस्ट में जीतने भी image है उसमे properties add करे। Properties add करने का मतलब होता है सर्च इंजन को बताना कि आपने जो अपने ब्लॉग पोस्ट में image upload किया है उसका detail क्या है। आप Alt tag, Title tag और image description की सहायता से अपने ब्लॉग image में properties add कर सकते हो।

7. Post Permalink को Check करें

अगर आपने अपना ब्लॉग Blogger.com में बनाया है तो आपको ये जरूर पता होगा कि जब आप कोई पोस्ट पब्लिश करते हो तो उस पोस्ट का URL incomplete रहता है, जिससे कोई भी आपके पोस्ट URL को देख कर नहीं बता सकता कि आपका पोस्ट किस विषय पर है, और सर्च इंजन को भी आपके पोस्ट के बारे में पता नहीं चल पाएगा।

इसलिए पोस्ट को पब्लिश करने से पहले आपको अपने पोस्ट permalink को check कर लेना चाहिए। अपने पोस्ट permalink में keyword भी इस्तेमाल करे।

8. Post को Read करें

पोस्ट लिखने के बाद उसे सीधे पब्लिश ना करे। पब्लिश करने से पहले आपको अपने पोस्ट को एक बार पढ़ना चाहिए ताकि आपके पोस्ट में जीतने भी spelling mistakes है उसे सुधरा जा सके। अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने के लिए ये बहुत जरूर है कि आपका पोस्ट में कोई भी spelling mistakes ना हो।

9. Yoast Plugin इस्तेमाल करें

अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress में बनाया है तो आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाने के लिए Yoast plugin जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। आप इस plugin की सहायता से अपने ब्लॉग पोस्ट को बहुत आसानी से SEO friendly बना सकते हो। Yoast plugin की एक खासियत ये है कि ये आपको बताती है कि आपको क्या करना चाहिए की आपका पोस्ट SEO friendly हो सके।

अगर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाना है तो इन सभी points को follow जरूर करे, पर एक बात हमेशा याद रखे कि अगर आपके पोस्ट में quality नहीं है तो आप जितना चले अपने पोस्ट को SEO friendly बना लो वो कभी भी सर्च इंजन पर अच्छा perform नहीं कर सकती।

हम उम्मीद है कि आज का हमारा आर्टिकल SEO friendly ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे? आपको जरूर अच्छी लगी होगी और आप इसे जरूर follow करेंगे। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो हमें comment के जरिए बताए। HAPPY BLOGGING

17 thoughts on “SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें? हिंदी में पूरी जानकारी”

    1. Thanks Pipan Ji par humne ye blog kisi ko compete karne ke liye nahi banaye hai na hi hum kisi ko apna competitor mante hai.. Hum to bas blogging karne ka smart tarike aap sabhi ke sath share karte hai.. Waise aapka blog bhi bahut accha or informative hai or hum ummid karte hai ki aap hamare blog ke sath touch me rahoge…

    1. Badhiya hai par navigation par dhayan dijiye. Koi sa bhi link sahi se kaam nahi karta..

  1. Sir Aap is site ko check karo me is site par 20 articles likh dunga or adsense ke liye .blogspot subdomain se apply karunga to mujhe approval milega ya nahu

    1. Ye to depend karta hai aapke writing skill ke upar agar aap apne blog par aise 20 article post karte ho jiski wajah se aapka blog popular ho jaye to aapko adsense approval mil jayega, mere kehne ka matlab ye hai ki adsense approval hone ke bad agar aapke blog par visitors hi nahi aate honge to apne blog par adsens ad lagane ka koi fayda nahi. sabse pehle aapko apne blog par mehnat karni hogi, quality article publish karne hoge, blog ka traffic improve karna hoga.. Uske bad hi Adsense ke bare me sochiye.. Aapse mera ek sawal hai ki kya 20 post likhe ke bad aapka adsense approval nahi mila to kya aap blogging karna chhod denge ?

  2. बहुत ही बढ़िया जानकारी शेयर किया है सर आपने,

Comments are closed.

Scroll to Top