नमस्कार दोस्तों अपने हमारे ब्लॉग पर SEO के बारे में बहुत से पोस्ट पहले से प्रकाशित कर चुके है जिसे follow करने के बाद आप पूरी तरह समझ सकते हो की SEO कैसे किया जाता है, लेकिन दुख की बात ये है कि अभी तक हमने आपको SEO क्या है? या what is SEO? के बार में जानकारी दी ही नही। शायद ये विषय हमारे दिमाग से निकल हो गई थी।
जो भी हो, आज हम आपको SEO क्या है और उसकी बुनियादी धारणा (basic concept) आपको बताने जा रहे है। तो दोस्तों अगर आपको SEO के बार में पता नही है तो आज का हमारा पोस्ट आपको SEO के बुनियादी और concept गाइड के बारे में जानकारी देने वाला है, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ज़रुर पढ़े ताकि आपके दिमाग में जो SEO को लेकर जो शंका है वो पूरी तरह दूर हो जाए।
SEO क्या है? What is SEO? in Hindi
SEO का इंग्लिश मतलब होता है Search Engine Optimization और अगर इसे हिन्दी में कहा जाए तो इसका मतलब होगा कि सर्च इंजन के हिसाब से अपने ब्लॉग को बनाना ताकि सर्च इंजन हमारे ब्लॉग को समझ सके। हम जो भी पोस्ट (आर्टिकल) लिखते है उसे सर्च इंजन जैसे गूगल, याहू, बिंग में दिखाने के लिए SEO किया जाता है, यानी कि हम अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को कुछ इस तरह लिखते है जिससे सर्च इंजन हमारे ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट को समझ सके।
सर्च इंजन को हमारे ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के बारे में जानकारी देने के लिए हम SEO करते है। दोस्तों आपको ये तो समझ आ ही होगा कि हमारे ब्लॉग और सर्च इंजन के बीच में जो संबंध होती है वो SEO के ज़रिए ही होती है, बिना SEO के कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग सर्च इंजन पर ठीक से प्रदर्शन नही कर सकता।
आप खुद सोचिए कि जब तक आप अपने ब्लॉग के बारे में सर्च इंजन को नही बताते तब तक वो आपके ब्लॉग को अपने सर्च रिजल्ट में कैसे दिखायेगा, और इसलिए SEO की मदद से हम अपने ब्लॉग की सभी जानकारी सर्च इंजन के साथ साझा करते है।
SEO कोई tool नही है जिसे हमें अपने ब्लॉग पर widget या plugin की तरह इस्तेमाल करे, SEO एक concept है यानी कि एक तरीका है जिनकी सहायता से हम अपने ब्लॉग पोस्ट को कुछ इस तरह लिखते है कि उसे सर्च इंजन आसानी से समझ सके।
तो दोस्तों अब आप समझ ही गये होंगे कि SEO क्या है अब चलिए आपको बताते है कि ब्लॉग में SEO करना क्यूँ ज़रूरी है?
SEO करना क्यू ज़रूरी है?
मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट प्रकाशित (publish) किया हुआ है जिसका Title है ” ब्लॉग कैसे बनाए “, अब आप इसी title को गूगल सर्च इंजन के ज़रिए सर्च करके देखिए।
सर्च करने के बाद आपको क्या लगता है कि आपका ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर कहा पे शो होगा? क्या वो पहले या फिर दूसरे पेज पे दिख रहा है? या फिर सर्च रिजल्ट में आपका ब्लॉग पोस्ट है ही नही? जैसा की मैने आपको कहा कि SEO आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन पर धक्का देने का काम करती है, अगर आपका ब्लॉग पोस्ट SEO friendly नही है तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ नहीं पाएगा, और इसकी वजह से आपके ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर दिख नही पाएगी।
कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त ने मुझसे कहा था कि क्या SEO के बिना ब्लॉग पोस्ट सर्च इंजन पर अच्छा रैंक हासिल कर सकता है? तो इसका जवाब है हाँ, ऐसा हो सकता है लेकिन ऐसा होने के लिए काफ़ी समय लग सकता है और आपका ब्लॉग पोस्ट High Quality Content वाला होना चाहिए।
वजह जो भी हो लेकिन अगर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को जल्द से जल्द सर्च इंजन पर अच्छा रैंक करवाना है तो आपको SEO तो करना हो होगा।
SEO कब काम करती है?
मान लीजिए कि आपने एक ब्लॉग पोस्ट लिखा है जिसमे quality है ही नही और उसे आपने SEO friendly बनाया है, यानी की एक ऐसा पोस्ट जो की SEO friendly है लेकिन उसमे quality ही नही है। अब आप बताए कि क्या वो पोस्ट सर्च इंजन में अच्छा रैंक हासिल कर सकती है? नही, ऐसा हो ही नही सकता। जब तक आपके ब्लॉग में quality पोस्ट नही होंगे तब तक आप चाहे जितना भी SEO कर लो आपका ब्लॉग पोस्ट कभी भी सर्च इंजन पर अच्छा रैंक हासिल नही कर पाएगी।
कुल मिला कर SEO अच्छी तरह से तब काम करती है जब आपके ब्लॉग में quality article हो। जैसा की मैने पहले कहा कि SEO सिर्फ़ और सिर्फ़ आपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन पर धक्का देने का काम करती है और आपके ब्लॉग पोस्ट में quality है तभी SEO की वजह से आपका ब्लॉग सर्च इंजन में top rank कर सकता है।
SEO कैसे किया जाता है?
दोस्तों अब तक आप ये तो जान ही गये होंगे कि SEO होता क्या है और इसके करने के फायदे क्या है, अब बात आती है की SEO कैसे किया जाता है। तो पहले आप ये जान लो कि SEO कितने तरह की होते है।
SEO अमूमन दो तरह की होते है
- On-page SEO
- Off-page SEO
ये दोनो SEO के ही प्रकार है जिसके बारे में हमने अपने पिछले पोस्ट में पूरी जानकारी से आपको बताए है आप उस पोस्ट को ज़रूर पढ़े-
चलिए इन दोनों के बारे में हम आपको बुनियादी जानकारी दे देते है।
On-page SEO – अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रकाशित (publish) करने से पहले जो हम अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO करते है उसे ही On-page SEO कहा जाता है, जैसे
- ब्लॉग पोस्ट में H2 tag का इस्तेमाल करना
- Main keyword को H2 tag में add करना
- Less important title को H3 tag में add करना
- Focus keyword को अपने पोस्ट में 2 से 3 बार इस्तेमाल करना
- ब्लॉग पोस्ट में संबंधित पोस्ट का link add करना
- फोटो में alt और title tag add करना
ये सभी चीज़े जब हम अपने ब्लॉग पोस्ट में करते है तब वो पोस्ट SEO friendly हो जाता है।
Off-page SEO – अपने ब्लॉग पोस्ट को प्रकाशित करने के बाद उसे promote करने को ही Off-page SEO कहा जाता है। जैसे कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को जब publish करते हो तो उसे अपने social network पर share करने को ही Off-page SEO कहा जाता है।
दोस्तों हमने SEO से संबंधित बहुत से पोस्ट प्रकाशित किया है उसे आप ज़रूर पढ़े और संदर्भ के लिए नीचे दिए गये पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े ताकि SEO के बारे में जो भी जानकारी चाहिए वो आपको मिल सके।
दोस्तों आज हमने आपको SEO के बुनियादी जानकारी के बारे में बताया और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि SEO होता क्या है और इसे करना क्यूँ ज़रूरी है। अगर आपको SEO से संबंधित कोई भी शंका है तो आप हमें कमेंट के ज़रिए पूछ सकते हो। Happy Blogging