सिम कार्ड क्या है? SIM slot में आने वाली problem का solution इस पोस्ट में सिम क्या है (what is sim card in hindi) sim ka full form kya hai, तथा इसके Slot(Connector) में आने वाली Problem जैसे Card not detected, Slot not working in mobile , insert card error Solution तथा सिम IC में Jumper कैसे लगा सकते है,और SIM Authentication Process के बारे में बताया गया है।
सिम कार्ड क्या है? What is SIM Card?
Sim का Full Form Subscriber identity module होता है। यह एक प्रकार की Chip होती है। जो कि Mobile Phone को Network से Connect करती है। Mobile phone में सिम का एक अलग से Section होता है। यदि इस Section में कोई खराबी आ जाये तो Mobile Phone में कई प्रकार की Problems create हो सकती है।
सिम के विभिन्न प्रकार – Different sizes of SIM
Full size sim क्या है? What is full size sim?
जब सबसे पहले सिम लांच हुए थे तब यह आकार में बड़े हुआ करते थे ,इनका आकार करीब Debit Card जितना था।
Mini-SIM क्या है? What is Mini-SIM?
इनका आकार करीब 15 X 25 mm था, जिसमे ज्यादातर प्लास्टिक ही होता है और बीच में एक चिप लगी होती है।
Micro-SIM क्या है? What is Micro-SIM?
माइक्रो सिम कार्ड मिनी सिम कार्ड की तुलना में थोड़ा छोटा होता है इसका आकार 12 X 15 mm होता है, इसमें चिप के आस कम पास प्लास्टिक होता है।
Nano-SIM क्या है? What is Nano-SIM?
नैनो सिम कार्ड सबसे छोटा सिम कार्ड है, इसका आकार करीब 8.8 x 12.3 mm होता है, आजकल सभी फोन में ज्यादातर नैनो सिम कार्ड ही लगाए जाते हैं।
e-SIM क्या है? What is e-SIM?
e-SIM एक इलेक्ट्रॉनिक सिम कार्ड है इसका पूरा नाम embedded-SIM है यह mobile phone की Motherboard में एक Chip के रूप में पहले से लगा होता है इसके लिए अलग से सिम स्लॉट की आवश्यकता नहीं होती है।
SIM Authentication Process in hindi
जब भी आप फोन में सिम इंसर्ट करते हैं तो यह सिम से IMSI (International Mobile Subscriber Identity) नंबर को प्राप्त करके आपके Network Provider को भेजता है फिर Network Provider अपने Internal Database में आपके IMSI number और Authentication key को Search करता है, और उसके बाद एक Random number के साथ Authentication key को मिलाकर एक कोड जनरेट किया जाता है फिर उस Random number को वापस से सिम में Send करते है, और फिर सिम कार्ड अपनी Authentication key के साथ Network Provider द्वारा भेजे गये Code को मिलाकर एक Code Generate करती है और नेटवर्क को फिर से Send करती है, यदि नेटवर्क के द्वारा Generate Code और सिम के द्वारा Generate किया गया Code match हो जाता है तो सिम वैध घोषित कर दी जाती है। इस नीचे दिए गए उदाहरण की सहायता से समझ सकते हैं
मान लीजिए आप ने एक सिम फोन में Insert की और वह IMSI number नेटवर्क को सेंड करती है और नेटवर्क अपने डेटाबेस में IMSI नंबर और Authentication key को सर्च करता है
उसके बाद नेटवर्क एक Random number “X” Generate करता है, और एक नया नंबर “Y” बनाने के लिए ऑथेंटिकेशन की के साथ calculation करता है, फिर Network Provider आपके फोन में “X” को send करता है, फिर सिम “X” को अपनी Authentication key के साथ कैलकुलेट करके एक नया नंबर “Z” Generate करती है फिर इस नंबर (Z) को फिर से नेटवर्क में भेजा जाता है जहां Z को Y के साथ match किया जाता है यदि Z ,Y से match हो जाता है तो SIM की service activate हो जाती है।
SIM Section
किसी भी मोबाइल फोन में सिम insert करने के लिए एक connector दिया होता है, और उसके आसपास कुछ component औऱ IC लगी होती हैं यह सेक्शन सिम सेक्शन कहलाता है। सिम connector में 6 point होते है-
(1) Data
(2) Clock
(3) Reset
(4) V SIM
(5) Ground
(6) Not Connected

- SIM Data (Data) – यह एक Digital Data है जो कि Sim Card की Memory में Store होता है।
- SIM Clock (CLK) – यह एक Clock frequency Signal है जो कि Digital Data से मिलकर Data information को भेजने व रिसीव करने के लिए Signal बनाती है।
- SIM Reset (RST) – यह भी Signal frequency है जो Process को Reset करती है।
- V SIM – यह Terminal Power Supply Voltage के लिए है।जो Sim Circuit को activate कर देती है।
- SIM GND – यह एक ground line voltage होता है।
- NC – यह Terminal किसी से Connected नहीं होता है।

सिम कार्ड में होने वाली की समस्या के प्रकार (Types of Sim Card Problem in Mobile)
- सिम लगे होने पर भी Insert Sim Card error का Show करना।
- सिम कार्ड का work न करना।
- Phone can’t Detect SIM Card error Show करना।
- Sim slot not working
- Invalid SIM error show करना।
- SIM Card not Accepted Show करना।
सिम कार्ड या Slot में आने वाली Problems का Solution
- IMEI Number (*#06#) Dial करके Check करे,यदि किसी प्रकार का error आता है तो IMEI Repair करें।
- सिम Section को अच्छे से Clean करके देखे।
- सिम कार्ड tips व सिम Connector के point को Screech करके देखे।
- सिम सेक्शन की Tracing करें।
- यदि कोई Circuit Open है तो Jumper करें। यदि Short है तो shorting हटाने का प्रयोस करें या Replace करे।
- V Sim terminal से Power IC तक की Tracing करें,यदि Voltage नहीं आ रहा है तो Power IC Check करें।
- Sim Connector को Resold या Replace करके देखे।
- CPU को Check करें।
- Battery Charge करते समय यदि Display पर “Not Charging” एवं सिम कार्ड का Problem एक साथ आये तो Battery के BSI Point को Check करें।
टिप-यदि SIM IC खराब हो जाती है और IC उपलब्ध नहीं है तो तो सिम IC को हटा कर उसके स्थान पर Jumper भी किया जा सकता है,इसके लिए Hot Air Gun की Help से IC को सावधानी पूर्वक हटायें, IC को हटाने पर आठ Point दिखाई देते है। जिसमे हम निम्न प्रकार Jumper कर सकते है।

Sim Connector in Mobile PCB