हमने अपने पिछले आर्टिकल में जाना था कि PuTTYgen के जरिये SSH Key generate कैसे किया जाता है. उस आर्टिकल में हमने ये भी जाना था कि SSH key generate करने के दौरान हम SSH key को Private key के साथ-साथ public key के रूप में भी save कर सकते हैं. जहां private key को save करना अनिवार्य है वहीं Public key को save करना optional है क्योंकि हम Private key के जरिये Public key का पता लगा सकते है.
आज हम अपने इस आर्टिकल में इसी के बारे में जानेगे कि SSH Private Key के जरिये Public Key का पता कैसा लगाये?
SSH Private Key को Public Key में कैसे बदले?
कभी-कभी ऐसा होता है कि SSH key generate करने के बाद हम Private key तो save कर लेते हैं पर जब हमें Public key की जरुरत होती है तो हम फिर से SSH key generate करने लगते हैं.
ऐसा करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आप अपने SSH Private key के जरिये भी Public key का पता लगा सकते हैं, आइये जानते है कैसे?
स्टेप 1: PuTTYgen Run कीजिये
PuTTYgen run/start करने के लिए Windows Start menu → All Programs → PuTTY → PuTTYgen पर जाएं। या फिर PuTTYgen search करके Enter key दबाएं।

स्टेप 2: Private key को Public key में बदले
Load an existing private key file के दाहिने तरफ जो Load बटन है उस पर क्लिक करें.

Load बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Private Key select करना होगा. आपने अपने कंप्यूटर में जिस जगह पर Private key save किआ है वहां अपना private key select करें और Open पर क्लिक करें.

SSH key generate करने के दौरान अगर आपने passphrase डाला था तो आपको यहाँ वो passphrase डालना होगा. Passphrase डाले और OK पर क्लिक करें.

अब आपके सामने Public key नजर आएगा जिसे आप Save Public key बटन के जरिये अपने कंप्यूटर में Save कर सकते हो.

इसे भी पढ़ें-
- PuTTYgen के जरिये SSH Keys Generate कैसे करें?
- अपने कंप्यूटर में FileZilla कैसे Install करें?
- अपने कंप्यूटर में PuTTY कैसे Install करें?
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना