31 अजीब और मजेदार बातें जो कि आपको पता होना चाहिए

Amazing fact in Hindi. दोस्तों आज हम आपको 31 ऐसी अदभुद और मजेदार बातें बताने वाले है जिसे जान कर आप जरुर चौक जायेंगे. कुछ बातें ऐसी होती है जिसे जान कर हम थोड़े confuse तो होते ही है पर इन्हें जानना बहुत ही मजेदार होता है. ऐसे ही मजेदार बातें आज आप जानोगे, तो चलिए जानते है.

Amazing fact in Hindi

1. आप एक साल में लगभग 5 लाख बार पर सांस लेते हैं.

2. जिस महीने की शुरुवात Sunday से होती है, उस महीने में Friday को 13 तारिक होता है (Friday the 13th).

3. एक पैदा हुए बच्चे (new born baby) के शरीर में 300 हड्डियाँ होती है, मगर एक व्यस्क के शरीर में 206 हड्डियाँ होती है.

अजीब बातें

4. एक normal pencil से आप 300 मिल लम्बी line खिंच सकते हो, या यूँ कहे की आप लगभग 50000 English के words लिख सकते हो.

5. आपके शारीर हड्डियों का एक चोथाई हिस्सा आपके पैरो में होता है.

6. सबसे बड़ी दर्ज हिमपात (snowflake) का एक खंड 15 इंच चौड़ा और 8 इंच मोटी थी.

7. Western Africa के Matami जनजाति के लोग football अपने तरीके से खेलते हैं, एक normal football के बजाय वे एक मानव खोपड़ी का उपयोग करते हैं.

8. Coca Cola हरी हो सकता है अगर उसमे food colorant नहीं मिलाया जाए.

Amazing Fact

9. अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ताबूत में आमतौर पर प्लास्टिक का हैंडल लगा रहता है.

10. मानव जांघ की हड्डी concrete से भी ज्यादा मजबूत होती है.

11. Cockroach का सर कट जाने के बावजूद भी वो कई हफ्तों तक जिन्दा रह सकता है.

12. कोई भी इन्शान अपनी आँखों को खोल के छिक नहीं सकता, ये असंभव है.

13. अंग्रेजी भाषा में सभी शब्दों में से  ‘SET‘ शब्द के कई meaning होते है.

14. Burp देश के कानून के अनुसार Church में छिकना गुनाह है.

15. 1386 में France में एक सुअर को एक बच्चे की हत्या के लिए सार्वजनिक फांसी लगाकर मार डाला गया था.

16. पृथ्वी ही एक ऐसा गृह है जिसे भगवान के नाम पर रखा गया है.

17. दुनिया का सबसे पुराना Chewing gum लगभग 9000 साल पुराना है.

18. Silkworm केवल 56 दिनों में अपने वजन से 86000 गुना ज्यादा भोजन करती है.

19. 1 pound सहद बनाने के लिए मधुमक्खी को 2 लाख फूलो का दौरा करना पड़ता है.

20. 500 चमगादड़ की एक colony सिर्फ एक घंटे में लगभग 250,000 कीड़े खा सकते हैं.

21. पांच adult में से एक का मानना ​​है कि alien हमारे ग्रह में इंसानों के वेश में छुपा हुआ है.

22. खोजी कुत्ता ही केवल ऐसा जानवर है जिसका सबूत अदालत में स्वीकार्य है.

23. कोई भी खाद्य पदार्थ Blue नहीं होता, यहा तक की Blueberry भी purple होता है.

24. Jeremy Bentham का कंकाल London University के सभी महत्वपूर्ण meeting में मौजूद होता है.

25. हाथी ही  केवल ऐसा स्तनपायी है जो कूद नहीं सकता.

26. Fingerprint की तरह हर इन्सान के जीभ अलग-अलग होते है.

27. एक Chicken की सबसे लम्बी समय की उडान 13 second की है.

28. America के केवल 38% लोग ही हर रोज Breakfast करते है.

29. 111111111 x 111111111 = 12345678987654321

30. दुनिया के 11% लोग Left handed है.

31. जब एक बतक quack करता है तो उसकी आवाज गूंजती नहीं है.

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये 31 मजेदार बातें जो कि सच भी है. अपना सुझाव कमेंट के जरिये बताये.