सनी लियॉन के बारे में, जो आप नहीं जानते

सनी लियॉन के बारे में, जो आप नहीं जानते. सनी लियॉन कौन है? कारेंजीत कौर वोहरा जिन्हे हम सनी लियॉन के नाम से जानते है, इनका जन्म 13 मई 1981 में हुआ। सनी लियॉन का नाम सुनते ही आपके दिमाग में क्या आता है ? ये हमें बताने की ज़रूरत नही क्योंकि हमारे Acchibaat.com के पाठक तो इतना समझदार तो हैं ही लेकिन फिर भी आपको उनसे जुड़ी secrets और कुछ ऐसी facts से रूबरू कराएँगे जिनसे शायद आप अनजान हो। सनी लियॉन का असली नाम कारेंजीत कौर वोहरा है, यह एक Indo-Canadian prone films कि top actress है।

इन्हे हिन्दी फ़िल्मो में आने से पहले कई संगठन का विरोध भी सहना पड़ा क्योंकि जो उनका background रहा है वो तो पूरी दुनिया को पता है और भारत जैसे देश में लोगों की भावनाएँ जल्द ही hurt हो जाती है, film industry से भी कई लोगों की तरफ से उनके विरुद्ध में कई विरोध हुए लेकिन आखिर में उन्हे Bhatt family के साथ हिन्दी फ़िल्मो में ब्रेक मिला।

जब पहली बार बीग बॉस के घर में महेश बट्ट ने सनी लियॉन को देखा तो तभी अपनी फिल्म में कास्ट करने का ऑफर दे दिया।

सनी लियॉन के बारे में, जो आप नहीं जानते

सनी लियॉन का birth place

सनी लियॉन का जन्म Sarnia, Ontario, Canada में एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का जन्म Tibet में हुआ, बाद में वे delhi में रहने लगे वही उनकी माँ हिमाचल प्रदेश की है।

सनी लियॉन कि पढ़ाई

उनकी परिवार ने सनी लियॉन का admission Catholic School में कराया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे सोचते थे कि पब्लिक स्कूल में जाना सनी लियॉन के लिए सुरक्षित नही है।

सनी लियॉन की शादी

सनी लियॉन की शादी Daniel Weber से 2011 में हुई है।

सनी लियॉन के बच्चे

जुलाई 2017 में सनी लियॉन और उनके पति ने एक छोटी सी बच्ची को गोद लिया। बच्ची मात्र 21 महीनों कि थी। उस बच्ची का नाम उन्होंने Nisha Kaur Weber रखा है।

4 मार्च 2018 में सनी लियॉन ने दो जुड़वाँ बेटों को जन्म दिया, जिनका नाम उन्होंने Asher Singh Weber और Noah Singh Weber रखा।

सनी लियॉन कहा रहती है?

अपने तीनों बच्चे और पति के साथ सनी लियॉन मुंबई, महाराष्ट्र में रहती है।

सनी लियॉन का Bollywood Career

हिन्दी फ़िल्मो में उनके career की शुरुवात 2012 में फिल्म जिस्म-2 से हुई थी, जिसे public ने अच्छा response नहीं मिला। उसके बाद उन्होंने Jackpot (2013), Ragini MMS 2 (2014), Ek Paheli Leela (2015) और Tera Intezaar (2017) फिल्मों में भी काम किया।

सनी लियॉन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

  • वे porn फ़िल्मो में लम्बे समय तक काम कर चुकी है।
  • बिग बॉस के घर में एंट्री होने और हिन्दी फ़िल्मो में आने से पहले उनका बहुत विरोध हुआ था।
  • फिल्म जिस्म-2 के पोस्टर को लेकर भी तब खूब बवाल मचा जब पोस्टर कई लोगो की काफ़ी exciting लगा इसका काफ़ी ज़्यादा protest हुआ।
  • उन्हे हिन्दी फ़िल्मो में एकता कपूर का पूरा साथ मिला।
  • Ragini mms -2 के promotion के दौरान वे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए मन्नत माँगने गई थी। उस समय भी कई संगठनों ने और पुजारियो ने इसका विरोध किया था।
  • उस समय भी विवाद हुआ था जब twitter पर कमाल ख़ान और सनी लियॉन के बीच comment में ही काफ़ी तू तू में में हो गई।
  • 2014 में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च कि जाने वाली सेलेब्रिटी है सनी लियॉन।
  • सनी लियॉन ने अपनी company LNC नाम से अपना business शुरू किया। उन्होने बताया कि उनकी वेबसाइट पर 80% लोग इंडिया से आते है। यही नही वेबसाइट से होने वाली कमाई का 60% इंडिया से आता है।
  • सनी लियॉन बिग बॉस से पहले भी Indian television पर दिखी थी लेकिन तब उन्हे शायद ही कोई जनता था। उन्हे पहली बार MTV India पर MTV Award में cover किया गया।
  • Director Mohit Suri ने कई साल पहले फिल्म कलयुग के लिए सनी लियॉन से संपर्क किया था लेकिन us समय सनी लियॉन ने फिल्म में काम करने के लिए 10 लाख dollar की माँग की थी जिस वजह से सनी लियॉन को फिल्म में नही लिया गया।
अगर आपको blogging सीखना हो या आप हमसे High quality, Impressive और SEO friendly आर्टिकल लिखवाना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हो. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए whatsapp नंबर पे संपर्क करें.

हमारी अन्य सेवाएं

  1. Adsense approved करवाना
  2. Wordpress setup
  3. Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
  4. किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
  5. Android App बनाना
हमारा whatsapp नंबर है : 9583450866