SWIFT BIC कोड क्या है और अपने बैंक का SWIFT BIC कोड कैसे पता करे? अगर आपने अपना Adsense account बनाया है तो आपको अपना बैंक detail Adsense के साथ लिंक करने के लिए आपको अपने बैंक detail Adsense में add करना होता है.
बैंक information add करने के दौरान हमसे हमारे बैंक का IFSC कोड और SWIFT BIC कोड पूछा जाता है. IFSC कोड तो आप आसानी से अपने बैंक पासबुक या फिर बैंक में जा कर पता कर सकते हो.
लेकिन जब बात आती है SWIFT BIC कोड की तो इसके बारे में सही जानकारी ना होने की वजह से हमें अपने बैंक का SWIFT BIC कोड नहीं मिल पता और हम confuse हो जाते है कि अब कैसे अपने बैंक का SWIFT BIC कोड पता करे.
जब मेरा Adsense account approve हो गया था और जब मैं अपने बैंक डीटेल को Adsense में add कर रहा था तब मुझे SWIFT BIC कोड के बारे मे पता चला, और ये क्या है मुझे नहीं पता था.
तब मैंने अपने बैंक में जा कर इसके बारे मे पता किया तो उन्हे भी इसके बारे में नहीं पता था. आखिर में मैंने अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके पता किया तो उन्होने कहा कि अपने बैंक ब्रांच में जा कर पता करो. यार में बहुत confuse हो गया था कि SWIFT BIC कोड के बिना Adsense payment ही नहीं करेगा, अब मैं क्या करू?
तब मैने SWIFT BIC कोड के बारे में सभी जानकारी लेने शुरू कर दी. आज हम अपने इस पोस्ट के जरिए आपको SWIFT BIC कोड के बारे में वो सभी जानकारी देने वाले है जिससे आप आसानी से समझ सको की SWIFT BIC कोड होता क्या है और आखिर में आप खुद अपने बैंक का SWIFT BIC कोड पता कर सकते हो. तो दोस्तों सबसे पहले आपको ये बता देते है कि SWIFT BIC कोड आख़िर होता क्या है.
SWIFT BIC कोड क्या है?
आपको अपने बैंक के IFSC कोड के बारे में तो पता ही होगा, भारत में किसी भी बैंक को identify करने के लिए IFSC कोड का इस्तेमाल किया जाता है.
हर बैंक का अपना एक unique IFSC कोड होता है. IFSC कोड की मदद से हम भारत में किसी भी बैंक को पैसा दे या फिर ले सकते है. लेकिन जब बात आती है international transaction की तो हमें SWIFT BIC कोड की ज़रूरत होती है.
SWIFT BIC कोड को बैंक identification कोड भी कहा जाता है जो internationally आपके बैंक को identify करने में मदद करती है. SWIFT BIC कोड की मदद से ही हम किसी को भी अपने बैंक के जरिए internationally पैसे भेज या receive कर सकते है.
अगर Adsense की बात की जाए तो Adsense WIRE transfer के जरिये ही हमें pay करती है. Adsense हमें Dollar में pay करती है और international transaction से ही हमें अपने बैंक में पैसा मिलता है.
अगर हम अपने बैंक का SWIFT BIC कोड Adsense को बताते है तो Adsense आसानी से हमारे बैंक में हमारा payment send कर देती है.
हमेंं अपने पिछले पोस्ट में आपको बताया था कि कैसे अपने बैंक डीटेल को Adsense में भरते है? आप उस पोस्ट को भी ज़रूर पढ़े ताकि आप सही से अपना बैंक डीटेल Adsense में add कर सको.
International टtransaction के ज़रिए ही हमें अपना Adsense payment मिलता है और international payment हासिल करने के लिए हमें अपने बैंक का SWIFT BIC कोड Adsense में add करना ही होगा.
दोस्तों अब आप समझ ही गये होंगे कि SWIFT BIC कोड होता क्या है, अब चलिए आपको बताते है कि SWIFT BIC कोड दिखने में कैसा होता है.
SWIFT BIC कोड कैसा दिखता है?
आप किसी भी SWIFT BIC कोड को देख कर ही बता सकते हो कि ये कोड किस बैंक का है और ये बैंक कहा पर है.
SWIFT BIC code में आपके बैंक का डिटेल होता है जैसे –
1. BANK CODE – ये 4 digit का code होता है जो आपके बैंक के बारे में बताता है.
2. COUNTRY CODE – Bank code के बाद 2 digit का आपका country code होता है.
3. LOCATION CODE – Location code आपके बैंक का location define करती है कि आपका बैंक किस location में है.
4. BANK BRANCH CODE – आप्खित के 3 digit हमारे बैंक का branch code बताती है.
तो दोस्तों अब आप ये तो आसानी से बता सकते हो कि कैसे एक SWIFT BIC code को read किया जाता है और आप SWIFT BIC code को देख कर ही ये बता सकते ही कि ये कोड किस बैंक और किस country का है.
जब हम अपने बैंक के SWIFT कोड पता करते है तो हमें अपने बैंक का SWIFT कोड नहीं मिलता, और इसकी वजह ये है कि हर बैंक branch में SWIFT कोड नहीं होता, यानी कि हर बैंक branch international transaction नहीं करता.
मैं आपको अपने real experience share कर रहा हूँ सायद ये आप भी face कर सकते हो – जब मैं पूरी तरह confuse हो गया था कि मैं अपने बैंक का SWIFT BIC कोड कहा से पता करू तो मैने इंटरनेट पर इसके बारे मे सर्च किया और मुझे मेरे बैंक के किसी दूसरे branch का SWIFT कोड मिला.
जिस बैंक का मुझे SWIFT कोड मिला था वो मेरे घर से 400 KM दूर था, अब मैं confuse हो गया था कि मैं अपने SWIFT कोड उस बैंक का add करू जो मेरे घर से 400 KM दूर है या फिर उस बैंक में अपना अकाउंट open करू जो SWIFT कोड देती हो.
बहुत रिसर्च करने के बाद मुझे पता चला कि अगर आपके बैंक का SWIFT BIC कोड नहीं है और आपके बैंक के किसी दूसरे branch में SWIFT कोड है तो आप उस कोड को इस्तेमाल कर सकते हो, और इसकी वजह से Adsense पेमेंट में कोई दिक्कत भी नहीं आती.
मैने अपने Adsense में अपने बैंक के किसी दूसरे branch का SWIFT BIC कोड use किया है और मुझे Adsense की तरफ से पेमेंट भी मिल रही है.
SWIFT BIC कोड क्या है और अपने बैंक का SWIFT BIC कोड कैसे पता करे?
दोस्तों अब आप confuse मत होइए क्यूंकि अगर आपके बैंक का SWIFT BIC कोड नहीं है तो आप अपने बैंक के किसी दूसरे branch जिसमे SWIFT BIC कोड है उसे use कर सकते हो. आज हम जो तरीका बताने जा रहे है उसे आप घर बैठे अपने बैंक का SWIFT BIC कोड पता करने के लिए use कर सकते हो.
बस आपको नीचे दिए गये स्टेप को properly फॉलो करना है और अगर आपको किसी भी स्टेप को समझने मे कोई समस्या आएगी तो आप हमसे कमेंट के ज़रिए उसके बारे मे बताए.
code.acchibaat.com website में जाएँ और–
1. अपना Country Name select करे. मैं India में रहता हूँ इसलिए मैंने INDIA select किया है, आप भी जिस country में रहते हो उसे select करे.
2. Bank – अपने बैंक को select करे. जैसा कि आप निचे दिए गए image में देख सकते हो कि मेरे बैंक का नाम है UCO BANK इसलिए मैंने यहाँ UCO बैंक को select किया है.
3. STATE – अपने state को select करे. आपका बैंक account जिस state में उसे select करे.
4. City – आपको अपनी city select करनी है. मान लीजिये कि आप जिस city में रहते हो उस city का नाम option में नहीं है तो ऐसे में आपको जिस भी city का नाम show होगा उसमे से जो आपके area के सबसे नजदीक वाली city होगी उसे select कर दीजिये.
4. Branch – यहाँ आपको अपना बैंक branch select करना होगा. जैसा कि मैंने आपको पहले कहा कि हर बैंक branch के पास SWIFT BIC कोड नहीं होता, इसलिए आपको यहाँ उन्ही बैंक branch का नाम नजर आएगा जिसमे SWIFT BIC कोड मौजूद है और जो international transaction करती है.

मान लीजिए कि यहाँ आपको 3 branch के नाम show हो रहे है तो उन तीनो में से कोई सा भी एक branch को आप select कर लो.
सभी option fill करने के बाद आपको आपके बैंक branch के SWIFT कोड के बारे में पता चल जाएगा. और इसी कोड को आपको अपने Adsense बैंक अकाउंट डीटेल में फिल करना है.

नोट – आप ये तो जान ही गये कि SWIFT कोड कैसे पता किया जाता है, SWIFT कोड पता करने के बाद आप एक बार उसे अपने बैंक में जा कर crosscheck कर सकते हो या फिर अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके conform कर सकते हो कि जो आपने SWIFT कोड पता किया है वो सही है या नहीं.
हमने आपको SWIFT कोड पता करने का जो तरीका बताया है वो 100% सटीक है, वो आपको कभी भी ग़लत कोड नहीं बताती. फिर भी आप अपने बैंक में जा कर crosscheck कर सकते हो.
SWIFT कोड से संबंधित कुछ डाउट – FAQ
1. अगर हमने Adsense में SWIFT कोड गलत डाला है तो क्या होगा?
Adsense आपके बताये गये SWIFT कोड के ज़रिए आपको pay करेगी, जो की आपने SWIFT कोड गलत डाला है तो आपको payment receive ही नहीं होगी और Adsense के जरिए किया गया transaction fail हो जाएगा.
ऐसे मे आपको टेन्षन लेने की ज़रूरत नहीं क्योंकि transaction fail होने के बाद 1 से 2 महीनोंके बाद आपके Adsense अकाउंट मे balance फिर से credit हो जाती है.
इसलिए अगर आपने अपने Adsense अकाउंट में गलत SWIFT कोड add किया है तो आप payment receive ही नहीं कर सकते. अगर आपको payment समय पर नहीं मिल रहा है यानी कि 21 तारीख से 30 तारीख के बिच में आपके बैंक अकाउंट में payment नहीं receive हो रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपने SWIFT कोड, IFSC या फिर अकाउंट नंबर गलत डाला है.
2. मैने जिस बैंक का SWIFT BIC कोड Adsense में add किया है क्या payment receive करने के लिए उस बैंक में जाना होगा?
नहीं, payment directly आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी आपको कही जाने की ज़रूरत नहीं.
3. जब Adsense payment transaction fail हो जाए तो क्या करे?
जब ऐसा होता है तो थोड़ी tension जरुर होती है, लेकिन आपने जो बैंक डीटेल Adsense पे डाला है उसी जानकारी के ज़रिए Adsense आपको pay करती है. अगर आपका transaction fail हो गया है तो आपको अपने बैंक डीटेल crosscheck करना चाहिए और ये conform करना चाहिए की आपने को डीटेल डाली है उसमें कोई गलती तो नहीं है.
Adsense payment fail होने के बाद 1-2 महीने के अंदर आपके Adsense अकाउंट में balance credit हो जाती है.
4. बैंक वालों हो SWIFT BIC के बारे में पता ही नहीं क्या करू?
हमने जो तरीका आपको बताया है उसे फॉलो करके आप अपने बैंक का SWIFT BIC कोड पता करे और उसे Adsense में use करे. मेंरे साथ भी ऐसा ही हुआ था, मैने भी अपने बैंक में और customer care में SWIFT BIC कोड के बारे में पता किया तो मुझे भी कोई response नहीं मिला. तब मैने इंटरनेट के ज़रिए ही अपने बैंक का SWIFT BIC कोड पता किया और उसे Adsense में add किया.
दोस्तों SWIFT BIC कोड के बिना आप अपना Adsense earning receive ही नहीं कर सकते. अगर आपको अपने बैंक से SWIFT BIC कोड के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है तो आप बिना कोई tension के हमने जो तरीका बताया है उसे फॉलो करे और अपने बैंक का SWIFT BIC कोड पता करे. अगर आपके mind में कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट कर सकते हो. Happy Blogging
हमारी अन्य सेवाएं
- Adsense approved करवाना
- Wordpress setup
- Blogger ब्लॉग को wordpress पे transfer करना
- किसी भी तरह की वेबसाइट बनाना
- Android App बनाना
Ravi Bahi, kafi achi post hai apne complete aur proper info diya by the wa ap apni site par konse fonts use kar rahe please batai
Thanks Asad ji, Hum apne blog post pe “Buda”,”Helvetica Neue”,sans-serif font use karte hai
Very informative and valuable post every blogger ko read karna chahiye.
Thanks Barun Keep visiting
IFSC Code ke bare me aapne bahut achhi bataya thanks
IFSC code ? Humne to swift code me bare me bataya hai.. Comment karne se pehle article read kar lijiye.. Thanks