Tattoo बनाने के बाद कैसे रखे Skin का ख्याल? 10 तरीके

क्या आप भी tattoo का शोक रखते है but डरते है की कही इन्फेक्शन या side effect ना हो जाए तो दोस्तों इसी चिंता को दूर करने के लिए हम आपसे आज का आर्टिकल share करने जा रहे है. अपने new tattoo की care करना सबसे ज़रूरी है, सभी artist के पास slightly different advice होती है.

In most cases, goal simple होता है की – अच्छे से heal करना और इन्फेक्शन से दूर रहना. तो दोस्तो और ज़्यादा जानकारी पाने के लिए ये article ज़रूर पढ़े. क्यूकी नीचे हम आपको tattoo के बाद skin की care करने के 10 tips provide करने जा रहे है.

Tattoo की देखभाल कैसे करे

अगर आपने अभी new new टैटू बनवाया है और आपको पता नही है की इसकी care कैसे रखनी है तो tension ना ले, नीचे हमने अच्छे तरीके बताये है. इन्हे पढ़े और follow करे.

1. घंटे के लिए अपनी Bandage निकाल दे

Minimum 1 घंटे के लिए अपनी bandage को निकाल दे but ध्यान रखे की 4-5 घंटे तक ना रखे. क्युकी long time तक bandage को निकाले रखने से tattoo dirty हो सकता है. अगर ऐसा हो जाता है तो re-bandage करने की ज़रूरत नही है बल्कि अपने tattoo artist के पास जाये यही गुड आइडिया हो सकता है.

2. Bandage Remove करने के बाद Hot Water से Wash करे

Bandage निकालने के बाद hot water और specially a mild, liquid,  unscented, soap से अच्छी तरह wash कर ले.

3. एक Clean Paper या Towel से थप थपाके सुखाये

एक क्लीन पेपर या towel से थप थपाके dry करे और एक घंटे तक air से dry होने दे.

4. Product का Thin Layer Apply करे

Product का thin layer apply करे (fragrance free hand lotion, tattoo goo) और जहाँ से skin moist दिख रहा हो वहाँ से मसाज करे. अगर आप lotion use कर रहे हो तो, make sure की उस product के label मे “Fragrance free” words लिखा हो, otherwise उस product मे small amount of chemical का add किया जाता है जिसे smell थोडा बहुत better हो जाता है और वो चीज़ आपको बाद मे irritate feel करवा सकती है.

हम आपको A & D ointment recommend नही कर रहे है क्युकी इसमे high petroleum content होते है. ये आपके skin को breathing से block कर देती है जो की most important thing है सिर्फ़ healthy के लिए ही नही बल्कि specially healing skin के लिए भी. इसमे ज़रूरत है की आपकी skin breathe कर सके और clogging pores etc. avoid कर सके.

5. अपने Tattoo को Soap और Water से Clean करे

अपने tattoo को heal करने के लिए सबसे important part ये है की इससे soap और water के साथ clean करे. ये एक common sense वाली बात है दोस्तों. अगर आप बाहर जाते हो, काम पर जाते हो, जहाँ आप dirty हो जाते हो तो उसे immediately wash करना ना भूले.

6. इस Process को 2 Week तक Repeat करे

Tattoo के हिसाब से की कैसा दिखता है एक या दो weeks तक इस process को repeat करना चाहिए. कुछ दीनो के बाद एक sunburn की तरह छिला होगा. अगर कुछ areas मे scab भी पड़ जाता है तो worry करने की कोई बात ही नही है. उस areas मे scratch या pick करने की ज़रूरत नही है और shower के नीचे रखने की भी ज़्यादा ज़रूरत नही है क्यूकी ऐसा करने से वो एरिया ज़्यादा ही सॉफ्ट हो जाएगा जिसे बाद मे blank spots पड़ने के डर होते है.

7. Sun या Water मे Soaking ज़्यादा ना करे

Healing process के टाइम मे….. no sun, no swimming pools, no ocean, no soaking. अपने tattoo को किसी भी तरह के पानी या sun से बचा के रखना है.

8. Tattoo Healed होने के बाद

जब आपका tattoo अच्छे से healed हो जाये तो SUNBLOCK का इस्तेमाल करे,  ताकि आपका tattoo ज़्यादा टाइम तक new look मे दिखता रहे.

9. Better Take Care

कुछ इस तरह से सोचे की आपका tattoo skin के underneath मे हो ताकि picture ऐसे लगे जैसे glass के frame मे set कर रखा हो. जितना better आप skin मे tattoo कारवाओगे उतना ही better आपका tattoo दिखेगा.

10. All Healed होने के बाद

जब सारा healed हो जाये तो उसके बाद (2 weeks के बाद) आप free हो make sure की आपको कोई touched up करवाने की ज़रूरत ना पड़े. सारा touch up उसी time ही करवाले ताकि end मे आपको result अच्छा मिल सके.

So guys यहाँ कुछ tattoo करवाने के बाद care tips share किए गये है. Hope आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो. Don’t forget to share and like this one article. Share करने के लिए आप sharing इस caring मे देख सकते है. अपना experience या कुछ भी हमसे पूछने के लिए आप हमे नीचे comment भी कर सकते है. Thanks for visiting our site and have a nice day.