Top 11 Inspiring Dialogues In HINDI

मेरी जिंदगी तो जैसे बंद डिब्बे के अन्दर कट रही है।
इन्सान को डिब्बे में सिर्फ तब होना चाहिए जब वो मर चुका हो।

Zindagi Na Milegi Dobara

जिंदगी जीने के दो ही तरीके होते हैं।
एक जो हो रहा है होने दो, बर्दाश्त करते जाओ या फिर जिम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की।

Rang De Basanti

तुम कभी जीत नहीं पाए क्योंकि तुम हमेशा मुझे हराने की सोचते थे।
और मैं कभी हरा नहीं क्योंकि मैं हमेशा जितने की सोचता था।
आज भी मुझे हराने की कोशिश में तुम खुद हारे हो।

Race

लेकिन अगर हम चले गए तो ये solid sunset miss हो जाएगा ना?
जितना try करो life में कुछ न कुछ तो छुटेगा ही, तो जहाँ है वही का मजा लेते हैं।

Yeh Jawaani Hai Deewan

दुनिया में दो तरह के लोग होते हैं।
Winners and Losers
लेकिन जिंदगी हर Loser को एक मौका जरुर देती है, जिसमे वो Winner बन सकता है।

Happy New Year

ये जो अपना दिल है ना बड़ा डरपोक है यार।
इसको बेवकूफ बना के रखो।
Life में कितनी बड़ी भी problem हो न, इसको बोलो कोई बात नहीं चाचू सब ठीक ठाक है।
Alll Iss Welll Alll Iss Welll
और उससे problem solve हो जाएगी?
नहीं! लेकिन उसको झेलने की हिम्मत आ जाती है।

3 Idiots

उन चीजों के लिए वक़्त निकालो जिनसे तुम्हें सच मुच खुशी मिलती है।
Like cooking.
I know that’s the plan, 40 के बाद retired.
Look! तुम्हें कैसे पता की तुम 40 तक जिन्दा रहोगे?
This is the day man. पहले इस दिन को पूरी तरह जिओ फिर 40 के बारे में सोचना।

Zindagi Na Milegi Dobara

किसी महापुरुष ने कहा है।
कामयाब होने के लिए नहीं, काबिल होने के लिए पढ़ो।
Success के पीछे मत भागो, Excellence, Excellence का पीछा करो।
Success झक मारके तुम्हारे पीछे आएगी।

3 Idiots

इतनी सिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है।
की हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है।
कहते हैं अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है।

Om Shanti Om

भगवान के भरोसे मत बैठिये।
क्या पता भगवान हमारे भरोसे बैठा हो।

Majhi The Mountain Man

अगर आपको seo friendly article लिखवाना हो, वेबसाइट बनवाना हो, अपने ब्लॉग का setup करवाना हो तो हमसे whatsapp के जरिये संपर्क करें. हमारा whatsapp नंबर है-
9583450866

1 thought on “Top 11 Inspiring Dialogues In HINDI”

  1. रवि साव

    अगर आपको ये article पसंद आई तो comment करना न भूलें … आप अपने विचार भी comment के माध्यम से share कर सकते हैं .

Comments are closed.