एक समय ऐसा था जब बच्चे Math Problem को Solve करने में डरते थे क्योंकि उस समय Math Problem को Solve करने में कोई help या guidance देने वाला नहीं था। अगर आपको किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करवाने में मदद लेनी है तो आपको किसी अध्यापक को रखना पड़ेगा जो आपको किसी निश्चित समय तक ही मदद कर सकता है।
लेकिन अब समय बिल्कुल बदल चुका है। समय के साथ-साथ दुनिया डिजिटल होती चली गई और इसी के साथ साथ math problem को Solve करने में मदद करने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर बाजार में आ गए।
यह Top 5 Free Math Solving Software & Apps सॉफ्टवेयर्स हमारी Math Problem को Solve करने में ऐसे मदद करते हैं मानो कोई मनुष्य ही हमें दिशा निर्देश दे रहा हो।
इससे आपको बहुत सारे फायदे हो जाते हैं, आप जब चाहे तब इनसे मदद लेकर अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं और अपना समय बचा कर कोई दूसरी काम भी कर सकते हैं।
वैसे तो डिजिटल दुनिया में छात्र ऑनलाइन विशेषज्ञों से पढ़ते हैं या वे free math solving software का मदद लेना पसंद करते हैं।
लेकिन आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे top 5 free Math Solving software जो आपको math problem को स्टेप बाय स्टेप solve करके समझा देंगे।
चाहे आपको algebra, trigonometric, calculus, geometry क्यों ना हो आप इनकी मदद लेकर अच्छी समझ के साथ अच्छे तरीके से पढ़ सकते हैं।
इसे भी जाने- Photoshop के सभी Tool पूरी जानकारी Hindi में
Most Useful Top 5 Math Software & Apps for All Students
यहां पर मैं जितनी भी software या apps को बताऊंगा उन सभी के अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग use है। यानी आपको math में algebra, trigonometry, calculus, geometry में से किसका सॉफ्टवेयर चाहते हैं।

इन software को अपनी सुविधानुसार और अपनी इस्तेमाल के अनुसार डाउनलोड करिएगा। इन Apps का इस्तेमाल करने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि यह एप्लीकेशन आपके device में अच्छी तरह से काम कर रहे हैं या नहीं।
क्या आपको पता है कि Google Keen क्या है? और यह Pinterest से कैसे अलग है?
1. Microsoft Mathmatics
Microsoft Mathmatics सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री और open source software है जिसको Microsoft द्वारा बनाया गया है। जिन लोगो को मैथमेटिक्स प्रॉब्लम को सॉल्व करने में कठिनाई होती है उनके लिए यह tool बहुत ही लाभदायक होने वाला है।
यह आपके गणित के complicated से complicated सवालों को आसान तरीकों में स्टेप बाय स्टेप solve करके बिल्कुल फ्री में और तुरंत रख देगा।
इस सॉफ्टवेयर में आपको mathematics, science, technical विषय से जुड़ी problem को साल्व करने के लिए फीचर मिल जाता है।
माइक्रोसॉफ्ट मैथमेटिक्स सॉफ्टवेयर की मदद से आप graphing calculator, unit calculator और इसके साथ साथ equation और triangle solver tool का भी इस्तेमाल कर पाएंगे जो solutions को easy steps में कर देंगे।
इस सॉफ्टवेयर को आप Microsoft की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपको Windows, iOS, और Android प्लेटफार्म पर मिल जाएगा। Android पर यह Microsoft math solver के नाम से देखने को मिलेगा।
Android के लिए अभी Download करने के लिए click करे।
Features:
- Write an equation on screen as you naturally do on paper
- Search the web for similar problems and video lectures
- Learn math in your language – supports Chinese, French, German, Hindi, Italian, Japanese, Portuguese, Russian, Spanish, and many more
- Import images with equations from gallery
- Get interactive Step-by-Step explanations 💡 & Graphing calculator 📈
इसे भी पढ़ें- File Sharing के लिए Top 5 Apps
2. Geogebra
यह एप्लीकेशन विशेष तौर से उन लोगों के लिए है जो लोग geometry सवालों को हल करने में रुचि रखते हैं।
Geogebra की मदद से आप geometry की किसी भी सवाल का जवाब पा सकते हैं वह भी graph के साथ।
Algebra, geometry, spreadsheets, graph, stastics analysis और calculus के सभी जवाब आपको इस एक ही एप्लीकेशन में मिल जाएगा।
यह tool उन छात्रों में ज्यादा प्रसिद्ध है जिनको Mathematics problem को Solve करने में कठिनाई होती है। अगर आपको किसी problem को समझने में परेशानी होती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको visual तरीके से समझाया जाता है जो दिमाग में आसानी से बैठ जाता है।
geogebra tool आपको Windows, macOs, Linux, Android platform पर मिल जाएगा जिसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर लेंगे।
Geogebra Apps को अभी download करने के लिए click करें।
Features:
- Graphing: plot functions with sliders and solve equations
- Spreadsheet: analyze data and do statistics connected with graphing
- 3D Graphing: graph functions, surfaces and many more 3D objects
- Probability: visualize parameters and distributions quickly
- Save and share your results with others
ये भो पढ़ें- Android, iPhone और PC के लिए Best Free Screen Recorder Software
3. Photomath
Math की समस्याओं को हल करने के लिए top 5 free maths solving software या apps में photomath बहुत बढ़िया एप्लीकेशन है।
Photomath को students और teacher दोनों के लिए बनाया गया है। Teacher इनका उपयोग छात्रों को अच्छे से समझाने में प्रयोग में ला सकते हैं।
यह tool आपकी मैथ प्रॉब्लम को समझाने और आपकी मेमोरी को बढ़ाने में बहुत मदद कर सकता है। Photomath पर रोजाना 15 लाख से अधिक छात्रों का problems हल किया जाता है।
आप भी इसका इस्तेमाल अपनी स्मार्टफोन से कर पाएंगे इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन की कैमरा को on करना है और Problem को scan करना है इसके बात तुरंत solutions स्टेप बाय स्टेप आपको मिल जाएगा।
मतलब आपके problem का हल तुरंत ही आपके स्मार्टफोन में मिल जाएगा और आपको किसी दूसरे से भी पूछना भी नहीं पड़ेगा। Photomath को आप कहीं भी, कभी भी अपने पर्सनल टीचर की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे। जब आपको लगे कि आपको सवाल समझ नहीं आ रहा है तब आप इसका मदद ले।
Photomath App को अभी download करने के लिए click करें।
Features:
- Word problem explanations!
- No internet or data required for equation-based problems
- Step-by-step explanations for every solution
- Multi-functional scientific calculator
- Exclusive how-to animations
- Scroll through multiple solving methods per problem
ये भी जाने- सबसे ज्यादा कैशबैक देने वाले Popular Apps
4. CompliCalc
Math solver tool की दुनिया में CompliCalc का भी नाम आता है क्योंकि यह top 5 Math Solving software या apps में शामिल है।
अगर आप math के square root, discount, tax, functions, factorial, sine, cosine, modulus, exponent को खुद से सीखना चाहते हैं तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा।
क्योंकि इस सॉफ्टवेयर का जैसा नाम है वैसा ही काम है। कठिन से कठिन सवालों का जवाब बिल्कुल आसान भाषा में वह भी ग्राफ के साथ। यह software आपको app store पर iPhone, iPad, और Apple के लिए मिलेगा।
आप इसे windows पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस CompliCalc software का इस्तेमाल एक बार जरूर करना चाहिए क्योंकि यह top 5 free math solving software या apps में सबसे unique है।
CompliCalc सॉफ्टवेयर को अभी download करने के लिए click करे।
Features:
- Absolute Value
- Circumference
- Top 5 Free Math Solving Software & Apps
- Angles (Degrees to Radians)
- Modulus (Remainder)
- Generic Roots (Squared, Cubed, etc.)
5. Doubtnut
अगर आप IIT-JEE या Neet की पढ़ाई करते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। इस एप्लीकेशन में आपको लाखों हल किए हुए प्रश्न मिल जाएंगे।
बस आपको स्मार्टफोन से अपने प्रश्नों को scan करना है और उसके बाद doubtnut तुरंत हल करके वीडियो के साथ स्टेप बाय स्टेप आपको समझा देगा।
इसमें आपको बहुत सारी अध्यापकों की वीडियो भी मिल जाएगी जिसे देखकर आप अपनी गणित के सवालों को आसानी से हल कर पाएंगे।
इस एप्लीकेशन का पर्सनली मैं भी इस्तेमाल करता था क्योंकि मैंने भी Iit-jee की तैयारी की है जो हमारे problem को Solve करके चुटकियों में समझा देता था।
Trigonometry, equation, NCERT solution, up board, class 9th, 10th, 11th, 12th इसके साथ साथ physics, biology और chemistry की भी वीडियो आपको मिल जाएगी। आपको इसमें टेस्ट सीरीज भी देखने को मिल जाएगा।
यह फिलहाल अभी Android पर उपलब्ध है इसे आप play store से डाउनलोड कर सकते हैं।
Doubtnut Apps को download करने के लिए click करें।
Features:
- Get NCERT Solutions, CBSE , State boards Physics, Chemistry, Biology and Maths solutions.
- Get Video Solution For All Your Questions With Just Clicking a Picture.
- Up Board Book Solutions⭐️
- Competitive exams – JEE Mains and Advanced, Government exams – SSC CGL Railways, Banks
- Free mock tests to practice and prepare for competitive exams JEE Mains on app
निष्कर्ष: Top 5 Free Math Solving Software
तो दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल में top 5 free Math Solving software या apps के बारे में जाना और साथ ही बताया कि कैसे आप इनकी मदद लेकर problem को Solve कर पाएंगे।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह आर्टिकल best free maths software या apps बेहद पसंद आया होगा। और आपको math solving tool के बारे में पता चल गया होगा।
मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि अपने पाठकों को अच्छी तरीके से, अच्छे शब्दों में और सही जानकारी के साथ समझाया जाए। अगर फिर भी कोई कमी रह जाती है या आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
- Photo पर गाना बनाने वाला Apps
- Mobile Game Download करने वाला App
- Internet Data Save कैसे करे?
- File Sharing के लिए Top 5 Apps & Software
- Paid App Free में Download कैसे करे?
इस आर्टिकल को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि most useful top 5 free Math Solving software for all students कौन-कौन से हैं? धन्यवाद!
9583450866