Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाये? Truecaller एक smartphone app है. आज कल हर किसी के मोबाइल में truecaller होता है. जिसमे call करने वाले का नाम भी नजर आता है. पर कभी-कभी हम नहीं चाहते कि हमारे मोबाइल नंबर पर हमारा नाम नजर आये. इसके इस्तेमाल से आपकी privacy की एक समस्या भी पैदा होती है कि कोई भी आपका मोबाइल नंबर Truecaller पर search करता है तो वो आपका नाम जान सकता है.
अगर आपने अपने Mobile में Truecaller app को install किया तो यह आपके सारे contact list का backup बनाकर अपने server पर upload कर लेता है. मान लीजिये आपके फोन में 200 contact number है तो ये app उन 200 number का backup बनाकर अपने server पर upload करेगा.
वैसे तो truecaller काम की app है, हम किसी अनजान call का पता लगा सकते है. पर कुछ लोग अपनी privacy के लिए चाहते है कि कोई उनके नंबर का पता न लगा पाए. इस लिए वो यह कोशीश करते है कि अपने नंबर को truecaller से हटा दे.
पर कई बार वो यह कर नहीं पाते. अगर आप भी उनमे से एक है या फिर आप भी अपना नंबर truecaller से हटाना चाहते है. अगर आपने कभी इस app को इस्तेमाल नहीं किया है लेकिन आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने किया है और उसके फोन में आपका number save है तो आपका नंबर search करने पर आपका नाम इस app पर show होने लगेगा.
Truecaller पर हमारे नंबर की भी details कोई भी आसानी से देख सकता है ये एक मुख्य समस्या है जिनको आपने नंबर की privacy रखनी होती है उनके लिए. फिर वो लोग नंबर remove करने की कोशिश करते है पर नहीं हो पाता.
अगर आप उनी लोगो में से है तो आपकी problem solve हो जाएगी. तो अगर आप अपना नाम और number Truecaller से हटाना चाहते है तो आप इन steps से अपने आप को वहां से हटा सकते है. अगर आपने truecaller से अपना मोबाइल नंबर हटाना चाहते है तो आप हमारे steps को follow करे.
इसके लिए 2 steps है जिसकी मदद से आप अपना फ़ोन नंबर हटा सकते है. लेकिन इसके लिए आपके पास Truecaller का अकाउंट होना चाहिए. पहले आपको Truecaller App से अपना अकाउंट Deactivate करना पड़ेगा.
Truecaller से अपना नाम Remove (Unlist) कैसे करे?
Step 1: सबसे पहले आप निचे दिखाए गये ICON पे क्लिक करे.

Step 2: फिर उसमे आप “Settings” पे क्लिक करे.

Step 3: Settings में जाने के बाद आप “About” पे क्लिक करे.

Step 4: फिर उसमे आपको निचे “Deactivate Account” का option दिखेगा उसमे क्लिक कीजिये.

Step 5: अब आपको YES और NO पूछा जाएगा उसमे आप “YES” पे क्लिक करे.

Step 6: फिर आप ये लिंक open करे www.truecaller.com/unlist (ये लिंक browser में खोले)
Step 7: लिंक पे क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा उसमे एक unlist form खुलेगा उस form में अपना मोबाइल नंबर डाले, और सभी reason select करे और सही तरीके से form भरने के बाद “UNLIST” पे क्लिक करे.

Step 8: Unlist पे क्लिक करते ही एक popup page खुलेगा उसमे OK करे. और फिर कुछ ही घंटो में आपका नंबर Truecaller से निकल जाएगा और आपके नंबर की जानकारी भी किसी को नहीं दिखेगी.
आज मैंने आपको Truecaller से अपना नाम और नंबर हटाना सिखाया मुझे उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इस पोस्ट में कोई problem है या तो कुछ समझ नहीं आ रहा, कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमे comment करके पूछ सकते हे मैं आपकी पूरी मदद करूंगा.
9583450866