TV में Actor और Actress कैसे बने? क्या करना पड़ेगा?

Actor kaise bane? Kya karna hoga? Tv me acting kaise kare? जैसे Bollywood movies के लिए फिल्म है वैसे ही Tv show के लिए Tv industry है। आज हम TV industry के बारे में जानेंगे। भारत में लगभग 5000 से भी ज्यादा TV channels है और हर channel पर पूरे दिन कोई न कोई धारावाहिक चलते ही रहते है।

लोग मनोरंजन के लिए सबसे पहले TV को ही पसंद करते है। तो बात साफ है कि इतने सारे Tv show को चलाने के लिए बढ़िया actor और actress कि भी जरुरत पड़ती है।

अगर आप में acting field से संबंधित सही हुनर है तो आप आसानी से इस क्षेत्र में अपनी जगह बनाने के अलावा पैसा कमा सकते हो। एक TV actor दिन में 5000 से 200000 तक कमा सकता है।

अगर आप film line में interested नहीं हो या आपका film line में selection नहीं हो रहा है तो आप TV shows से भी अपना career बना सकते हो। तो चलिए जानते है कि कैसे हम TV में अपना career बना के एक बेहतर हीरो या हेरोयिन बन सकते है।

TV Actor बनने के लिए सबसे पहले क्या करे?

TV shows की ज़्यादातर shooting बड़े शहरों में ही होती है। इसलिए मैं कहना चाहूँगा कि अगर आपका मकसद सिर्फ actor बनने का है तो आप मुंबई आ जाइए।

मुंबई में बहुत सी जगह पर खुले आम shooting होती है, आप वहां जा के गौर से पूरा shooting देखे। ऐसा करने से आप industry को बहुत करीब से जान पाओगे। या फिर अगर आपकी पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से है जो studio में चल रहे shooting में जा सकता है तो आप उसके साथ studio जाकर वहां shooting देख ले।

जो TV show famous है उन्हें ध्यान से देखे, और जो TV actors famous है उनकी acting को ध्यान से देखे। इसमें से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

जहां TV show के audition होते है वह अपना audition दें। अगर आप अच्छी acting कर लेते हो तो आपके selection होने की उम्मीद ज्यादा है।

जरुर पढ़ें- एक्टर कैसे बने? अभिनेता बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?

TV Actor कैसे होते है और कैसे Actor को select किया जाता है?

आज कल TV में जिसकी model जैसी personality हो ओर acting करने में माहिर हो वैसे actors को जल्द select किया जाता है।

TV actors अपने character के हिसाब से अलग-अलग होते है। अगर आप SAB TV में select हो गये तो जब तक serial चलेगी तब तक आपको comedy character में रहना होगा और अगर आप COLORS जैसे channels में select होते है तो आपको serious character में रहना होगा।

सबसे जरूरी बात तो ये है कि आप acting कैसे करते हो वो important है। इसलिए में कहना चाहूँगा कि आप सबसे पहले तो अपनी acting को ही strong बनाए। ताकि आप कही पर भी audition देने जाए तो आसानी से select हो जाए।

अगर आप एक अच्छे actor हो और आपको फिर भी काम नहीं मिल रहा तो कोई बड़े से banner का एक छोटा सा भी role मिले तो उसे कर ले, क्योंकि आपको अनुभव होगा ओर आपको धीरे-धीरे अच्छे role मिलने शुरू हो जाएँगे।

TV Acting के लिए कुछ जरूरी बातें

अगर आप नये-नये select हुए हो तो वो लोग आपको कुछ दिन के लिए बिना पैसे के भी काम करवायेगे। मतलब कि आप उनके लिए free में काम करोगे, क्यूंकी आपको इस field का कोई अनुभव नहीं है। पर अगर आपको 4-5 दिन से ज्यादा free में काम करवाते है तो आप उस production को तुरंत छोड़ दे, क्योंकि वो लोग आपको सिर्फ इस्तेमाल कर रहे है।

आपको शुरू-शुरू में side role न मिले तो कोई बात नहीं आप एक actor हो इसलिए आप कोई side role भी ले लें, क्यूंकी यही सुरुवात है एक अच्छे actor बनने की।

अब actor बनने आए कुछ लोगों के तेवर कुछ बड़े होते है। जैसे कि अगर आप कही audition देने गये ओर आपको एक death body के role के लिए select किया गया तो आपकी सोच कुछ ऐसी होगी – मैं नहीं करने वाला ये लाश का role, मुझे तो hero का role करना है। तो ऐसे लोग कभी actor नहीं बन सकते, क्यूंकी अगर आप अगर सच्चे actor हो तो आपको कोई भी role दे आप उसे बड़े प्यार से निभाएंगे।

Film industry TV line सब एक दूसरे से connected है। इसलिए मैंने इसके बारे में बहुत सी जानकारियाँ देने वाला हूं जिसे आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ कर सकते है।

इसे भी पढ़ें- खुद को बेहतरीन बनाने के 10 तरीके

TV Actor कि कमाई कितनी होती है?

कमाई आपको हर एक episode के हिसाब से मिलती है। अगर आप नये हो ओर आपका उस episode में छोटा सा role है तो आपको 1000 से 10000 रूपए तक मिल सकता है।

बाद में आगे चलकर आपको इस field में experience हो जाने के बाद हर episode के लाखों रूपए कमा सकते हो।

सारे banners ओर production houses अलग-अलग salary provide करते है अपने actor को। पर ज़्यादातर नये लोगो को काम मिलती है और experience वाले लोगों को ज़्यादा काम मिलती है।

मैं यहां पे कोई perfect salary नहीं बता सकता, क्योंकि ये कोई सरकारी काम नहीं है। यह पे हर दिन salary बदलती है।

आखिर में आपके लिए यही कहना चाहूँगा कि salary के बारे में न सोचे बस अच्छे ओर impressive acting करे। जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाए।

ये तो सिर्फ एक जानकारी थी पर ये जरूरी नहीं कि आप TV actor ही बने। आप किसी भी platform से acting start कर सकते हो।

अगर आपका actor बनने का सपना strong है और acting अच्छी नहीं है तो पहले अपनी acting को improve कर ले वरना कही पर भी select नहीं हो पाओगे। और हाँ अगर आप ऐसे सोच रहे हो कि TV में role मिलना मुश्किल है तो ऐसा कुछ नहीं है, role मिलना आसान है। क्योंकि टीवी वालो को अच्छी acting करने वाले actor बहुत कम मिलते है।

Scroll to Top