पैंटी के प्रकार और उनके इस्तेमाल

हमने अपने पिछले article में ब्रा प्रकार के बारे में जानकारी दी थी, जैसे कि हर dress के लिए एक ही तरह के ब्रा पहनना सही नहीं होता वैसे ही अगर आप अलग अलग तरह के कपड़े पहनना पसंद करती हो तो आपको अपने कपड़ों के मुताबिक ही अपने पैंटी का चयन करना चहिये. भारत में हर महिला और लड़कियों के पास एक ही तरह कि पैंटी होती है जिसे वो अपने हर dress outfit के साथ पहनती है. पर क्या हर कपड़ों के लिए एक ही तरह कि पैंटी का चुनाव सही है? नहीं आपको अपने कपड़ों के साथ साथ अपने पैंटी पर भी ध्यान देना होगा.

उदाहरण के लिए – मान लीजिये कि आपने low waist jeans और short top पहना हुआ है, ऐसे में अगर आप daily use करने वाली classic पैंटी का इस्तेमाल करोगे तो आपके पैंटी स्ट्रिप नजर तो आएगा ही और साथ में ये आपके पुरे outlook को भी बिगाड़ देगा. इसलिए आपको ये जानना बेहद जरुरी है कि किस कपड़ों के साथ आपको किस तरह कि पैंटी पहननी चाहिए और पैंटी के प्रकार क्या है..

पैंटी का प्रकार और उनका इस्तमाल

1. बॉयज शॉर्ट्स – Boy Shorts

पैंटी के प्रकार और उनके इस्तेमालपैंटी के प्रकार और उनके इस्तेमाल

बॉयज शॉर्ट्स पैंटी पुरषों के briefs से प्रेरित होकर बनाया गया है. इस तरह कि पैंटी आपके lower part, front or back side को ज्यादा coverage देती है. आप इसे किसी भी dress के साथ पहन सकते हो, खास कर अगर आप tight jeans, leggings या फिर short स्कर्ट पहेनती हो तो बॉयज शॉर्ट्स आपके लिए सबसे सही रहेगा.

आपने एक बार जरुर गौर कि होगी कि जब आप tight jeans या leggings पहेनती हो तो आपकी पैंटी लाइन्स tight jeans कि वजह से नजर आने लगती है, ऐसे में आपको बॉयज शॉर्ट्स का चुनाव करना सही रहेगा.

पीरियड के दौरान बॉयज शॉर्ट्स पहना सही नहीं रहता क्यूंकि ये आपको uncomfortable feel कराती है. swimming के दौरान या किसी sports के दौरान आप बॉयज शॉर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हो.

ये भी जाने- Panties क्या है? What is Panties/Panty?

2. क्लासिक ब्रीफ – Classic Briefs

आप बाजार में जो पैंटी खरीदती है उसी को क्लासिक ब्रीफ कहते है, बाजार में इसी तरह कि पैंटी मिलती है जो भारत से सबसे ज्यादा इस्तेमाल कि जाती है. आप भी इसी तरह कि पैंटी का इस्तेमाल जरुर करते होंगे. इस तरह कि पैंटी को आप साड़ी, सलवार कमीज, के साथ पहन सकती हो. यानि कि ढीले कपड़ो के साथ क्लासिक ब्रीफ का इस्तेमाल करना सही रहता है.

short स्कर्ट, tight leggings के साथ क्लासिक ब्रीफ का इस्तेमाल करना उचित नहीं. जहा low स्कर्ट में आपके assets नजर आते है वही tight leggings में पैंटी स्ट्रिप भी दिखाई देती है.

क्लासिक ब्रीफ ही बाजार में सबसे ज्यादा बिकती है और यही वजह है कि आज सभी महिलाये, लड़कियां इसी पैंटी का सबसे ज्यादा इतेमाल करती है. ये पैंटी पीरियड के दिनों में सबसे बेहतर और support देने का भी काम करती है.

ये भी जाने- t-shirt bra क्या है? What is t-shirt bra?

3. फ्रेंच कट पैंटी – French Cut Panties

ये सबसे simple और stylish पैंटी में से एक है. stylish के साथ साथ ये बहुत comfortable होती है. पैंटी स्ट्रिप से होने वाली निसान से आप भली भाती परिचित होंगे. फ्रेंच कट पेंटी कि वजह से पैंटी स्ट्रिप के निसान नहीं होते, क्यूंकि फ्रेंच कट पैंटी में स्ट्रिप कि बजाये लेस का use होता है जो कि बहुत comfortable एहसास दिलाती है.

फ्रेंच कट पैंटी को भी आप क्लासिक ब्रीफ कि तरह इस्तेमाल कर सकती हो.

4. बिकनी पैंटी – Bikini panty

अगर आपको swimming करना है , beach पे जाना है तो bikini आपके लिए सबसे best है, आपको बहुत सी फिल्मों में देखा ही होगा कि लड़कियां, महिलाये बिकनी पहने समुद्र के तट पे मौज मस्ती करती है. महिलाओं के लिए bikini ही एक ऐसा under garment है जिसे वे swimming costume के हिसाब से इस्तेमाल करती है.

अगर आप दिखाने के लिए inner wear पहनना चाहती है तो bikini सबसे बेहतर चुनाव होगा, क्यूंकि ये कई style और fabric में मिलती है और इसे इसी लिए बनाया गया है कि आप इसे swimming costume कि तरह इस्तमाल कर सको.

ये भी जाने- जूते, चप्पल और high heel कैसे सेलेक्ट करे? Footwear Selection Tips, in HINDI

5. हिपिस्टर – Hipsters

जिन लड़कियों को छोटे-छोटे पैंटी पहने में असुविधा हिती है उनके लिए Hipsters सबसे बेहतर माना जाता है. जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि ये पैंटी hips को अच्छे से cover करती है और आपके hips, back और front को अच्छा support देती है.

6. थोंग – Thongs

इसे honeymoon innerwear कहना गलत नहीं होगा. इसे ज्यादातर लड़कियां अपने honeymoon के दौरान पहनना पसंद करती है, वैसे भी daily use करने वाली पैंटी को कौन अपने honeymoon में पहनना चाहेगा.

7. जी-स्ट्रिंग – G-String

Thongs पैंटी कि तरह ही जी-स्ट्रिंग पैंटी होती है बस ये थोड़ा छोटा होता है. जो लड़कियां और महिलाएं sunbath लेना पसंद करती है वो जी-स्ट्रिंग पैंटी का ही चयन करना पसंद करती है क्यूंकि इस तरह कि पैंटी में सिर्फ स्ट्रिंग ही होता है जो आगे और पीछे कि तरह एक खुलेपन का एहसास दिलाती है.

8. कंट्रोल ब्रिफ्स – Control Briefs

ये पैंटी आपके समूचे कमर और आपके पेट को support करती है, अगर आपका पेट निकला हुआ है तो आप इसका उस्तेमाल कर अपने पेट को कुछ हद तक कम दिखा सकते हो. ये पैंटी आप अपने उन कपड़ो के साथ नहीं पहन सकते जिसमे आपका पेट नजर आता है, जैसे – साड़ी, small टॉप.

रवि साव

मैं इस वेबसाइट का मालिक हूं मैंने ये वेबसाइट आपकी सहायता के लिए बनाया है पर गूगल को मेरी सहायता पसंद नहीं आ रही है इसलिए मेरे वेबसाइट कि traffic को पूरी तरह से चाट गया है. अब ऐसा है कि मैं इस वेबसाइट पर सहायता करने का काम नहीं करता क्यों कि मेरे जरिये लिखे गए आर्टिकल आप तक गूगल नहीं पंहुचा सकता. acchibaat.com मरने के लिए तैयार है, अब तो हंस दो गूगल.. :(

Share
Published by
रवि साव

Recent Posts

Period के दर्द को रोकने के लिये उपाय

Period me dard ko rokne ke upay.. मासिक धर्म महिलाओं के अण्डोत्सर्ग या ओवुलेशन का…

3 weeks ago

किसी को या किसी चीज को Hack कैसे करें?

यह प्रश्न हमसे कई बार पूछा जाता है, लेकिन दुर्भाग्य से, हम अवैध उद्देश्यों के…

3 weeks ago

कैसे किसी वेबसाइट को Block करें?

वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। अपनी आवश्यकताओं के आधार पर…

3 weeks ago

Top 5 Free Math Solving Software & Apps, पढ़ना आसान करे

एक समय ऐसा था जब बच्चे Math Problem को Solve करने में डरते थे क्योंकि…

3 weeks ago

कंप्यूटर और मोबाइल कैसे चालू करें?

नया कंप्यूटर प्राप्त करने या किसी अन्य कंप्यूटर पर जाने और कंप्यूटर को चालू करने…

3 weeks ago

Computer Program कैसे बनाये? How To Make Computer Program?

Program या application, game या online service जैसे software विकसित करने में रुचि रखने वाले…

3 weeks ago